ETV Bharat / state

Top@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

मेनहर्ट घोटाला मामला: दो माह में आरोपियों का जवाब लेकर होगी कार्रवाई, सदन में बोले मंत्री आलमगीर आलम, पीएम नरेंद्र मोदी से पानी मांगने के लिए जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा, 13 जून को ग्रामीण करेंगे मोदी से मुलाकात, हेमंत के नाम आवंटित हुई पत्थर की खदान, भाजपा ने लगाया आरोप, बचाव में बोले मंत्री - ऐसे ही चलेगी रोटी-दाल, वेंटिलेटर पर पूर्व सांसद आर के राणा, हालत गंभीर ... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@5PM

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 7:03 PM IST

  • हेमंत के नाम आवंटित हुई पत्थर की खदान, भाजपा ने लगाया आरोप, बचाव में बोले मंत्री - ऐसे ही चलेगी रोटी-दाल

रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र (Jharkhand Assembly Budget Session) के 13वें दिन भाजपा विधायक मुख्यमंत्री पर कोयला, बालू और पत्थर खनन की लीज अपने नाम करने का आरोप लगाते हुए सदन के बाहर हाथों में तख्ती लेकर प्रोटेस्ट करते नजर आए. इसके साथ ही विपक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि यह मुद्दा सदन के अंदर भी गरमाया रहेगा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. विपक्ष के विरोध पर सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंंत्री को भी अपनी दाल रोटी की चिंता करने का अधिकार है. भाजपा को लगता है कि वो सही है तो उचित प्लेटफार्म पर बातों को रखना चाहिए. सदन में हंगामा करने का कोई मतलब नहीं है.

  • मेनहर्ट घोटाला मामला: दो माह में आरोपियों का जवाब लेकर होगी कार्रवाई, सदन में बोले मंत्री आलमगीर आलम

एक बार फिर मेनहर्ट घोटाला मामला सदन में उठा. विधायक सरयू राय ने सरकार से पूछा कि इस मामले में किस वजह से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई अभी भी लंबित है. इस पर सरकार की ओर से मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया कि दो महीने के अंदर आरोपियों का जवाब लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

  • पीएम नरेंद्र मोदी से पानी मांगने के लिए जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा, 13 जून को ग्रामीण करेंगे मोदी से मुलाकात

बागबेड़ा में जल संकट ने लोगों को आंदोलित कर दिया है. बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पूरी कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं. इसके लिए सोमवार को ग्रामीणों ने जमशेदपुर से दिल्ली के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है. 1423 किलोमीटर की यात्रा कर ये 13 जून को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और पानी की समस्या दूर कराने की मांग करेंगे.

  • 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग, झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने विधानसभा का किया घेराव

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने घेराव कर दिया.

  • वेंटिलेटर पर पूर्व सांसद आर के राणा, हालत गंभीर

चारा घोटाला में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आर के राणा की हालत गंभीर है. उन्हें रिम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनके लंग्स में बार-बार पानी भर जा रहा है. जिससे इंफेक्शन हो जा रहा है. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं.

  • सांसद ने कहा- नितिन गडकरी स्पाइडर मैन, बिछाया सड़कों का जाल

भाजपा सांसद तापिर गाओ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को स्पाइडर मैन करार दिया. उन्होंने कहा कि गडकरी के कार्यकाल में देशभर में सड़कों का जाल बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों में भी सड़कें बनाई गई हैं. अरुणाचल प्रदेश में महंगी कारों की रैली का जिक्र कर तापिर गाओ ने कहा कि पहले ऐसी बातों की कल्पना भी मुश्किल थी, लेकिन गडकरी के कार्यकाल में बनी सड़कों को देखकर उन्हें कहने में कोई संकोच नहीं है कि देशभर में सड़कों का जाल बिछा है, इसलिए यकीन होता है कि मोदी और गडकरी हैं तो सब मुमकिन है.

  • झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सीएम ने दिए कई सवालों के जवाब, कहा- भरे जाएंगे आरक्षित रिक्त पद

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बैकलॉग के आरक्षित रिक्त पदों को भरने, संवैधानिक संस्थाओं में रिक्त पदों को भरने और दुमका में झारखंड हाई कोर्ट की बेंच से संबंधित सवालों के जवाब दिए हैं.

  • उस्ताद बिस्मिल्ला खां की 106 वीं जयंती : अपने ही घर में उपेक्षित हैं शहनाई के जादूगर

डुमरांव की गलियों से लेकर देश के चारों दिशाओं में अपनी शहनाई की धुन से लोगों को भाव-विभोर कर देने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खां (Ustad Bismillah Khan) निधन के 16 साल बाद भी अपने ही जन्म भूमि पर उपेक्षित हैं. लेकिन शहनाई के इस जादूगर की 106 वीं जयंती जिला प्रशासन द्वारा उनके पैतृक शहर डुमरांव में इस बार धूम-धाम से मनाई जा रही है.

