ETV Bharat / state

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड टॉप 10 न्यूज

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें .. झारखंड का स्थापनाः सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, उपराष्ट्रपति ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी, भगवान बिरसा मुंडा को पीएम ने किया याद, दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन, बिहार में एनडीए की बैठक, दिल्ली में कोरोना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, बिहार के रोहतास में नाबालिग की हत्या. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें.

Top ten news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 1:00 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

झारखंड स्थापना दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा को सीएम और राज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी. कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

बिहार से अलग होने के बाद तत्कालीन सूबे की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2001-02 के लिए 7,174.12 करोड़ रुपये के बजट का खाका तैयार किया. तब झारखंड में प्रति व्यक्ति आय 10 हजार 451 रुपये हुआ करती थी. सरकार की ओर से आर्थिक, सामाजिक और कई क्षेत्रों में लगातार विकास किया गया. नतीजतन प्रति व्यक्ति आय में भी लगातार इजाफा होता गया. और सूबे में विकास का ग्राफ ऊपर और गरीबी का सूचकांक नीचे होता गया. पढ़ें झारखंड गठन के 20 साल पूरे होने पर विशेष रिपोर्ट

आज झारखंड राज्य का स्थापना दिवस है, साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है. झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम ने बधाई दी. इसके अलावा कई आला नेताओं ने भी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी और झारखंड स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई भी दी.

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर डोरंडा स्थित जैप वैन ग्राउंड में पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईजी-डीआईजी सहित कई पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया.

दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए संकट की समीक्षा के लिए अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इसमें उपराज्यपाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सीएम केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 922 हो गयी है और संक्रमण के 154 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,935 हो गयी है.

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. आज पटना में बीजेपी और एनडीए विधायक दल की बैठक में आज मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.

दीपावली में आतिशबाजी को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस दिया था. प्रदूषण को देखते हुए पटाखे फोड़ने के लिए 2 घंटे दिए गए थे, बावजूद इसके नियम-कानून को धता बताकर राजधानी रांची में पॉश इलाके में दीपावली की देर रात कई घंटे तक आतिशबाजी होती रही.

रोहतास से दीपावली के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने हत्या कर डाली और शव को बक्से में छिपा दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले तो आरोपी को पकड़ लिया फिर जम कर धुनाई कर डाली.

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का आज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. सौमित्र कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

झारखंड स्थापना दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा को सीएम और राज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी. कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

बिहार से अलग होने के बाद तत्कालीन सूबे की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2001-02 के लिए 7,174.12 करोड़ रुपये के बजट का खाका तैयार किया. तब झारखंड में प्रति व्यक्ति आय 10 हजार 451 रुपये हुआ करती थी. सरकार की ओर से आर्थिक, सामाजिक और कई क्षेत्रों में लगातार विकास किया गया. नतीजतन प्रति व्यक्ति आय में भी लगातार इजाफा होता गया. और सूबे में विकास का ग्राफ ऊपर और गरीबी का सूचकांक नीचे होता गया. पढ़ें झारखंड गठन के 20 साल पूरे होने पर विशेष रिपोर्ट

आज झारखंड राज्य का स्थापना दिवस है, साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है. झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम ने बधाई दी. इसके अलावा कई आला नेताओं ने भी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी और झारखंड स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई भी दी.

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर डोरंडा स्थित जैप वैन ग्राउंड में पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईजी-डीआईजी सहित कई पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया.

दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए संकट की समीक्षा के लिए अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इसमें उपराज्यपाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सीएम केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 922 हो गयी है और संक्रमण के 154 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,935 हो गयी है.

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. आज पटना में बीजेपी और एनडीए विधायक दल की बैठक में आज मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.

दीपावली में आतिशबाजी को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस दिया था. प्रदूषण को देखते हुए पटाखे फोड़ने के लिए 2 घंटे दिए गए थे, बावजूद इसके नियम-कानून को धता बताकर राजधानी रांची में पॉश इलाके में दीपावली की देर रात कई घंटे तक आतिशबाजी होती रही.

रोहतास से दीपावली के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने हत्या कर डाली और शव को बक्से में छिपा दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले तो आरोपी को पकड़ लिया फिर जम कर धुनाई कर डाली.

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का आज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. सौमित्र कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.