ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - हाथी के बच्चे की मौत

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें......पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में हाथी के बच्चे की मौत, पोस्टमार्टम के बाद किया गया दफन, पुलिस के शिकंजे में पगला टोरेंट, पलक झपकते चेन और मोबाइल कर देता था गायब, बिहार में मिला दो नर कंकाल, गिरिडीह से लापता भाइयों को लेकर बना संशय, 20 सूत्री गठन पर कांग्रेस का दावा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में होगा गठन'. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

ETV Bharat
टॉप टेन
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:02 PM IST

  • पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में हाथी के बच्चे की मौत, पोस्टमार्टम के बाद किया गया दफन

टाइगर रिजर्व इलाके के कुटकु रेंज में एक तीन साल के हाथी के बच्चे की मौत हो गई. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष ने बताया कि जख्म के कारण हाथी के बच्चे की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है.

  • ...तो सितंबर तक कोरोना मुक्त हो जाएगा झारखंड !

झारखंड में पिछले दिनों कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं. मई में जहां एक्टिव केस की संख्या 61 हजार तक पहुंच गई थी. वहीं, अब सिर्फ 320 केस बचे हैं. कोरोना केस कम होने की यही रफ्तार रही तो सितंबर तक झारखंड कोरोना मुक्त हो सकता है.

  • पुलिस के शिकंजे में पगला टोरेंट, पलक झपकते चेन और मोबाइल कर देता था गायब

रांची का कुख्यात और शातिर स्नैचर पगला टोरेंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए पगला टोरेंट अपने स्नेचिंग के कारनामों के लिए कुख्यात है. गिरफ्तार पगला टोरेंट से पुलिस पूछताछ कर रही है.

  • बिहार में मिला दो नर कंकाल, गिरिडीह से लापता भाइयों को लेकर बना संशय

गिरिडीह से सटे बिहार के जमुई जिले के खैरा के जंगल मे दो नर कंकाल मिले हैं. कंकाल के पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है. कंकाल और बाइक के मिलने से गिरिडीह के तिसरी से लापता दो भाइयों को लेकर संशय बन गया है.

  • दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के बयान पर डॉक्टरों की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा

दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Randeep Guleria) ने कहा है कि भारत के बच्चों की इम्युनिटी मजबूत (Childrens Immunity Strong) है, अब स्कूल खुल दिया जाना चाहिए. उनके इस बयान पर नेताओं से लेकर अभिभावकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अब रांची के डॉक्टरों ने उनके बयान पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

  • Wrong साइड से आ रही महिला की करतूत, पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

रांची में एक दंपती ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया है. बताया जा रहा है कि हेलमेट नहीं पहनने को लेकर ट्रैफिक पुलिस से विवाद हो गया. इसी बीच महिला ने ट्रैफिक पुलिस को थप्पड़ जड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

  • 20 सूत्री गठन पर कांग्रेस का दावा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में होगा गठन'

झारखंड में निगरानी समिति और 20 सूत्री के गठन को लेकर कई दिनों से सत्तारूढ़ दलों के बीच दावों और प्रतिदावों का खेल चल रहा है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी में इसको लेकर अब तक आम सहमति नहीं बनी है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने अगस्त के पहले हफ्ते में इसके गठन का दावा किया है. उनके इस दावे पर कई सियासी सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

  • पलामू रिमांड होम से फिल्मी अंदाज में तीन नाबालिग फरार, हत्या और दुष्कर्म मामलों के हैं आरोपी

पलामू रिमांड होम (Palamu Remand Home) से एकबार फिर 3 नाबालिग फरार (Minor Absconding) हो गए हैं. तीनों नाबालिग कई जघन्य मामलों में आरोपी हैं. पिछले एक साल में 10 नाबालिग रिमांड होम से फरार हो चुके हैं. नाबालिगों ने पहले खिड़की के रड को तोड़ा. उसके बाद नाली को तोड़कर रेंगते हुए भाग गया.

  • झारखंड में अगले 5 दिनों तक जमकर होगी बारिश, वज्रपात को लेकर 13 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

झारखंड में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों (Weekly Weather Forecast) तक मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के आसार है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने 13 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow alert in Jharkhand) जारी किया है.