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया डिजिटल शिखर सम्मेलन, 1500 करोड़ के निवेश की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे डिजिटल शिखर सम्मेलन (Second India-Australia virtual summit ) के अवसर पर दोनों देशों के बीच नई पहल को लेकर रूपरेखा तैयार (lay the roadmap on new initiatives) करने और विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत करेंगे. डिजिटल शिखर बैठक में अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता होने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश पैकेज की घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • क्या सेंट्रल स्कूल में एमपी का कोटा खत्म करेगी केंद्र सरकार, संसद में दिया जवाब

देशभर में संचालित किए जा रहे केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों को निश्चित कोटा दिया गया है. सांसदों की अनुशंसा पर आम नागरिकों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को नामांकन मिलता है. कांग्रेस सांसद ने अभी मिल रहे कोटा को अपर्याप्त बताया और कहा कि इसे बढ़ाना चाहिए. बढ़ाना संभव नहीं होने पर कोटा को खत्म कर देना चाहिए. इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोक सभा में जवाब दिया. जानिए केंद्रीय विद्यालयों में एमपी कोटा को लेकर क्या है शिक्षा मंत्रालय का रूख

  • हेमंत के नाम आवंटित हुई पत्थर की खदान, भाजपा ने लगाया आरोप, बचाव में बोले मंत्री - ऐसे ही चलेगी रोटी-दाल

रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र (Jharkhand Assembly Budget Session) के 13वें दिन भाजपा विधायक मुख्यमंत्री पर कोयला, बालू और पत्थर खनन की लीज अपने नाम करने का आरोप लगाते हुए सदन के बाहर हाथों में तख्ती लेकर प्रोटेस्ट करते नजर आए. इसके साथ ही विपक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि यह मुद्दा सदन के अंदर भी गरमाया रहेगा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. विपक्ष के विरोध पर सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंंत्री को भी अपनी दाल रोटी की चिंता करने का अधिकार है. भाजपा को लगता है कि वो सही है तो उचित प्लेटफार्म पर बातों को रखना चाहिए. सदन में हंगामा करने का कोई मतलब नहीं है.

  • मेनहर्ट घोटाला मामला: दो माह में आरोपियों का जवाब लेकर होगी कार्रवाई, सदन में बोले मंत्री आलमगीर आलम

एक बार फिर मेनहर्ट घोटाला मामला सदन में उठा. विधायक सरयू राय ने सरकार से पूछा कि इस मामले में किस वजह से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई अभी भी लंबित है. इस पर सरकार की ओर से मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया कि दो महीने के अंदर आरोपियों का जवाब लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

  • पीएम नरेंद्र मोदी से पानी मांगने के लिए जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा, 13 जून को ग्रामीण करेंगे मोदी से मुलाकात

बागबेड़ा में जल संकट ने लोगों को आंदोलित कर दिया है. बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पूरी कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं. इसके लिए सोमवार को ग्रामीणों ने जमशेदपुर से दिल्ली के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है. 1423 किलोमीटर की यात्रा कर ये 13 जून को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और पानी की समस्या दूर कराने की मांग करेंगे.

  • 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग, झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने विधानसभा का किया घेराव

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने घेराव कर दिया.

  • वेंटिलेटर पर पूर्व सांसद आर के राणा, हालत गंभीर

चारा घोटाला में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आर के राणा की हालत गंभीर है. उन्हें रिम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनके लंग्स में बार-बार पानी भर जा रहा है. जिससे इंफेक्शन हो जा रहा है. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं.

  • सांसद ने कहा- नितिन गडकरी स्पाइडर मैन, बिछाया सड़कों का जाल

भाजपा सांसद तापिर गाओ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को स्पाइडर मैन करार दिया. उन्होंने कहा कि गडकरी के कार्यकाल में देशभर में सड़कों का जाल बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों में भी सड़कें बनाई गई हैं. अरुणाचल प्रदेश में महंगी कारों की रैली का जिक्र कर तापिर गाओ ने कहा कि पहले ऐसी बातों की कल्पना भी मुश्किल थी, लेकिन गडकरी के कार्यकाल में बनी सड़कों को देखकर उन्हें कहने में कोई संकोच नहीं है कि देशभर में सड़कों का जाल बिछा है, इसलिए यकीन होता है कि मोदी और गडकरी हैं तो सब मुमकिन है.

  • झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सीएम ने दिए कई सवालों के जवाब, कहा- भरे जाएंगे आरक्षित रिक्त पद

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बैकलॉग के आरक्षित रिक्त पदों को भरने, संवैधानिक संस्थाओं में रिक्त पदों को भरने और दुमका में झारखंड हाई कोर्ट की बेंच से संबंधित सवालों के जवाब दिए हैं.

  • उस्ताद बिस्मिल्ला खां की 106 वीं जयंती : अपने ही घर में उपेक्षित हैं शहनाई के जादूगर

डुमरांव की गलियों से लेकर देश के चारों दिशाओं में अपनी शहनाई की धुन से लोगों को भाव-विभोर कर देने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खां (Ustad Bismillah Khan) निधन के 16 साल बाद भी अपने ही जन्म भूमि पर उपेक्षित हैं. लेकिन शहनाई के इस जादूगर की 106 वीं जयंती जिला प्रशासन द्वारा उनके पैतृक शहर डुमरांव में इस बार धूम-धाम से मनाई जा रही है.

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया डिजिटल शिखर सम्मेलन, 1500 करोड़ के निवेश की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे डिजिटल शिखर सम्मेलन (Second India-Australia virtual summit ) के अवसर पर दोनों देशों के बीच नई पहल को लेकर रूपरेखा तैयार (lay the roadmap on new initiatives) करने और विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत करेंगे. डिजिटल शिखर बैठक में अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता होने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश पैकेज की घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • क्या सेंट्रल स्कूल में एमपी का कोटा खत्म करेगी केंद्र सरकार, संसद में दिया जवाब

देशभर में संचालित किए जा रहे केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों को निश्चित कोटा दिया गया है. सांसदों की अनुशंसा पर आम नागरिकों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को नामांकन मिलता है. कांग्रेस सांसद ने अभी मिल रहे कोटा को अपर्याप्त बताया और कहा कि इसे बढ़ाना चाहिए. बढ़ाना संभव नहीं होने पर कोटा को खत्म कर देना चाहिए. इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोक सभा में जवाब दिया. जानिए केंद्रीय विद्यालयों में एमपी कोटा को लेकर क्या है शिक्षा मंत्रालय का रूख

Last Updated : Mar 21, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.