ETV Bharat / state

जेल में बंद पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर एफआईआर, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

जन्माष्टमी पर सीएम रांची को देंगे सौगात, 665.69 करोड़ की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत, जेल में बंद पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर एफआईआर, 90 लाख की ठगी का आरोप, बूढ़ापहाड़ के थलिया और तिसीया इलाके में विस्फोट, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10.

top-ten-news-of-jharkhand
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 3:09 PM IST

  • जन्माष्टमी पर सीएम रांची को देंगे सौगात, 665.69 करोड़ की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

जन्माष्टमी 2022 पर सीएम हेमंत सोरेन रांची को 665.69 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. शुक्रवार को सीएम राजधानी के सिरोमटोली फ्लाईओवर, ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक की सड़क चौड़ीकरण योजना की शुरुआत करेंगे.

  • जेल में बंद पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर एफआईआर, 90 लाख की ठगी का आरोप

जेल में बंद झारखंड की पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. former Mines Secretary puja singhal husband के खिलाफ 90 लाखी की ठगी की रिपोर्ट लिखाई गई है. अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं.

  • बूढ़ापहाड़ के थलिया और तिसीया इलाके में विस्फोट, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

बूढ़ापहाड़ के थलिया और तिसीया इलाके में गुरुवार देर रात विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा. Budha pahad Thalia and Tisia blast माओवादियों ने किया या सुरक्षाबलों ने लैंड माइंस नष्ट की, अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. नक्सलियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है.

  • धनबाद में सीबीआई रेड, 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के जुटा रही सुराग

धनबाद में सीबीआई रेड से हड़कंप मचा है. केंद्रीय जांच एजेंसी झारखंड ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा और 34 वें राष्ट्रीय खेल के तत्कालीन पदाधिकारी के आवास से 34th national sports scam के सूत्र तलाशने में जुटी है. CBI raid के दौरान हुई गड़बड़ी के दस्तावेज जुटा रही है.

  • झारखंड का राजनीतिक पारा फिर चढ़ा, सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर बुलाई यूपीए की बैठक

ईसी में सीएम के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई पूरी होते ही झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को यूपीए के विधायकों की बैठक बुला ली है.

  • JANMASHTAMI 2022 लोहरदगा में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम, श्रीकृष्ण को झुलाया झूला

लोहरदगा में जन्माष्टमी शुक्रवार को मनाई जा रही है. JANMASHTAMI 2022 को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मारवाड़ी समाज की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों का मनमोहक अंदाज दिखा.

  • PLFI Naxalite arrested, गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर कई सामान बरामद

लोहरदगा में पीएलएफआई नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (Peoples Liberation Front of India) उग्रवादी संगठन का ये हार्डकोर उग्रवादी है. इसकी निशानदेही पर उग्रवादियों के कई सामान बरामद हुए हैं.

  • पत्थर व्यवसायी मुंगेरी यादव के खिलाफ सीसीए एक्ट, गृह विभाग ने दी मंजूरी

ईडी के गवाह पत्थर व्यवसायी मुंगेरी यादव पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से गृह विभाग को भेजे गए stone businessman Mungeri Yadav पर सीसीए लगाने के प्रस्ताव को विभाग ने मंजूरी दे दी है. अब झारखंड हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में बनी एक कमेटी से ही अनुमोदन बाकी है. वहीं बच्चू यादव पर भी प्रशासन का शिकंजा कस सकता है. बच्चू यादव के खिलाफ भी सीसीए लगाने की मांग के बाद शिकायत जांच के लिए एसपी के पास भेज दी गई है.

  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज CBI पहुंची है. मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इस जांच में कुछ नहीं मिलेगा.

  • रांची में सिलेंडर ब्लास्ट, दुकान में आग लगने से हुआ धमाका

रांची में सिलेंडर ब्लास्ट से दुकान क्षतिग्रस्त (shop damaged by cylinder blast) हो गयी है. इस हादसे में दुकानदार बालबाल बच गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित न्यू नेशनल किचन (New National Kitchen) नामक दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग (fire caught in shop) लगी थी, जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ.

