ETV Bharat / state

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, Jharkhand assembly foundation day: राज्यपाल रमेश बैस ने विधायकों को दी सीख, सीएम ने गिनाए काम, भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस विधायक को कहा- ISI का एजेंट, इरफान अंसारी बोले- गैर जिम्मेदार पुत्र और चाटुकार, आखिर क्यों, सांगा में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री, अर्धनिर्मित आर्म्स बरामद...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

TOP NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 9:08 AM IST

  • धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

धनबाद में एक भीषण सड़क हादसा (Road accident in Dhanbad ) हुआ है. इस हादसे में कार में सवार 1 बच्चा, दो महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

  • Jharkhand assembly foundation day: राज्यपाल रमेश बैस ने विधायकों को दी सीख, सीएम ने गिनाए काम

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस (jharkhand assembly foundation day ) 22 नवंबर सोमवार को समारोह आयोजित किया गया. झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह ( assembly foundation day ceremony) में राज्यपाल रमेश बैस ने विधायकों को संबोधित किया और कई सीख दी. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार के काम गिनाए.

  • भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस विधायक को कहा- ISI का एजेंट, इरफान अंसारी बोले- गैर जिम्मेदार पुत्र और चाटुकार, आखिर क्यों

झारखंड के दो विधायकों इरफान अंसारी (Irfan Ansari) और भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) के बीच ट्वीटर पर चल रहा तकरार विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के प्रांगण तक पहुंच गया. दोनों विधायकों ने एक दूसरे पर तल्ख टिप्पणी की.

  • सांगा में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री, अर्धनिर्मित आर्म्स बरामद

रांची पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किए हैं साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

  • Jharkhand Assembly Foundation Day: कोरोना नियंत्रण में बेहतरीन कार्य के लिए तीन जिलों के डीसी सम्मानित

झारखंड के घरेलू सामान जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (e-commerce website amazon) और फ्लिपकार्ट के जरिये घर-घर पहुंच सकेंगे. इसके अलावा झारखंडी पलाश ब्रांड (Palash Brand) अब देश-दुनिया तक पहुंचेगा. रिलायंस स्टोर में भी जल्द ही यह दिख सकता है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

  • Jharkhandi Palash Brand: ग्लोबल हुए झारखंड के घरेलू उत्पाद, अमेजन और फ्लिपकार्ट से पहुंचेगे हर घर

झारखंड के घरेलू सामान जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (e-commerce website amazon) और फ्लिपकार्ट के जरिये घर-घर पहुंच सकेंगे. इसके अलावा झारखंडी पलाश ब्रांड (Palash Brand) अब देश-दुनिया तक पहुंचेगा. रिलायंस स्टोर में भी जल्द ही यह दिख सकता है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

  • झारखंड फुटबॉल संघ में विवाद! खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

झारखंड फुटबॉल संघ (Jharkhand Football Association) के अध्यक्ष और सचिव के बीच तालमेल की कमी का खामियाजा राज्य के खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा. AIFF ने झारखंड फुटबॉल संघ को एक पत्र जारी करते हुए संतोष ट्रॉफी और नेशनल विमेन चैंपियनशिप (National Womens Championship) में झारखंड की टीमों के खेलने पर रोक लगा दिया है. जिसके बाद से खिलाड़ियों में निराशा है.

  • VIDEO: धनबाद के महुदा थाना में पति-पत्नी और वो...

धनबाद के महुदा थाना में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिस वक्त 6 महीने पहले फरार दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ थाना पहुंची. महिला के पति और उनके परिजन भी थाना पहुंच गए और बच्चों को ले जाने पर अड़े रहे. लेकिन थाना प्रभारी ने महिला को अपने बच्चों के साथ मायके भेज दिया.

