ETV Bharat / state

Top@1 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव करेंगे कोशिश: नये नौसेना प्रमुख, सीएम योगी और भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज, 'S E X' वाली स्कूटी ने किया परेशान, छात्रा के लिए चलाना हुआ मुश्किल, सावधान! हजारीबाग में सीसीटीवी से स्ट्रॉबेरी की खेती की निगरानी, हर वक्त रखते हैं नजर...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 1:07 PM IST

  • समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव करेंगे कोशिश: नये नौसेना प्रमुख

एडमिरल आर हरि कुमार(Admiral R Hari Kumar) ने नौसेना के नये प्रमुख (new chief of navy) के रूप में आज कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने एडमिरल केबी सिंह की जगह ली.

  • सीएम योगी और भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने लिफाफे पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

  • 'S E X' वाली स्कूटी ने किया परेशान, छात्रा के लिए चलाना हुआ मुश्किल

दिल्ली की एक छात्रा को स्कूटी चलाना मुश्किल हो गया है, क्योंकि उसको स्कूटी की नंबर प्लेट से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.

  • सावधान! हजारीबाग में सीसीटीवी से स्ट्रॉबेरी की खेती की निगरानी, हर वक्त रखते हैं नजर

हजारीबाग में लोग परंपरागत फसलों के साथ-साथ स्ट्रॉबेरी की खेती भी करने लगे हैं. इससे किसानों को काफी मुनाफा भी हो रहा है. वहीं वो अपनी फसल की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित भी रहते हैं. इसलिए अब फसल पर नजर रखने के आधुनिकतम तकनीक का सहारा ले रहे हैं. हजारीबाग में सीसीटीवी से स्ट्रॉबेरी की खेती की निगरानी की जा रही है.

  • चांदी चोरी मामला: सिमडेगा एसपी के वायरल ऑडियो मामले में जांच तेज, पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी से मांगी रिपोर्ट

सिमडेगा एसपी का वायरल ऑडियो के बाद सिमडेगा पुलिस की फजीहत हो रही है. इस मामले की जांच कर रही सीआईसी से पुलिस मुख्यालय ने शीघ्र रिपोर्ट मांगी है.

  • Bull Riding Competition: दर्शकों की भीड़ में घुसा सांड, छह घायल

कर्नाटक के हावेरी जिले में सोमवार को हुई एक सांड दौड़ प्रतियोगिता (Bull Riding Competition) का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. प्रतियोगिता के दौरान एक सांड दर्शकों की भीड़ में घुस जाता है और वहां अफरा-तफरी मच जाती है. इसके बाद सांड दो व्यक्तियों पर टूट पड़ता है और उन पर सींग से हमला करता है. फिर एक व्यक्ति को सींग से उठाकर पटक देता है. साथ ही उसे पैरों से कुचलता है. दर्शकों के शोर मचाने के बाद सांड व्यक्ति को छोड़कर आगे बढ़ जाता है. यह घटना गुट्टाल थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता के दौरान छह व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. जिनका हावेरी सरकार अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  • Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में 6,990 नए मामले, 190 मौतें

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 6,990 नए मामले सामने, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,87,822 हो गई. वहीं, संक्रमण से और 190 लोगों ने दम तोड़ा है.

  • भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डॉर्सी ने इस्तीफा (Twitter CEO Jack Dorsey resigns) दे दिया है. अब उनकी जगह पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO (Parag Aggarwal Chief Executive Officer of Twitter) बनेंगे. उन्होंने आईआईटी बंबई से पढ़ाई की है.

  • सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण और अमृत का सपना हुआ पूरा

रांची में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 27 नवंबर को ईटीवी भारत पर रांची के दिव्यांग श्रवण शर्मा और अमृत बहादुर की लाचारी की खबर दिखायी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला खुद दिव्यांगों के घर पहुंच गया और उन्हें Universal Pension Scheme का लाभ दिया.

