ETV Bharat / state

Top10@7PM: राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

मान कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25,000 सरकारी नौकरियों की मंजूरी, कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली इंजीनियरिंग छात्रा ने जीते 16 गोल्ड मेडल, बनाया नया कीर्तिमान, पलामू के सुखाड़ वाले क्षेत्रों में ब्रोकली की खेती, किसानों के जीवन में आ रहा बदलाव, कहां सुरक्षित हैं बेटियां ? पिता, भाई और दादा ने किया बच्ची से दुष्कर्म, लक्ष्य से दूर होता जल जीवन मिशन, आखिर कैसे मिलेगा लोगों को शुद्ध पानी, पलामू के स्टोन माइंस में काम कर रहे रात्रि प्रहरी की हत्या, राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, भोजपुरी गीत पर जमकर थिरके विधायक सीपी सिंह, कभी होली के दिन होता था लालू यादव का जलवा, आज कैद में अकेले मना रहे रंगों का त्योहार, ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 7:00 PM IST

  • मान कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25,000 सरकारी नौकरियों की मंजूरी

पंजाब में नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद शनिवार को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई. सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

  • कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली इंजीनियरिंग छात्रा ने जीते 16 गोल्ड मेडल, बनाया नया कीर्तिमान

कर्नाटक से उठा हिजाब प्रकरण (Hijab case raised from Karnataka) पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. हाईकोर्ट के फैसले के बाद कानूनी रूप से यह मसला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. लेकिन इन सबसे इतर व्यावहारिकता का तकाजा ये है कि कर्नाटक की ही, हिजाब पहनने वाली इंजीनियरिंग छात्रा बुशरा मतीन (engineering student Bushra Mateen) ने 16 गोल्ड मेडल जीतकर नया कीर्तिमान हासिल किया है. जो यह साबित करता है कि प्रतीकों पर होने वाली सियासत, कभी प्रतिभा के आड़े नहीं आ सकती.

  • पलामू के सुखाड़ वाले क्षेत्रों में ब्रोकली की खेती, किसानों के जीवन में आ रहा बदलाव

पलामू में बड़ी संख्या में किसान ब्रोकली की खेती कर रहे हैं. इस खेती से उनकी आमदनी भी चार गुना बढ़ गई है. डीसी शशि रंजन कहते हैं कि ब्रोकली की खेती से पलामू के ग्रामीण इलाकों में बड़ा बदलाव लाएगी.

  • कहां सुरक्षित हैं बेटियां ? पिता, भाई और दादा ने किया बच्ची से दुष्कर्म

बच्ची और बेटियां कहां सुरक्षित हैं ? शायद अपने घर में. मगर यह सच नहीं है. बेटियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. महाराष्ट्र के पुणे में 11 साल की एक बच्ची के साथ उसके पिता, भाई, दादा और चचेरे भाई दुष्कर्म करते रहे. पुलिस के सामने यह सच उस समय सामने आया, जब बच्ची ने स्कूल में अपने सगे संबंधियों की करतूतों के बारे में जानकारी दी.

  • लक्ष्य से दूर होता जल जीवन मिशन, आखिर कैसे मिलेगा लोगों को शुद्ध पानी

झारखंड सरकार के सहयोग से राज्य में चल रहे भारत सरकार के जल जीवन मिशन की रफ्तार बेहद ही धीमी है. लक्ष्य के अनुसार 2024 तक राज्य के कुल 59,23,320 ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल घर घर पहुंचाना है. मगर हालत यह है कि अभी तक 9,96,485 ग्रामीण परिवारों तक जल जीवन मिशन तक नल लगाया गया है.

  • पलामू के स्टोन माइंस में काम कर रहे रात्रि प्रहरी की हत्या, पुलिस ने किया मौका मुआयना

पलामू के रेहेड़ा स्टोन माइंस में एक रात्रि प्रहरी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

  • राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, भोजपुरी गीत पर जमकर थिरके विधायक सीपी सिंह

राजनेता होली का त्योहार बड़े अनोखे अंदाज में मनाते हैं. लालू की कुर्ता फाड़ होली के बाद झारखंड में भाजपा विधायक सीपी सिंह भी होली में अपने अंदाज के लिए फेमस हैं. अपने सरकारी आवास पर विधायक सीपी सिंह ने जमकर होली खेली. इस दौरान उन्होंने होली के गीत गाए और भोजपुरी गीत पर भी जमकर थिरके.

  • कभी होली के दिन होता था लालू यादव का जलवा, आज कैद में अकेले मना रहे रंगों का त्योहार

होली के दिन जब राजनेताओं की बात होती है तो उसमें लालू प्रसाद यादव की चर्चा जरूर होती है. हालांकि अब लालू यादव चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता हैं और रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. आज लालू से मुलाकात का दिन होने के बाद भी कोई उनसे मिल कर होली की शुभकामनाएं देने नहीं पहुंचा.

  • VIDEO: रांची में पुलिस वाले मना रहे थे जश्न.. तभी हुआ 'हमला..'

रांजधानी रांची में पुलिसकर्मी और अधिकारी होली खेल रहे थे. जश्न के दौरान खूब फगुआ गाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक से उनपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के इस हमले में कई पुलिसकर्मी उनके डंक का शिकार बनें.

  • होली पर घर पर बनाइए काजू कतली, सीखें रेसिपी...

