ETV Bharat / state

13अगस्त की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:02 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 11:22 AM IST

ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए पीएम मोदी आज टैक्स प्रोग्राम लॉन्च करेंगे. सुशांत केस: नई PIL पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में झारखंड के DGP की किस्मत पर आज फैसला होगा. झारखंड हाई कोर्ट में 2 दिनों के लिए सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई है. BSP विधायकों के विलय मामले में आज राजस्थान HC में सुनवाई होगी. IIT-ISM में ब्रांच चेंज के नियम में बदलाव, ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि.

12 अगस्त की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
top ten news of jharkhand

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

12 अगस्त की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • पीएम मोदी पिछले कई हफ्तों से टैक्स अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक कर रहे थे. आज वह ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए एक खास टैक्स प्रोग्राम लॉन्च करने वाले हैं, जिसका नाम है पारदर्शी टैक्स व्यवस्था. जल्द ही पीएम मोदी देश के टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
  • सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई की 'एकीकृत' जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. जनहित याचिका में कहा गया है कि इस मामले की मुंबई पुलिस की ओर से की जा रही जांच के तरीके से पूरा देश स्तब्ध है.
  • झारखंड में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एमवी राव को प्रभारी डीजीपी बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस बोपन्नना और वी राम सुब्रमण्यम की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी.
  • झारखंड हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण आज और कल तक के लिए कोर्ट को स्थगित कर दिया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्टार जनरल के आदेश से सूचना जारी की गई है.
  • राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ बसपा और बीजेपी एमएलए मदन दिलावर की ओर से दायर याचिकाओं पर बहस अधूरी रही. न्यायाधीश महेंद्र गोयल ने अब मामले की सुनवाई 13 अगस्त को रखी है.
  • जमशेदपुर के कोल्हान विश्वविद्यालय का आज 11वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसे लेकर कुलपति प्रोफेसर डॉ. गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस के अवसर पर अधिकतम 40 लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रत्यक्ष समारोह में भाग लेंगे.
  • बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण आज से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है.
  • रांची नगर निगम के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे लेकर नगर निगम को 13 अगस्त यानी आज तक के लिए बंद कर दिया गया था. इस दौरान सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करेंगे.
  • देवघर में राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. माधुरी कुमारी ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है. पत्र निर्गत कर उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को 13 अगस्त को इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
  • IIT-ISM ने संस्थान के बेंच चेंज करने को लेकर महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है. पहले प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के सीजीपीए देखकर छात्रों को ब्रांच चेंज करने की अनुमति प्रदान की जाती थी, लेकिन अब पहले और दूसरे सेमेस्टर के सीजीपीए में से जो ज्यादा होगा, उसी के आधार पर छात्र ब्रांच चेंज कर सकेंगे. ब्रांच चेंज करने के लिए छात्रों को 13 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है.

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

12 अगस्त की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • पीएम मोदी पिछले कई हफ्तों से टैक्स अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक कर रहे थे. आज वह ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए एक खास टैक्स प्रोग्राम लॉन्च करने वाले हैं, जिसका नाम है पारदर्शी टैक्स व्यवस्था. जल्द ही पीएम मोदी देश के टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
  • सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई की 'एकीकृत' जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. जनहित याचिका में कहा गया है कि इस मामले की मुंबई पुलिस की ओर से की जा रही जांच के तरीके से पूरा देश स्तब्ध है.
  • झारखंड में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एमवी राव को प्रभारी डीजीपी बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस बोपन्नना और वी राम सुब्रमण्यम की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी.
  • झारखंड हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण आज और कल तक के लिए कोर्ट को स्थगित कर दिया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्टार जनरल के आदेश से सूचना जारी की गई है.
  • राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ बसपा और बीजेपी एमएलए मदन दिलावर की ओर से दायर याचिकाओं पर बहस अधूरी रही. न्यायाधीश महेंद्र गोयल ने अब मामले की सुनवाई 13 अगस्त को रखी है.
  • जमशेदपुर के कोल्हान विश्वविद्यालय का आज 11वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसे लेकर कुलपति प्रोफेसर डॉ. गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस के अवसर पर अधिकतम 40 लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रत्यक्ष समारोह में भाग लेंगे.
  • बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण आज से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है.
  • रांची नगर निगम के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे लेकर नगर निगम को 13 अगस्त यानी आज तक के लिए बंद कर दिया गया था. इस दौरान सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करेंगे.
  • देवघर में राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. माधुरी कुमारी ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है. पत्र निर्गत कर उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को 13 अगस्त को इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
  • IIT-ISM ने संस्थान के बेंच चेंज करने को लेकर महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है. पहले प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के सीजीपीए देखकर छात्रों को ब्रांच चेंज करने की अनुमति प्रदान की जाती थी, लेकिन अब पहले और दूसरे सेमेस्टर के सीजीपीए में से जो ज्यादा होगा, उसी के आधार पर छात्र ब्रांच चेंज कर सकेंगे. ब्रांच चेंज करने के लिए छात्रों को 13 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है.
Last Updated : Aug 13, 2020, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.