  • जन्माष्टमी पर सीएम रांची को देंगे सौगात, 665.69 करोड़ की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

जन्माष्टमी 2022 पर सीएम हेमंत सोरेन रांची को 665.69 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. शुक्रवार को सीएम राजधानी के सिरोमटोली फ्लाईओवर, ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक की सड़क चौड़ीकरण योजना की शुरुआत करेंगे.

  • जेल में बंद पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर एफआईआर, 90 लाख की ठगी का आरोप

जेल में बंद झारखंड की पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. former Mines Secretary puja singhal husband के खिलाफ 90 लाखी की ठगी की रिपोर्ट लिखाई गई है. अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं.

  • बूढ़ापहाड़ के थलिया और तिसीया इलाके में विस्फोट, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

बूढ़ापहाड़ के थलिया और तिसीया इलाके में गुरुवार देर रात विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा. Budha pahad Thalia and Tisia blast माओवादियों ने किया या सुरक्षाबलों ने लैंड माइंस नष्ट की, अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. नक्सलियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है.

  • धनबाद में सीबीआई रेड, 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के जुटा रही सुराग

धनबाद में सीबीआई रेड से हड़कंप मचा है. केंद्रीय जांच एजेंसी झारखंड ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा और 34 वें राष्ट्रीय खेल के तत्कालीन पदाधिकारी के आवास से 34th national sports scam के सूत्र तलाशने में जुटी है. CBI raid के दौरान हुई गड़बड़ी के दस्तावेज जुटा रही है.

  • झारखंड का राजनीतिक पारा फिर चढ़ा, सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर बुलाई यूपीए की बैठक

ईसी में सीएम के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई पूरी होते ही झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को यूपीए के विधायकों की बैठक बुला ली है.

  • JANMASHTAMI 2022 लोहरदगा में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम, श्रीकृष्ण को झुलाया झूला

लोहरदगा में जन्माष्टमी शुक्रवार को मनाई जा रही है. JANMASHTAMI 2022 को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मारवाड़ी समाज की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों का मनमोहक अंदाज दिखा.

  • PLFI Naxalite arrested, गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर कई सामान बरामद

लोहरदगा में पीएलएफआई नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (Peoples Liberation Front of India) उग्रवादी संगठन का ये हार्डकोर उग्रवादी है. इसकी निशानदेही पर उग्रवादियों के कई सामान बरामद हुए हैं.

  • पत्थर व्यवसायी मुंगेरी यादव के खिलाफ सीसीए एक्ट, गृह विभाग ने दी मंजूरी

ईडी के गवाह पत्थर व्यवसायी मुंगेरी यादव पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से गृह विभाग को भेजे गए stone businessman Mungeri Yadav पर सीसीए लगाने के प्रस्ताव को विभाग ने मंजूरी दे दी है. अब झारखंड हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में बनी एक कमेटी से ही अनुमोदन बाकी है. वहीं बच्चू यादव पर भी प्रशासन का शिकंजा कस सकता है. बच्चू यादव के खिलाफ भी सीसीए लगाने की मांग के बाद शिकायत जांच के लिए एसपी के पास भेज दी गई है.

  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज CBI पहुंची है. मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इस जांच में कुछ नहीं मिलेगा.

  • रांची में सिलेंडर ब्लास्ट, दुकान में आग लगने से हुआ धमाका

रांची में सिलेंडर ब्लास्ट से दुकान क्षतिग्रस्त (shop damaged by cylinder blast) हो गयी है. इस हादसे में दुकानदार बालबाल बच गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित न्यू नेशनल किचन (New National Kitchen) नामक दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग (fire caught in shop) लगी थी, जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ.

Last Updated : Aug 19, 2022, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.