ETV Bharat / state

Top 10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top 10 news of jharkhand

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें. राज्यसभा की कार्यवाही जारी, पीएम मोदी बिहार में कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन करेंगे. चीन ने किया स्वीकार, गलवान हिंसा में मारे गए थे उनके सैनिक. आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष. झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 67,100 संक्रमित, 590 लोगों की मौत. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@11AM

top 10 news of jharkhand
झारखंड टॉप 10 न्यूज
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:59 AM IST

आखिरकार चीन ने मान लिया कि गलवान हिंसा में चीनी सैनिक मारे गए थे. अब तक चीन इस बात से इनकार करता आ रहा था. यह उसकी पहली स्वीकारोक्ति है. इससे पहले अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में यह आंकड़ा 40 से अधिक बताया जाता रहा है. भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.

  • आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा, फिर शोक प्रकाश के बाद कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.

  • पिछले 24 घंटे में देश में 96,424 मामले और 1,174 मौतें

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96,424 मामले और 1,174 मौतें हुई है. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,14,678 हो चुके हैं, जिनमें 41,12,552 ठीक हुए मामले हैं.

  • झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 67,100 संक्रमित, 590 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 67,100 पहुंच गया है. इनमें कुल 52,807 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1026 मरीज मिले, वहीं, 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

  • कृषि सुधार विधेयक ऐतिहासिक, किसानों को भ्रमित करने में लगीं कई 'शक्तियां': मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधार विधेयक को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर जानबूझकर कई शक्तियां विरोध कर रहीं हैं. हकीकत ये है कि अब किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिल सकेगा. पीएम ने कहा कि अब किसानों के पास कई विकल्प मौजूद होंगे.

  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर बर्थडे पर मांगा गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 साल के हुए. इस अवसर पर उन्हें देश-विदेश से बधाइयां मिलीं. पीएम ने सबका आभार जताते हुए अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अपने जन्मदिन पर क्या उपहार चाहिए.

  • हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर, तोमर को मिली जिम्मेदारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय खाद्य संस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अब खाद्य संस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

  • दंपती पर मधुमक्खियों का हमला, विषैले डंक से दोनों की मौत

गढ़वा में एक दंपती की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

  • राज्यसभा की कार्यवाही जारी, कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

राज्यसभा की कार्यवाही साढ़े नौ बजे के बाद फिर से शुरू हो गई है. राज्यसभा ने शुक्रवार को अपने मौजूदा सदस्य अशोक गस्ती और पूर्व सदस्य कपिला वात्स्यायन का निधन होने पर उनको श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में आधे घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.

  • पीएम मोदी बिहार में कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में 'ऐतिहासिक' कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधाओं से संबंधित रेल की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

  • चीन ने किया स्वीकार, गलवान हिंसा में मारे गए थे उनके सैनिक

आखिरकार चीन ने मान लिया कि गलवान हिंसा में चीनी सैनिक मारे गए थे. अब तक चीन इस बात से इनकार करता आ रहा था. यह उसकी पहली स्वीकारोक्ति है. इससे पहले अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में यह आंकड़ा 40 से अधिक बताया जाता रहा है. भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.

  • आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा, फिर शोक प्रकाश के बाद कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.

  • पिछले 24 घंटे में देश में 96,424 मामले और 1,174 मौतें

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96,424 मामले और 1,174 मौतें हुई है. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,14,678 हो चुके हैं, जिनमें 41,12,552 ठीक हुए मामले हैं.

  • झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 67,100 संक्रमित, 590 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 67,100 पहुंच गया है. इनमें कुल 52,807 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1026 मरीज मिले, वहीं, 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

  • कृषि सुधार विधेयक ऐतिहासिक, किसानों को भ्रमित करने में लगीं कई 'शक्तियां': मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधार विधेयक को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर जानबूझकर कई शक्तियां विरोध कर रहीं हैं. हकीकत ये है कि अब किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिल सकेगा. पीएम ने कहा कि अब किसानों के पास कई विकल्प मौजूद होंगे.

  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर बर्थडे पर मांगा गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 साल के हुए. इस अवसर पर उन्हें देश-विदेश से बधाइयां मिलीं. पीएम ने सबका आभार जताते हुए अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अपने जन्मदिन पर क्या उपहार चाहिए.

  • हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर, तोमर को मिली जिम्मेदारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय खाद्य संस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अब खाद्य संस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

  • दंपती पर मधुमक्खियों का हमला, विषैले डंक से दोनों की मौत

गढ़वा में एक दंपती की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.