झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- राज्य के सरकारी स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके लिए शारीरिक साक्षरता कार्यक्रम की शुरुआत आज से होगी. राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे. ऑनलाइन प्रशिक्षण 18 अगस्त से दिया जाना शुरू होगा और 17 अक्तूबर तक चलेगा.
- झारखंड सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास में लग गई है. इसके लिए ज्यादा जांच पर जोर दिया जा रहा है. सरकार ने चार प्रमुख शहरों में कोरोना जांच का स्पेशल ड्राइव चलाने का फैसला किया है. ये ड्राइव 17 और 18 अगस्त को चलाया जाएगा. इस दौरान रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू के शहरी क्षेत्र में जांच अभियान चलेगा. सभी जगह से 10-10 हजार लोगों का सैंपल लिया जाएगा.
- झारखंड के गढ़वा जिले को बिजली की सौगात मिलने वाली है. 19 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब गढ़वा जिले को पर्याप्त बिजली मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रमना प्रखंड स्थित भगोडीह सुपर पावर ग्रिड का ऑनलाइन उद्धाघटन करेंगे. बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर 29 अगस्त 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रमना प्रखंड के भगोडीह में 178 करोड़ के सुपर पावर ग्रिड की आधारशिला रखी थी.
- दुबई और भारत के पांच शहरों के बीच आज से स्पाइसजेट हवाई सेवा शुरू करेगी. बता दें कि केरल के कोझिकोड में 7 अगस्त को हुए विमान हादसे में क्रू मेंबर्स सहित 18 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद दोनों देशों के बीच हवाई सेवा बाधित थी.
- बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से झारखंड में मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से कई जिलों में पिछले दिनों से बारिश हो रही है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. कल मौसम साफ रहने का अनुमान है.
- झारखंड हाई कोर्ट में आज से कार्यवाही शुरू होने की संभावना है. दरअसल, रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री में पदस्थापित न्यायिक अधिकारी, कोर्ट के कर्मचारी समेत 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट बीते दिन पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद कोर्ट की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था.
- आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरू आश्रम की ओर से आनंदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. संस्थान के प्रमुख श्री श्री रविशंकर की ओर से इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. यह उत्सव झारखंड में 17-20 अगस्त तक सी-127, एसबीआई के निकट हरमू हाउसिंग कॉलोनी में चलेगा. कार्यक्रम का प्रसारण शाम 5.30 बजे से रात 9.00 बजे तक चलेगा.
- झारखंड हाई के चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने सभी ऐसे मामलों की अंतरिम राहत को बढ़ा दिया है जिनमें पूर्व में हाई कोर्ट से राहत मिली थी. इन सभी मामलों में सुनवाई की आज अंतिम तारीख है. ऐसा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और कोर्ट के नियमित रूप से नहीं खुलने के कारण किया गया है.
- कोरोना संकट के बढ़ते मामलों के बीच आज से प्रयागराज का इलाहाबाद हाई कोर्ट बंद रहेगा. महामारी के प्रकोप के चलते उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाई कोर्ट 3 दिन के लिए बंद कर दी गई है. सोमवार 17 अगस्त से 19 अगस्त तक हाई कोर्ट बंद रहेगा. इस दौरान कोर्ट में शारीरिक रूप से मुकदमों का दाखिला तक नहीं होगा.
- आज से बिहार में अनलॉक-3 की शुरूआत हो सकती है. नीतीश सरकार ने बिहार में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला अब नहीं किया है. राज्य में अनलॉक थ्री लागू होगा. इसके साथ कुछ पाबंदियां भी लागू रहेंगी. इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने 16 से 31 अगस्त तक पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया था.