हजारीबाग: जिले के सदर विधानसभा सीट में कांटे का मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में दिख रहा है. यह सीट काफी सुर्खियों में है. स्टार प्रचारकों का आने का दौर खूब चल रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना सिंह के पक्ष में मतदान के लिए अपील करने झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने गांधी मैदान में हुंकार भरते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही हेमंत सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों को बताया.
हजारीबाग के गांधी मैदान में महागठबंधन की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया है. काफी तादाद में लोग भाषण को सुनने के लिए पहुंचे थे. कल्पना सोरेन ने कहा कि यहां की जनता सजग और जिम्मेदार हैं. 5 साल सरकार ने सफलता के साथ पूरा किया है. जिसमें कोरोना काल भी शामिल है. 5 महीने तक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेवजह जेल में डाला गया. यही कारण है कि विकास की गति थोड़ी धीमी पड़ी है. लेकिन झारखंड के मंत्रियों ने इस दौरान खूब मेहनत किया है. जिसके बदौलत कई कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारी गई. जिसमें अबुआ आवास योजना, छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और सरकार के अंतिम कार्यकाल के दौरान मंईयां सम्मान योजना शामिल है. जिसमें महिलाओं को 2500 रुपए मासिक दिया जाएगा.
कल्पना सोरेन ने अपने भाषण के दौरान कोविड काल की चर्चा करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को घर लाने का काम इसी सरकार ने किया था. डबल इंजन की सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया. आवास योजना की राशि भाजपा शासित राज्यों को दे दी. 11 लाख लोगों का नाम राशन कार्ड से कटवा दिया गया. इससे समझा जा सकता है कि केंद्र की सरकार गरीबों के खिलाफ है. भाजपा की सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण को घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. राज्य सरकार ने आरक्षण को विधानसभा से पास किया तो ठंडा बस्ता में केंद्र सरकार ने डाल दिया है.
केंद्र की भाजपा सरकार पिछड़ा-आदिवासी विरोधी है. यही नहीं सरना कोड भी लागू नहीं होने दिया गया है. गृह मंत्री ने सरना कोड का जिक्र अपने भाषण के दौरान नहीं करते हैं. चुनाव के समय ही आदिवासी पिछड़ा और दलित की याद भाजपा के नेताओं को आता है. मणिपुर में आदिवासी बेटी के साथ गंदी हरकत की गई. छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज को हटाने के लिए उनके जमीन लूट लिया गया. यह सरकार धन कुबेर की सरकार है. इनके पास किसान को पैसा देने के लिए नहीं है, लेकिन उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है. 1 लाख 36 हजार करोड़ रूपया जो झारखंड की अमानत है उसे केंद्र सरकार अपने पास रखी हुई है. भाजपा समाज को बांटने की काम कर रही है.
दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री अपना काम, दफ्तर, विभाग छोड़कर झारखंड में रह रहे हैं. इन्हें अपने राज्य की चिंता नहीं है बल्कि झारखंड की चिंता है. ये बताएं कि आखिर झारखंड से इन्हें क्या लालच है. कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने विकास की लंबी लकीर खींची है. जन भावना और समग्र विकास के लिए राज्य में महागठबंधन की सरकार आना बेहद जरूरी है. कल्पना सोरेन ने हजारीबाग से डॉ. अंबेडकर साहब का भी जिक्र किया और कहा देश अंबेडकर साहब के संविधान से चलेगा. मनुस्मृति से राज्य नहीं चलेगा. अब लड़ने की जरूरत है सर झुकाने की नहीं.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने चुनावी भाषण के दौरान कल्पना सोरेन को झारखंड की शेरनी से संबोधित किया. कहा कि महागठबंधन ने जो वादा किया है वह पूरा किया जाएगा. मुन्ना सिंह ने विश्वास जताते हुए कहा कि हजारीबाग की जनता का आशीर्वाद मिला तो अंडरग्राउंड बिजली तार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुदृढ़ करना और सीएम एक्सीलेंस स्कूल को अपग्रेड करना है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. उन्होंने मंच से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी से हेमंत सोरेन को परेशान कराया गया. भारतीय जनता पार्टी जुमला करती है. रोजगार की बात करें तो पाकिस्तान की बात करते हैं. गृह मंत्री नींद की गोली खाते हैं इस कारण उन्हें यह पता नहीं की कौन और किधर से घुसपैठ कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में कल्पना सोरेन की सभा, कहा- विपक्षी पार्टी के लोग आपको बहलाएंगे लेकिन आप सावधान रहना
Jharkhand Election 2024: सरना कोड और 1932 खतियान को लेकर कल्पना सोरेन का केंद्र को खुला चैलेंज