  • झारखंड कोरोना अपडेट: कंट्रोल में कोरोना, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 100 से कम

झारखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीच पहुंच गई है. 29 नवंबर को 23 हजार 199 सैंपल की कोरोना जांच हुई. इसमें करोना संक्रमण के 11 नए केस मिले. नये केस सिर्फ तीन जिलों में मिले हैं.

  • समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव करेंगे कोशिश: नये नौसेना प्रमुख

एडमिरल आर हरि कुमार(Admiral R Hari Kumar) ने नौसेना के नये प्रमुख (new chief of navy) के रूप में आज कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने एडमिरल केबी सिंह की जगह ली.

  • सीएम योगी और भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने लिफाफे पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

  • 'S E X' वाली स्कूटी ने किया परेशान, छात्रा के लिए चलाना हुआ मुश्किल

दिल्ली की एक छात्रा को स्कूटी चलाना मुश्किल हो गया है, क्योंकि उसको स्कूटी की नंबर प्लेट से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.

  • सावधान! हजारीबाग में सीसीटीवी से स्ट्रॉबेरी की खेती की निगरानी, हर वक्त रखते हैं नजर

हजारीबाग में लोग परंपरागत फसलों के साथ-साथ स्ट्रॉबेरी की खेती भी करने लगे हैं. इससे किसानों को काफी मुनाफा भी हो रहा है. वहीं वो अपनी फसल की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित भी रहते हैं. इसलिए अब फसल पर नजर रखने के आधुनिकतम तकनीक का सहारा ले रहे हैं. हजारीबाग में सीसीटीवी से स्ट्रॉबेरी की खेती की निगरानी की जा रही है.

  • चांदी चोरी मामला: सिमडेगा एसपी के वायरल ऑडियो मामले में जांच तेज, पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी से मांगी रिपोर्ट

सिमडेगा एसपी का वायरल ऑडियो के बाद सिमडेगा पुलिस की फजीहत हो रही है. इस मामले की जांच कर रही सीआईसी से पुलिस मुख्यालय ने शीघ्र रिपोर्ट मांगी है.

  • Bull Riding Competition: दर्शकों की भीड़ में घुसा सांड, छह घायल

कर्नाटक के हावेरी जिले में सोमवार को हुई एक सांड दौड़ प्रतियोगिता (Bull Riding Competition) का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. प्रतियोगिता के दौरान एक सांड दर्शकों की भीड़ में घुस जाता है और वहां अफरा-तफरी मच जाती है. इसके बाद सांड दो व्यक्तियों पर टूट पड़ता है और उन पर सींग से हमला करता है. फिर एक व्यक्ति को सींग से उठाकर पटक देता है. साथ ही उसे पैरों से कुचलता है. दर्शकों के शोर मचाने के बाद सांड व्यक्ति को छोड़कर आगे बढ़ जाता है. यह घटना गुट्टाल थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता के दौरान छह व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. जिनका हावेरी सरकार अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  • Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में 6,990 नए मामले, 190 मौतें

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 6,990 नए मामले सामने, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,87,822 हो गई. वहीं, संक्रमण से और 190 लोगों ने दम तोड़ा है.

  • भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डॉर्सी ने इस्तीफा (Twitter CEO Jack Dorsey resigns) दे दिया है. अब उनकी जगह पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO (Parag Aggarwal Chief Executive Officer of Twitter) बनेंगे. उन्होंने आईआईटी बंबई से पढ़ाई की है.

  • सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण और अमृत का सपना हुआ पूरा

रांची में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 27 नवंबर को ईटीवी भारत पर रांची के दिव्यांग श्रवण शर्मा और अमृत बहादुर की लाचारी की खबर दिखायी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला खुद दिव्यांगों के घर पहुंच गया और उन्हें Universal Pension Scheme का लाभ दिया.

  • झारखंड कोरोना अपडेट: कंट्रोल में कोरोना, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 100 से कम

झारखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीच पहुंच गई है. 29 नवंबर को 23 हजार 199 सैंपल की कोरोना जांच हुई. इसमें करोना संक्रमण के 11 नए केस मिले. नये केस सिर्फ तीन जिलों में मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.