ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप 10 झारखंड

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू, इस दौरान भूलकर ना करें ये काम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल चक्रवात 'जवाद' को लेकर अलर्ट, NDRF ने तैनात की टीम, Jharkhand Budget 2022: मनमौजी का बजट बना रही हेमंत सरकार- बाबूलाल, Road Accident in Dhanbad: बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटी, हादसे में करीब 35 लोग जख्मी, पेट्रोल पंप मालिकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी, कहा- 5 प्रतिशत कम करे वैट...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 1:01 PM IST

चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Cyclone Jawad) के शुक्रवार को ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने और ओडिशा के पुरी जिले में इसके पहुंचने से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी 64 टीम तैयार रखी है.

  • आज PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, प्रदेश को देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

देहरादून दौरे से पहले पीएम मोदी ने द्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा' देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा में कल एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा. देहरादून में दोपहर 1 बजे मुझे 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा. इनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं.

  • किसान मोर्चा की बैठक में तय होगा आंदोलन का भविष्य, बैठक से पहले टिकैत ने दिया बड़ा बयान

तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन (Farmer movement) के दौरान राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने नया नारा दिया है. 'एमएसपी अभी नहीं तो कभी नहीं यही'. किसान नेता राकेश टिकैत साफ कर चुके हैं कि जब तक केंद्र सरकार एमएसपी की गारंटी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक आंदोलन वापस नहीं होगा.

  • Jharkhand Budget 2022: मनमौजी का बजट बना रही हेमंत सरकार- बाबूलाल

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने Hamar Apan Budget App को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गांव में राज्य सरकार कनेक्टिविटी ही नहीं पहुंचा पाई है तो यह 'हमर अपन बजट नहीं होकर सरकार कर मनमौजी बजट होई' हो जाएगा.

  • झारखंड हाई कोर्ट में परिवहन सचिव तलबः जब नियम नहीं तो कैसे लिख लेते हैं 'सांसद-विधायक'

गाड़ी पर नेम प्लेट मामले पर Jharkhand High Court ने परिवहन सचिव से मांगा जवाब है. इसको लेकर अदालत ने पूछा कि नियम में सरकारी वाहन पर ही बोर्ड लगाने का प्रावधान है तो निजी वाहन में लगाने की छूट कैसे, ये बताएं.

  • Road Accident in Dhanbad: बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटी, हादसे में करीब 35 लोग जख्मी

धनबाद के जीटी रोड पर फिर रफ्तार का कहर दिखा. बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही एक बस पलट गयी. इस Sadak Hadsa में लगभग 35 लोग घायल हुए हैं.

  • पेट्रोल पंप मालिकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी, कहा- 5 प्रतिशत कम करे वैट

झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिख वैट घटाने की मांग की है. एसोसिएशन ने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो राज्य में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

  • CM के आगमन के बाद कोने गांव में दिखने लगा बदलाव, शहीद के वंशजों ने जताया सरकार का आभार

लातेहार के कोने गांव में पिछले दिनों CM Hemant Soren पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद कोने गांव में मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. इसको लेकर पदाधिकारी गांव में कैंप भी कर रहे हैं.

  • साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू, इस दौरान भूलकर ना करें ये काम

आज 4 दिसंबर को वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये ग्रहण महत्वपूर्ण है. देश दुनिया के साथ राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

  • कोरोना: पांच साल से कम उम्र के बच्चों को शिकार बना रहा Omicron, बढ़ रहे मामले

महामारी की तीसरी लहर (Third wave of Corona) में पांच साल से कम उम्र के अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती करवाए गए, 15 से 19 वर्ष की आयु के किशारों को भी अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ा है.

  • ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल चक्रवात 'जवाद' को लेकर अलर्ट, NDRF ने तैनात की टीम

चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Cyclone Jawad) के शुक्रवार को ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने और ओडिशा के पुरी जिले में इसके पहुंचने से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी 64 टीम तैयार रखी है.

  • आज PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, प्रदेश को देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

देहरादून दौरे से पहले पीएम मोदी ने द्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा' देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा में कल एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा. देहरादून में दोपहर 1 बजे मुझे 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा. इनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं.

  • किसान मोर्चा की बैठक में तय होगा आंदोलन का भविष्य, बैठक से पहले टिकैत ने दिया बड़ा बयान

तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन (Farmer movement) के दौरान राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने नया नारा दिया है. 'एमएसपी अभी नहीं तो कभी नहीं यही'. किसान नेता राकेश टिकैत साफ कर चुके हैं कि जब तक केंद्र सरकार एमएसपी की गारंटी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक आंदोलन वापस नहीं होगा.

  • Jharkhand Budget 2022: मनमौजी का बजट बना रही हेमंत सरकार- बाबूलाल

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने Hamar Apan Budget App को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गांव में राज्य सरकार कनेक्टिविटी ही नहीं पहुंचा पाई है तो यह 'हमर अपन बजट नहीं होकर सरकार कर मनमौजी बजट होई' हो जाएगा.

  • झारखंड हाई कोर्ट में परिवहन सचिव तलबः जब नियम नहीं तो कैसे लिख लेते हैं 'सांसद-विधायक'

गाड़ी पर नेम प्लेट मामले पर Jharkhand High Court ने परिवहन सचिव से मांगा जवाब है. इसको लेकर अदालत ने पूछा कि नियम में सरकारी वाहन पर ही बोर्ड लगाने का प्रावधान है तो निजी वाहन में लगाने की छूट कैसे, ये बताएं.

  • Road Accident in Dhanbad: बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटी, हादसे में करीब 35 लोग जख्मी

धनबाद के जीटी रोड पर फिर रफ्तार का कहर दिखा. बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही एक बस पलट गयी. इस Sadak Hadsa में लगभग 35 लोग घायल हुए हैं.

  • पेट्रोल पंप मालिकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी, कहा- 5 प्रतिशत कम करे वैट

झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिख वैट घटाने की मांग की है. एसोसिएशन ने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो राज्य में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

  • CM के आगमन के बाद कोने गांव में दिखने लगा बदलाव, शहीद के वंशजों ने जताया सरकार का आभार

लातेहार के कोने गांव में पिछले दिनों CM Hemant Soren पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद कोने गांव में मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. इसको लेकर पदाधिकारी गांव में कैंप भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.