  • ईद मुबारक: राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी बकरीद की शुभकामनाएं

देशभर में ईद-अल-अजहा या बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना के बीच कुर्बानी के इस त्योहार को लोग सादगी से मना रहे हैं. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने लोगों को मुबारकबाद दी है.

  • पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में हाथी के बच्चे की मौत, पोस्टमार्टम के बाद किया गया दफन

टाइगर रिजर्व इलाके के कुटकु रेंज में एक तीन साल के हाथी के बच्चे की मौत हो गई. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष ने बताया कि जख्म के कारण हाथी के बच्चे की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है.

  • ...तो सितंबर तक कोरोना मुक्त हो जाएगा झारखंड !

झारखंड में पिछले दिनों कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं. मई में जहां एक्टिव केस की संख्या 61 हजार तक पहुंच गई थी. वहीं, अब सिर्फ 320 केस बचे हैं. कोरोना केस कम होने की यही रफ्तार रही तो सितंबर तक झारखंड कोरोना मुक्त हो सकता है.

  • पुलिस के शिकंजे में पगला टोरेंट, पलक झपकते चेन और मोबाइल कर देता था गायब

रांची का कुख्यात और शातिर स्नैचर पगला टोरेंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए पगला टोरेंट अपने स्नेचिंग के कारनामों के लिए कुख्यात है. गिरफ्तार पगला टोरेंट से पुलिस पूछताछ कर रही है.

  • बिहार में मिला दो नर कंकाल, गिरिडीह से लापता भाइयों को लेकर बना संशय

गिरिडीह से सटे बिहार के जमुई जिले के खैरा के जंगल मे दो नर कंकाल मिले हैं. कंकाल के पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है. कंकाल और बाइक के मिलने से गिरिडीह के तिसरी से लापता दो भाइयों को लेकर संशय बन गया है.

  • दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के बयान पर डॉक्टरों की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा

दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Randeep Guleria) ने कहा है कि भारत के बच्चों की इम्युनिटी मजबूत (Childrens Immunity Strong) है, अब स्कूल खुल दिया जाना चाहिए. उनके इस बयान पर नेताओं से लेकर अभिभावकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अब रांची के डॉक्टरों ने उनके बयान पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

  • Wrong साइड से आ रही महिला की करतूत, पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

रांची में एक दंपती ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया है. बताया जा रहा है कि हेलमेट नहीं पहनने को लेकर ट्रैफिक पुलिस से विवाद हो गया. इसी बीच महिला ने ट्रैफिक पुलिस को थप्पड़ जड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

  • 20 सूत्री गठन पर कांग्रेस का दावा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में होगा गठन'

झारखंड में निगरानी समिति और 20 सूत्री के गठन को लेकर कई दिनों से सत्तारूढ़ दलों के बीच दावों और प्रतिदावों का खेल चल रहा है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी में इसको लेकर अब तक आम सहमति नहीं बनी है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने अगस्त के पहले हफ्ते में इसके गठन का दावा किया है. उनके इस दावे पर कई सियासी सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

  • पलामू रिमांड होम से फिल्मी अंदाज में तीन नाबालिग फरार, हत्या और दुष्कर्म मामलों के हैं आरोपी

पलामू रिमांड होम (Palamu Remand Home) से एकबार फिर 3 नाबालिग फरार (Minor Absconding) हो गए हैं. तीनों नाबालिग कई जघन्य मामलों में आरोपी हैं. पिछले एक साल में 10 नाबालिग रिमांड होम से फरार हो चुके हैं. नाबालिगों ने पहले खिड़की के रड को तोड़ा. उसके बाद नाली को तोड़कर रेंगते हुए भाग गया.

  • झारखंड में अगले 5 दिनों तक जमकर होगी बारिश, वज्रपात को लेकर 13 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

झारखंड में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों (Weekly Weather Forecast) तक मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के आसार है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने 13 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow alert in Jharkhand) जारी किया है.

  • ईद मुबारक: राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी बकरीद की शुभकामनाएं

देशभर में ईद-अल-अजहा या बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना के बीच कुर्बानी के इस त्योहार को लोग सादगी से मना रहे हैं. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने लोगों को मुबारकबाद दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.