ETV Bharat / state

13 नवंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रांची की अब तक की 10 बड़ी खबरें

आज पीएम मोदी आज 5वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर दो आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन करेंगे, बिहार में सरकार गठन को लेकर आज दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक, पंजाब के 30 किसान संगठन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से करेंगे मुलाकात, रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव में एक साथ पांच लाख 50 हजार से अधिक दीपक जलाकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी...

top-ten-news-of-jharkahnd
top-ten-news-of-jharkahnd
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 7:01 AM IST

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

13 नवंबर की 10 बड़ी खबरें
  • आज पीएम करेंगे आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. पीएम गुजरात के जामनगर में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (ITRA) और राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) का उद्घाटन करेंगे. पीएम जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान को डीम्ड (मानद) विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे. कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद यशो नायक के साथ विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ पीएम जामनगर स्थित गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय को भी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देंगे.

  • एनडीए के घटक दलों की बैठक !

बिहार चुनाव का नतीजा आने के बाद अब सरकार गठन की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर आज दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक होने के आसार हैं. जिसमें सीएम पद, सरकार गठन की रूपरेखा तय की जाएगी. इससे पहले गुरूवार को नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब होते हुए शपथ ग्रहण को लेकर कहा कि एनडीए की बैठक में ही विधानमंडल दल का नेता और नाम तय होगा.

  • किसान आंदोलनः रेल और कृषि मंत्री से करेंगे वार्ता

पिछले डेढ़ महीने से केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के 30 किसान संगठनों ने बातचीत के लिए केंद्र सरकार का न्योता स्वीकार कर लिया है. इसमें सभी किसान संगठन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक करेंगे. ताकि पंजाब में रेलगाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित की जा सके.

  • अयोध्या में दीपोत्सव

उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में आज दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ पांच लाख 50 हजार से अधिक दीपक जलाकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के सामने दीपक जलाकर विशेष पूजन करेंगे.

  • राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की परीक्षा (प्रथम चरण) की तिथि जारी कर दी है. इसके लिए 13 नवंबर यानी आज तक इच्छुक छात्र जैक के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. पांच दिसंबर को जैक के वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर कोई भी निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है. विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. 13 दिसंबर से परीक्षा होगी. दो सत्र में ये परीक्षाएं आयोजित होंगी. दोनों सत्र दो-दो घंटे के लिए होगी. पहले सत्र में मेंटल एबिलिटी के 100 प्रश्न और एप्टीच्यूट के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्नों के एक जवाब एक अंक प्राप्त होंगे.

  • मैट्रिक का कंपार्टमेंटल का आखिरी दिन

आज मैट्रिक के कंपार्टमेंटल की परीक्षा का आखिरी दिन है. पूरे झारखंड में 6 नवंबर से मैट्रिक के कंपार्टमेंटल के साथ-साथ इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हुई है. 200 परीक्षा केंद्र में 32000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. ये परीक्षाएं आज तक चलेंगी.

  • कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 8,415 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बिहार पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स CSBC की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in के जरिए आज आवेदन कर सकते हैं.

  • एनसीबी ने आज अर्जुन रामपाल को किया तलब

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में आज अभिनेता अर्जुन रामपाल को तलब किया है. 9 नवंबर को यहां अभिनेता अर्जुन रामपाल के निवास की तलाशी ली थी. मुंबई के उपनगरीय इलाके में 47 वर्षीय अभिनेता के घर की तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए थे.

  • आज से शुरू होगी गया से दिल्ली विमान सेवा

गया एयरपोर्ट से लॉकडाउन के बाद आज से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है. लॉकडाउन से पहले इंडिगो की ओर से सप्ताह में चार दिन उड़ान की सुविधा थी. लेकिन इस बार से लोगों को सातों दिन दिल्ली के लिए उड़ान भरने का अवसर मिलेगा. यात्रियों की मांग पर घरेलू विमान सेवा शुरू की जा रही है. इससे मगध और झारखंड के जिले जो बिहार से सटे हैं, वहां के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

  • राज्य में 30 डिग्री रहेगा अधिकतम पारा

आज से 15 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और आसपास के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसी का असर झारखंड में भी पड़ेगा. रांची सहित पूरे राज्य में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक रांची में न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री रहने की संभावना जताई है. अधिकतम लगभग 30 डिग्री के आसपास रह सकता है.

