ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...बड़ी लपरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविडशील्ड का लगाया गया टीका, हिरासत में स्टेन स्वामी की मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता : राउत, विश्व जनसंख्या दिवस: राजधानी में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा की शुरुआत. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM...

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 6:57 PM IST

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • बड़ी लपरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविडशील्ड का लगाया गया टीका

रांची के एडवांस डायग्नॉस्टिक सेंटर(Advance Diagnostic Center) में बड़ी लापरवाही हुई है. महिला शीला देवी को वैक्सीन का दूसरा डोज गलत दे दिया गया, जिसके बाद सेंटर पर हंगामा हो गया.

  • हिरासत में स्टेन स्वामी की मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता : राउत

सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. पढ़ें पूरी खबर...

  • विश्व जनसंख्या दिवस: राजधानी में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा की शुरुआत

रांची में विश्व जनसंख्या दिवस(world population day) के मौके पर आज से परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा की शुरुआत की गई है. डीसी छवि रंजन ने इसकी शुरुआत की है. उन्होंने कहा है कि इस ओर सभी को मिलकर काम करना है.

  • उत्तर प्रदेश : अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता

यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ में काकोरी रिंग रोड पर एक मकान में छापा मारा. यहां से दो संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता थे. आईबी, एटीएस और खुफिया टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि दो आतंकियों को गिरफ्तार करने के अलावा हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.

  • कल्पना और सुनीता के बाद सिरिशा, अंतरिक्ष के लिए आज भरेंगी उड़ान

कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद सिरिशा बांदला अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी. वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से आती हैं. वह अंतरिक्ष यात्री संख्या 004 होंगी और उड़ान के दौरान उनकी भूमिका 'रिसर्चर एक्सपीरियंस' की होगी.

  • झारखंड में लॉकडाउन का पालन करते दिखे लोग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

झारखंड में लोग वीकेंड लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. कोई भी सड़क पर नहीं निकल रहा है. सब लोग घरों में रहकर प्रोटोकॉल फॉलो(protocol follow) कर रहे हैं.

  • जानिए कहां वैक्सीनेशन सेंटर पर हुई तोड़फोड़, लूट ली वाइल

भिंड के तीन वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ के बेकाबू होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो सेंटर पर तोड़फोड़ की गई, जबकि एक सेंटर पर वैक्सीन की वाइल लूटी गई. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी घटना से इनकार किया है.

  • 20 साल बाद ठहरा था गर्भ, इलाज में एक लापरवाही से गई जुड़वा बच्चों की जान

20 साल बाद एक घर में चिराग जलने का आसार था. एक असरे बाद एक मां की गोद भरी थी. लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही ने सारे सपनों को छिन्न-भिन्न कर दिया. जलने से पहले ही वो दीपक बुझ गया. साहिबगंज सदर अस्पताल में असमय प्रसव होने से एक महिला के जुड़वा बच्चा मृत अवस्था में जन्म लिया जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.

  • विश्व जनसंख्या दिवस: राजधानी में फैमिली प्लानिंग अभियान खस्ताहाल, रांची में हुआ सिर्फ 2 फीसदी बंध्याकरण

राजधानी में भी महिला बंध्याकरण(sterilization) और नसबंदी(Vasectomy) की स्थिति ठीक नहीं है. अभी तक रांची के 14 प्रखंडों में से 12 प्रखंडों के CHC में एक भी नसबंदी नहीं हुई है. वहीं, 10 CHC में एक भी महिला बंध्याकरण नहीं हुई है.

  • उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री ने जनसंख्या नीति का किया ऐलान

विश्व जनसंख्या दिवस-2021 (World Population Day-2021) के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021-2030 (Uttar Pradesh Population policy 2021-2030) का ऐलान कर दिया है. इस नीति के माध्यम से प्रदेश की जनसंख्या को स्टेबल करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए यूपी सरकार (UP government) ने 19 जुलाई तक जनता से सुझाव मांगे हैं.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • बड़ी लपरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविडशील्ड का लगाया गया टीका

रांची के एडवांस डायग्नॉस्टिक सेंटर(Advance Diagnostic Center) में बड़ी लापरवाही हुई है. महिला शीला देवी को वैक्सीन का दूसरा डोज गलत दे दिया गया, जिसके बाद सेंटर पर हंगामा हो गया.

  • हिरासत में स्टेन स्वामी की मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता : राउत

सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. पढ़ें पूरी खबर...

  • विश्व जनसंख्या दिवस: राजधानी में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा की शुरुआत

रांची में विश्व जनसंख्या दिवस(world population day) के मौके पर आज से परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा की शुरुआत की गई है. डीसी छवि रंजन ने इसकी शुरुआत की है. उन्होंने कहा है कि इस ओर सभी को मिलकर काम करना है.

  • उत्तर प्रदेश : अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता

यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ में काकोरी रिंग रोड पर एक मकान में छापा मारा. यहां से दो संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता थे. आईबी, एटीएस और खुफिया टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि दो आतंकियों को गिरफ्तार करने के अलावा हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.

  • कल्पना और सुनीता के बाद सिरिशा, अंतरिक्ष के लिए आज भरेंगी उड़ान

कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद सिरिशा बांदला अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी. वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से आती हैं. वह अंतरिक्ष यात्री संख्या 004 होंगी और उड़ान के दौरान उनकी भूमिका 'रिसर्चर एक्सपीरियंस' की होगी.

  • झारखंड में लॉकडाउन का पालन करते दिखे लोग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

झारखंड में लोग वीकेंड लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. कोई भी सड़क पर नहीं निकल रहा है. सब लोग घरों में रहकर प्रोटोकॉल फॉलो(protocol follow) कर रहे हैं.

  • जानिए कहां वैक्सीनेशन सेंटर पर हुई तोड़फोड़, लूट ली वाइल

भिंड के तीन वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ के बेकाबू होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो सेंटर पर तोड़फोड़ की गई, जबकि एक सेंटर पर वैक्सीन की वाइल लूटी गई. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी घटना से इनकार किया है.

  • 20 साल बाद ठहरा था गर्भ, इलाज में एक लापरवाही से गई जुड़वा बच्चों की जान

20 साल बाद एक घर में चिराग जलने का आसार था. एक असरे बाद एक मां की गोद भरी थी. लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही ने सारे सपनों को छिन्न-भिन्न कर दिया. जलने से पहले ही वो दीपक बुझ गया. साहिबगंज सदर अस्पताल में असमय प्रसव होने से एक महिला के जुड़वा बच्चा मृत अवस्था में जन्म लिया जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.

  • विश्व जनसंख्या दिवस: राजधानी में फैमिली प्लानिंग अभियान खस्ताहाल, रांची में हुआ सिर्फ 2 फीसदी बंध्याकरण

राजधानी में भी महिला बंध्याकरण(sterilization) और नसबंदी(Vasectomy) की स्थिति ठीक नहीं है. अभी तक रांची के 14 प्रखंडों में से 12 प्रखंडों के CHC में एक भी नसबंदी नहीं हुई है. वहीं, 10 CHC में एक भी महिला बंध्याकरण नहीं हुई है.

  • उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री ने जनसंख्या नीति का किया ऐलान

विश्व जनसंख्या दिवस-2021 (World Population Day-2021) के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021-2030 (Uttar Pradesh Population policy 2021-2030) का ऐलान कर दिया है. इस नीति के माध्यम से प्रदेश की जनसंख्या को स्टेबल करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए यूपी सरकार (UP government) ने 19 जुलाई तक जनता से सुझाव मांगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.