  • घर में अकेली रह रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, फोटो भी की वायरल

दुमका में सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape in Dumka) का मामला आया है. इस वारदात की शिकायत मिलती ही पुलिस वे कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

  • खलनायक हाथीः रामगढ़ में युवक को कुचलकर मारा, भय से लोगों का छिना चैन

रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के मझला चुम्बा में झुंड से बिछड़े हाथी ने एक युवक को अपने पैरों से कुचलकर मार डाला (elephant in Ramgarh crushed young man) जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

  • धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

धनबाद में एक भीषण सड़क हादसा (Road accident in Dhanbad ) हुआ है. इस हादसे में कार में सवार 1 बच्चा, दो महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

  • Jharkhand assembly foundation day: राज्यपाल रमेश बैस ने विधायकों को दी सीख, सीएम ने गिनाए काम

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस (jharkhand assembly foundation day ) 22 नवंबर सोमवार को समारोह आयोजित किया गया. झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह ( assembly foundation day ceremony) में राज्यपाल रमेश बैस ने विधायकों को संबोधित किया और कई सीख दी. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार के काम गिनाए.

  • भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस विधायक को कहा- ISI का एजेंट, इरफान अंसारी बोले- गैर जिम्मेदार पुत्र और चाटुकार, आखिर क्यों

झारखंड के दो विधायकों इरफान अंसारी (Irfan Ansari) और भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) के बीच ट्वीटर पर चल रहा तकरार विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के प्रांगण तक पहुंच गया. दोनों विधायकों ने एक दूसरे पर तल्ख टिप्पणी की.

  • सांगा में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री, अर्धनिर्मित आर्म्स बरामद

रांची पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किए हैं साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

  • Jharkhand Assembly Foundation Day: कोरोना नियंत्रण में बेहतरीन कार्य के लिए तीन जिलों के डीसी सम्मानित

झारखंड के घरेलू सामान जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (e-commerce website amazon) और फ्लिपकार्ट के जरिये घर-घर पहुंच सकेंगे. इसके अलावा झारखंडी पलाश ब्रांड (Palash Brand) अब देश-दुनिया तक पहुंचेगा. रिलायंस स्टोर में भी जल्द ही यह दिख सकता है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

  • Jharkhandi Palash Brand: ग्लोबल हुए झारखंड के घरेलू उत्पाद, अमेजन और फ्लिपकार्ट से पहुंचेगे हर घर

झारखंड के घरेलू सामान जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (e-commerce website amazon) और फ्लिपकार्ट के जरिये घर-घर पहुंच सकेंगे. इसके अलावा झारखंडी पलाश ब्रांड (Palash Brand) अब देश-दुनिया तक पहुंचेगा. रिलायंस स्टोर में भी जल्द ही यह दिख सकता है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

  • झारखंड फुटबॉल संघ में विवाद! खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

झारखंड फुटबॉल संघ (Jharkhand Football Association) के अध्यक्ष और सचिव के बीच तालमेल की कमी का खामियाजा राज्य के खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा. AIFF ने झारखंड फुटबॉल संघ को एक पत्र जारी करते हुए संतोष ट्रॉफी और नेशनल विमेन चैंपियनशिप (National Womens Championship) में झारखंड की टीमों के खेलने पर रोक लगा दिया है. जिसके बाद से खिलाड़ियों में निराशा है.

  • VIDEO: धनबाद के महुदा थाना में पति-पत्नी और वो...

धनबाद के महुदा थाना में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिस वक्त 6 महीने पहले फरार दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ थाना पहुंची. महिला के पति और उनके परिजन भी थाना पहुंच गए और बच्चों को ले जाने पर अड़े रहे. लेकिन थाना प्रभारी ने महिला को अपने बच्चों के साथ मायके भेज दिया.

  • घर में अकेली रह रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, फोटो भी की वायरल

दुमका में सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape in Dumka) का मामला आया है. इस वारदात की शिकायत मिलती ही पुलिस वे कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

  • खलनायक हाथीः रामगढ़ में युवक को कुचलकर मारा, भय से लोगों का छिना चैन

रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के मझला चुम्बा में झुंड से बिछड़े हाथी ने एक युवक को अपने पैरों से कुचलकर मार डाला (elephant in Ramgarh crushed young man) जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.