होली पर्व रिश्तों में मिठास लेकर (holi sweets) आता है. घरों में तो मिठाई की धूम होती ही है, लोग गिफ्ट में भी मिठाइयां देना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर घर की बनी मिठाई हो तो बात ही अलग (homemade sweets) है. आज हम आपको बताते हैं काजू कतली (Kaju katli) बनाने का तरीका. तो देर किस बात की खुद भी खाइए और रिश्तेदारों का भी मुंह मीठा कराइए.

  • मान कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25,000 सरकारी नौकरियों की मंजूरी

पंजाब में नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद शनिवार को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई. सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

  • कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली इंजीनियरिंग छात्रा ने जीते 16 गोल्ड मेडल, बनाया नया कीर्तिमान

कर्नाटक से उठा हिजाब प्रकरण (Hijab case raised from Karnataka) पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. हाईकोर्ट के फैसले के बाद कानूनी रूप से यह मसला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. लेकिन इन सबसे इतर व्यावहारिकता का तकाजा ये है कि कर्नाटक की ही, हिजाब पहनने वाली इंजीनियरिंग छात्रा बुशरा मतीन (engineering student Bushra Mateen) ने 16 गोल्ड मेडल जीतकर नया कीर्तिमान हासिल किया है. जो यह साबित करता है कि प्रतीकों पर होने वाली सियासत, कभी प्रतिभा के आड़े नहीं आ सकती.

  • पलामू के सुखाड़ वाले क्षेत्रों में ब्रोकली की खेती, किसानों के जीवन में आ रहा बदलाव

पलामू में बड़ी संख्या में किसान ब्रोकली की खेती कर रहे हैं. इस खेती से उनकी आमदनी भी चार गुना बढ़ गई है. डीसी शशि रंजन कहते हैं कि ब्रोकली की खेती से पलामू के ग्रामीण इलाकों में बड़ा बदलाव लाएगी.

  • कहां सुरक्षित हैं बेटियां ? पिता, भाई और दादा ने किया बच्ची से दुष्कर्म

बच्ची और बेटियां कहां सुरक्षित हैं ? शायद अपने घर में. मगर यह सच नहीं है. बेटियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. महाराष्ट्र के पुणे में 11 साल की एक बच्ची के साथ उसके पिता, भाई, दादा और चचेरे भाई दुष्कर्म करते रहे. पुलिस के सामने यह सच उस समय सामने आया, जब बच्ची ने स्कूल में अपने सगे संबंधियों की करतूतों के बारे में जानकारी दी.

  • लक्ष्य से दूर होता जल जीवन मिशन, आखिर कैसे मिलेगा लोगों को शुद्ध पानी

झारखंड सरकार के सहयोग से राज्य में चल रहे भारत सरकार के जल जीवन मिशन की रफ्तार बेहद ही धीमी है. लक्ष्य के अनुसार 2024 तक राज्य के कुल 59,23,320 ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल घर घर पहुंचाना है. मगर हालत यह है कि अभी तक 9,96,485 ग्रामीण परिवारों तक जल जीवन मिशन तक नल लगाया गया है.

  • पलामू के स्टोन माइंस में काम कर रहे रात्रि प्रहरी की हत्या, पुलिस ने किया मौका मुआयना

पलामू के रेहेड़ा स्टोन माइंस में एक रात्रि प्रहरी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

  • राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, भोजपुरी गीत पर जमकर थिरके विधायक सीपी सिंह

राजनेता होली का त्योहार बड़े अनोखे अंदाज में मनाते हैं. लालू की कुर्ता फाड़ होली के बाद झारखंड में भाजपा विधायक सीपी सिंह भी होली में अपने अंदाज के लिए फेमस हैं. अपने सरकारी आवास पर विधायक सीपी सिंह ने जमकर होली खेली. इस दौरान उन्होंने होली के गीत गाए और भोजपुरी गीत पर भी जमकर थिरके.

  • कभी होली के दिन होता था लालू यादव का जलवा, आज कैद में अकेले मना रहे रंगों का त्योहार

होली के दिन जब राजनेताओं की बात होती है तो उसमें लालू प्रसाद यादव की चर्चा जरूर होती है. हालांकि अब लालू यादव चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता हैं और रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. आज लालू से मुलाकात का दिन होने के बाद भी कोई उनसे मिल कर होली की शुभकामनाएं देने नहीं पहुंचा.

  • VIDEO: रांची में पुलिस वाले मना रहे थे जश्न.. तभी हुआ 'हमला..'

रांजधानी रांची में पुलिसकर्मी और अधिकारी होली खेल रहे थे. जश्न के दौरान खूब फगुआ गाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक से उनपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के इस हमले में कई पुलिसकर्मी उनके डंक का शिकार बनें.

  • होली पर घर पर बनाइए काजू कतली, सीखें रेसिपी...

होली पर्व रिश्तों में मिठास लेकर (holi sweets) आता है. घरों में तो मिठाई की धूम होती ही है, लोग गिफ्ट में भी मिठाइयां देना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर घर की बनी मिठाई हो तो बात ही अलग (homemade sweets) है. आज हम आपको बताते हैं काजू कतली (Kaju katli) बनाने का तरीका. तो देर किस बात की खुद भी खाइए और रिश्तेदारों का भी मुंह मीठा कराइए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.