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

13 नवंबर की 10 बड़ी खबरें
  • आज पीएम करेंगे आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. पीएम गुजरात के जामनगर में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (ITRA) और राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) का उद्घाटन करेंगे. पीएम जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान को डीम्ड (मानद) विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे. कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद यशो नायक के साथ विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ पीएम जामनगर स्थित गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय को भी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देंगे.

  • एनडीए के घटक दलों की बैठक !

बिहार चुनाव का नतीजा आने के बाद अब सरकार गठन की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर आज दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक होने के आसार हैं. जिसमें सीएम पद, सरकार गठन की रूपरेखा तय की जाएगी. इससे पहले गुरूवार को नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब होते हुए शपथ ग्रहण को लेकर कहा कि एनडीए की बैठक में ही विधानमंडल दल का नेता और नाम तय होगा.

  • किसान आंदोलनः रेल और कृषि मंत्री से करेंगे वार्ता

पिछले डेढ़ महीने से केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के 30 किसान संगठनों ने बातचीत के लिए केंद्र सरकार का न्योता स्वीकार कर लिया है. इसमें सभी किसान संगठन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक करेंगे. ताकि पंजाब में रेलगाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित की जा सके.

  • अयोध्या में दीपोत्सव

उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में आज दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ पांच लाख 50 हजार से अधिक दीपक जलाकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के सामने दीपक जलाकर विशेष पूजन करेंगे.

  • राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की परीक्षा (प्रथम चरण) की तिथि जारी कर दी है. इसके लिए 13 नवंबर यानी आज तक इच्छुक छात्र जैक के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. पांच दिसंबर को जैक के वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर कोई भी निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है. विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. 13 दिसंबर से परीक्षा होगी. दो सत्र में ये परीक्षाएं आयोजित होंगी. दोनों सत्र दो-दो घंटे के लिए होगी. पहले सत्र में मेंटल एबिलिटी के 100 प्रश्न और एप्टीच्यूट के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्नों के एक जवाब एक अंक प्राप्त होंगे.

  • मैट्रिक का कंपार्टमेंटल का आखिरी दिन

आज मैट्रिक के कंपार्टमेंटल की परीक्षा का आखिरी दिन है. पूरे झारखंड में 6 नवंबर से मैट्रिक के कंपार्टमेंटल के साथ-साथ इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हुई है. 200 परीक्षा केंद्र में 32000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. ये परीक्षाएं आज तक चलेंगी.

  • कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 8,415 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बिहार पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स CSBC की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in के जरिए आज आवेदन कर सकते हैं.

  • एनसीबी ने आज अर्जुन रामपाल को किया तलब

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में आज अभिनेता अर्जुन रामपाल को तलब किया है. 9 नवंबर को यहां अभिनेता अर्जुन रामपाल के निवास की तलाशी ली थी. मुंबई के उपनगरीय इलाके में 47 वर्षीय अभिनेता के घर की तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए थे.

  • आज से शुरू होगी गया से दिल्ली विमान सेवा

गया एयरपोर्ट से लॉकडाउन के बाद आज से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है. लॉकडाउन से पहले इंडिगो की ओर से सप्ताह में चार दिन उड़ान की सुविधा थी. लेकिन इस बार से लोगों को सातों दिन दिल्ली के लिए उड़ान भरने का अवसर मिलेगा. यात्रियों की मांग पर घरेलू विमान सेवा शुरू की जा रही है. इससे मगध और झारखंड के जिले जो बिहार से सटे हैं, वहां के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

  • राज्य में 30 डिग्री रहेगा अधिकतम पारा

आज से 15 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और आसपास के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसी का असर झारखंड में भी पड़ेगा. रांची सहित पूरे राज्य में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक रांची में न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री रहने की संभावना जताई है. अधिकतम लगभग 30 डिग्री के आसपास रह सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.