ETV Bharat / state

Top 10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

24 घंटे में संक्रमण के 74,442 नए मामले, 903 लोगों की मौत. बिहार महासमर 2020 : भाजपा-जदयू आज उम्मीदवारों के नामों की करेगी घोषणा. बिहार महासमर 2020 : कांग्रेस आज जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की सूची. झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 87,210 संक्रमित, 743 लोगों की मौत. हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top11@9AM

Top 10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 11 बड़ी खबरें
top ten news of jharkhand
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 11:18 AM IST

  • 24 घंटे में संक्रमण के 74,442 नए मामले, 903 लोगों की मौत

नई दिल्लीः भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए हैं और 903 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816 हो गई है, जिनमें 9,34,427 सक्रिय मामले, 55,86,704 / ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 1,02,685 मौतें शामिल हैं.

  • बिहार महासमर 2020 : भाजपा-जदयू आज उम्मीदवारों के नामों की करेगी घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. सभी राजनीतिक दलों को एक-दो दिन में अपने सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को तय करना ही होगा.

  • बिहार महासमर 2020 : कांग्रेस आज जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की सूची

बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज पहले चरण के उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में कांग्रेस 23 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है.

  • झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 87,210 संक्रमित, 743 लोगों की मौत

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,829 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 65 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि, रविवार को सामने नए मामलों की संख्या बीते दिन यानी शनिवार को सामने आए 79,476 नए मामलों से 3,647 कम है. नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटों में सामने आए 75,829 नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 65,49,373 और इसी अवधि में और 940 मौतों के साथ मृत्यु संख्या 1,01,782 हो गई.

  • हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके एक दिन बाद ही पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा.

  • कोरोना का बहाना बनाकर इलाज करने से बच रहा अस्पताल, लापरवाही की वजह से मरीजों की जा रही जान

राजधानी रांची के अस्पतालों से लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, रिम्स में तो कुछ ज्यादा ही मामले सामने आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि लापरवाही इस कदर है कि मरीज जान गवां रहे हैं. वहीं, प्रबंधन मेन पावर की कमी बोलकर पल्ला झार रहा है.

  • बिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव सहित पार्टी के छह नेताओं पर पूर्णिया में मामला दर्ज किया गया है. सभी नेताओं पर हत्या की साजिश का आरोप है.

  • रांचीः अंग्रेजों से लोहा लेने वाली सेनानी की जमीन पर पुलिसवालों और माफिया का कब्जा, बेटे को पड़ रहा भटकना

आजाद हिंद फौज की रानी लक्ष्मीबाई विंग में रहकर अंग्रेजों से लोहा लेने वाली गीता रानी घोष की देवघर की जमीन पर पुलिसवालों और माफिया ने कब्जा कर लिया है. रविवार को मीडिया से रूबरू हुए उनके 80 वर्षीय बेटे असीम मोहन घोष ने लोगों से उनकी जमीन बचाने में मदद की अपील की.

  • दुमका के तत्कालीन जज मामले में केस टेकओवर करने के लिए ACB ने एसपी को लिखा पत्र, पेड़ कटवाने का मामला

दुमका के तत्कालीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ दर्ज केस को टेकओवर करने के लिए एसीबी ने दुमका एसपी को पत्र लिखा है.दुमका के इस चर्चित मामले की जांच एसबी से करवाने की अनुमति सीएम हेमंत सोरेन पहले ही दे चुके थे.

  • झारखंड में हर दिन औसतन पांच दुष्कर्म, 213 दिनों में 1033 वारदात

देश भर में दुष्कर्म के मामलों में झारखंड का आठवां स्थान है. साल 2020 में झारखंड में हर दिन औसतन पांच दुष्कर्म की वारदात हुई है. एनसीआरबी और सीआईडी के आंकड़ों की माने तो साल 2019 की तुलना में 2020 में दुष्कर्म की औसत वारदातों में बढ़ोतरी हुई है.

  • 24 घंटे में संक्रमण के 74,442 नए मामले, 903 लोगों की मौत

नई दिल्लीः भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए हैं और 903 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816 हो गई है, जिनमें 9,34,427 सक्रिय मामले, 55,86,704 / ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 1,02,685 मौतें शामिल हैं.

  • बिहार महासमर 2020 : भाजपा-जदयू आज उम्मीदवारों के नामों की करेगी घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. सभी राजनीतिक दलों को एक-दो दिन में अपने सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को तय करना ही होगा.

  • बिहार महासमर 2020 : कांग्रेस आज जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की सूची

बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज पहले चरण के उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में कांग्रेस 23 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है.

  • झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 87,210 संक्रमित, 743 लोगों की मौत

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,829 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 65 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि, रविवार को सामने नए मामलों की संख्या बीते दिन यानी शनिवार को सामने आए 79,476 नए मामलों से 3,647 कम है. नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटों में सामने आए 75,829 नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 65,49,373 और इसी अवधि में और 940 मौतों के साथ मृत्यु संख्या 1,01,782 हो गई.

  • हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके एक दिन बाद ही पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा.

  • कोरोना का बहाना बनाकर इलाज करने से बच रहा अस्पताल, लापरवाही की वजह से मरीजों की जा रही जान

राजधानी रांची के अस्पतालों से लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, रिम्स में तो कुछ ज्यादा ही मामले सामने आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि लापरवाही इस कदर है कि मरीज जान गवां रहे हैं. वहीं, प्रबंधन मेन पावर की कमी बोलकर पल्ला झार रहा है.

  • बिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव सहित पार्टी के छह नेताओं पर पूर्णिया में मामला दर्ज किया गया है. सभी नेताओं पर हत्या की साजिश का आरोप है.

  • रांचीः अंग्रेजों से लोहा लेने वाली सेनानी की जमीन पर पुलिसवालों और माफिया का कब्जा, बेटे को पड़ रहा भटकना

आजाद हिंद फौज की रानी लक्ष्मीबाई विंग में रहकर अंग्रेजों से लोहा लेने वाली गीता रानी घोष की देवघर की जमीन पर पुलिसवालों और माफिया ने कब्जा कर लिया है. रविवार को मीडिया से रूबरू हुए उनके 80 वर्षीय बेटे असीम मोहन घोष ने लोगों से उनकी जमीन बचाने में मदद की अपील की.

  • दुमका के तत्कालीन जज मामले में केस टेकओवर करने के लिए ACB ने एसपी को लिखा पत्र, पेड़ कटवाने का मामला

दुमका के तत्कालीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ दर्ज केस को टेकओवर करने के लिए एसीबी ने दुमका एसपी को पत्र लिखा है.दुमका के इस चर्चित मामले की जांच एसबी से करवाने की अनुमति सीएम हेमंत सोरेन पहले ही दे चुके थे.

  • झारखंड में हर दिन औसतन पांच दुष्कर्म, 213 दिनों में 1033 वारदात

देश भर में दुष्कर्म के मामलों में झारखंड का आठवां स्थान है. साल 2020 में झारखंड में हर दिन औसतन पांच दुष्कर्म की वारदात हुई है. एनसीआरबी और सीआईडी के आंकड़ों की माने तो साल 2019 की तुलना में 2020 में दुष्कर्म की औसत वारदातों में बढ़ोतरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.