ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - naxalites arrested

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें......मरने के बाद अचानक जिन्दा हो गया शख्स! जानिए आगे क्या हुआ, ऑक्सीजन के बिना तड़प के मर गए लोग, पर सरकार क्यों कर रही है इनकार, PLFI का एरिया कमांडर अजय पूर्ति समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल, चीनी सेना ने उत्तराखंड में एलएसी पर बढ़ाई गतिविधि. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

ETV Bharat
टॉप टेन
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 8:59 PM IST

  • मरने के बाद अचानक जिन्दा हो गया शख्स! जानिए आगे क्या हुआ

धनबाद के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर घर चले गए. लेकिन उन्हें तब हैरानी हुई जब उन्होंने देखी की मरीज की सांस चल रही है.

  • ऑक्सीजन के बिना तड़प के मर गए लोग, पर सरकार क्यों कर रही है इनकार

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में बताया कि राज्यों ने केंद्र को उन मौतों का आंकड़ा नहीं भेजा है, जो ऑक्सीजन की कमी से हुई थी. यानी कागजों में ऑक्सीजन के अभाव में कोई मौत नहीं हुई है. सच यह है कि अप्रैल और मई में ऑक्सीजन के लिए मची त्राहि-त्राहि सबने सुनी है. यह छिपा नहीं है कि उन दो महीनों में कोरोना के मरीज कैसे तड़प रहे थे. फिर सरकार ने ऐसा जवाब क्यों दिया..

  • PLFI का एरिया कमांडर अजय पूर्ति समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल

चाईबासा में पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति (PLFI Area Commander Ajay Purti) भी शामिल है. अजय पूर्ति पर झारखंड सरकार ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है. अजय पूर्ति 50 कांडों में वांछित है. सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई सामान भी बरामद किए हैं.

  • पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में हाथी के बच्चे की मौत, पोस्टमार्टम के बाद किया गया दफन

पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) इलाके के कुटकु रेंज में एक तीन साल के हाथी के बच्चे की मौत (Baby Elephant Died) हो गई. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष ने बताया कि जख्म के कारण हाथी के बच्चे की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है.

  • चीनी सेना ने उत्तराखंड में एलएसी पर बढ़ाई गतिविधि

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उत्तराखंड में बाराहोती क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दी है.

  • झारखंड पहुंचा कोविशील्ड का 2 लाख से ज्यादा डोज, कोवैक्सीन का अब भी हो रहा है इंतजार

झारखंड में मंगलवार (20 जुलाई) को कोविशील्ड की 2 लाख 13 हजार से ज्यादा डोज आने के बाद टीकाकरण अभियान में थोड़ी तेजी आई है. काफी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे लोगों को जहां टीका दिया गया. वहीं कोवैक्सीन नहीं आने से कुछ लोग निराश भी दिखे. 22 जुलाई को कोवैक्सीन की नई खेप आने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • ...तो सितंबर तक कोरोना मुक्त हो जाएगा झारखंड !

झारखंड में पिछले दिनों कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं. मई में जहां एक्टिव केस की संख्या 61 हजार तक पहुंच गई थी. वहीं, अब सिर्फ 320 केस बचे हैं. कोरोना केस कम होने की यही रफ्तार रही तो सितंबर तक झारखंड कोरोना मुक्त हो सकता है.

  • पुलिस के शिकंजे में पगला टोरेंट, पलक झपकते चेन और मोबाइल कर देता था गायब

रांची का कुख्यात और शातिर स्नैचर पगला टोरेंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए पगला टोरेंट अपने स्नेचिंग के कारनामों के लिए कुख्यात है. गिरफ्तार पगला टोरेंट से पुलिस पूछताछ कर रही है.

  • बिहार में मिला दो नर कंकाल, गिरिडीह से लापता भाइयों को लेकर बना संशय

गिरिडीह से सटे बिहार के जमुई जिले के खैरा के जंगल मे दो नर कंकाल मिले हैं. कंकाल के पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है. कंकाल और बाइक के मिलने से गिरिडीह के तिसरी से लापता दो भाइयों को लेकर संशय बन गया है.

  • दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के बयान पर डॉक्टरों की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा

दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Randeep Guleria) ने कहा है कि भारत के बच्चों की इम्युनिटी मजबूत (Childrens Immunity Strong) है, अब स्कूल खुल दिया जाना चाहिए. उनके इस बयान पर नेताओं से लेकर अभिभावकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अब रांची के डॉक्टरों ने उनके बयान पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

  • मरने के बाद अचानक जिन्दा हो गया शख्स! जानिए आगे क्या हुआ

धनबाद के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर घर चले गए. लेकिन उन्हें तब हैरानी हुई जब उन्होंने देखी की मरीज की सांस चल रही है.

  • ऑक्सीजन के बिना तड़प के मर गए लोग, पर सरकार क्यों कर रही है इनकार

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में बताया कि राज्यों ने केंद्र को उन मौतों का आंकड़ा नहीं भेजा है, जो ऑक्सीजन की कमी से हुई थी. यानी कागजों में ऑक्सीजन के अभाव में कोई मौत नहीं हुई है. सच यह है कि अप्रैल और मई में ऑक्सीजन के लिए मची त्राहि-त्राहि सबने सुनी है. यह छिपा नहीं है कि उन दो महीनों में कोरोना के मरीज कैसे तड़प रहे थे. फिर सरकार ने ऐसा जवाब क्यों दिया..

  • PLFI का एरिया कमांडर अजय पूर्ति समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल

चाईबासा में पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति (PLFI Area Commander Ajay Purti) भी शामिल है. अजय पूर्ति पर झारखंड सरकार ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है. अजय पूर्ति 50 कांडों में वांछित है. सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई सामान भी बरामद किए हैं.

  • पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में हाथी के बच्चे की मौत, पोस्टमार्टम के बाद किया गया दफन

पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) इलाके के कुटकु रेंज में एक तीन साल के हाथी के बच्चे की मौत (Baby Elephant Died) हो गई. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष ने बताया कि जख्म के कारण हाथी के बच्चे की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है.

  • चीनी सेना ने उत्तराखंड में एलएसी पर बढ़ाई गतिविधि

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उत्तराखंड में बाराहोती क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दी है.

  • झारखंड पहुंचा कोविशील्ड का 2 लाख से ज्यादा डोज, कोवैक्सीन का अब भी हो रहा है इंतजार

झारखंड में मंगलवार (20 जुलाई) को कोविशील्ड की 2 लाख 13 हजार से ज्यादा डोज आने के बाद टीकाकरण अभियान में थोड़ी तेजी आई है. काफी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे लोगों को जहां टीका दिया गया. वहीं कोवैक्सीन नहीं आने से कुछ लोग निराश भी दिखे. 22 जुलाई को कोवैक्सीन की नई खेप आने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • ...तो सितंबर तक कोरोना मुक्त हो जाएगा झारखंड !

झारखंड में पिछले दिनों कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं. मई में जहां एक्टिव केस की संख्या 61 हजार तक पहुंच गई थी. वहीं, अब सिर्फ 320 केस बचे हैं. कोरोना केस कम होने की यही रफ्तार रही तो सितंबर तक झारखंड कोरोना मुक्त हो सकता है.

  • पुलिस के शिकंजे में पगला टोरेंट, पलक झपकते चेन और मोबाइल कर देता था गायब

रांची का कुख्यात और शातिर स्नैचर पगला टोरेंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए पगला टोरेंट अपने स्नेचिंग के कारनामों के लिए कुख्यात है. गिरफ्तार पगला टोरेंट से पुलिस पूछताछ कर रही है.

  • बिहार में मिला दो नर कंकाल, गिरिडीह से लापता भाइयों को लेकर बना संशय

गिरिडीह से सटे बिहार के जमुई जिले के खैरा के जंगल मे दो नर कंकाल मिले हैं. कंकाल के पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है. कंकाल और बाइक के मिलने से गिरिडीह के तिसरी से लापता दो भाइयों को लेकर संशय बन गया है.

  • दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के बयान पर डॉक्टरों की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा

दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Randeep Guleria) ने कहा है कि भारत के बच्चों की इम्युनिटी मजबूत (Childrens Immunity Strong) है, अब स्कूल खुल दिया जाना चाहिए. उनके इस बयान पर नेताओं से लेकर अभिभावकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अब रांची के डॉक्टरों ने उनके बयान पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.