ETV Bharat / state

TOP10@7PM: श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब है स्मृति ईरानी का रिश्तेदार: इरफान अंसारी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब है स्मृति ईरानी का रिश्तेदार: इरफान अंसारी, फरार अपराधियों की तलाश में जुटी रांची पुलिस की स्पेशल टीम, 38 अफसर 13 राज्यों में कर रहे तलाशी, कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की हाई लेवल बैठक, बन्ना गुप्ता ने मांगे बकाया 110 करोड़ रुपये, सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान शहीद, अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर झारखंड में हंगामा, सीपी सिंह ने बताया टूल किट का हिस्सा...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@7PM में.

top news of Jharkhand
top news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:01 PM IST

  • श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब है स्मृति ईरानी का रिश्तेदार: इरफान अंसारी

अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले इरफान अंसारी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है (Controversial statement of Irfan Ansari). इस बार कांग्रेस नेता डॉक्टर इरफान अंसारी ने श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब को स्मृति ईरानी का रिश्तेदार बताया है.

  • फरार अपराधियों की तलाश में जुटी रांची पुलिस की स्पेशल टीम, 38 अफसर 13 राज्यों में कर रहे तलाशी

रांची में अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर दूसरे राज्यो में पनाह लेने वाले अपराधियों को दबोचने के लिए रांची पुलिस की स्पेशल टीम (Ranchi Police Special Team) लगातार काम रही है. टीम में शामिल 38 सब इंस्पेक्टर देश के अलग अलग राज्यो में जाकर फरार अपराधियों की तलाश में जुटे हुए हैं.

  • कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की हाई लेवल बैठक, बन्ना गुप्ता ने मांगे बकाया 110 करोड़ रुपये

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने भारत में कोरोना के बढ़ने की आशंका के बीच राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बैठक की (Mansukh Mandaviya meeting with state health ministers) और कई निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रहे बातचीत के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना काल का बकाया 110 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की.

  • कांग्रेस विधायक कैशकांड: शनिवार को होगी ईडी दफ्तर में अनूप सिंह से पूछताछ

कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को शनिवार को ईडी के सवालों का सामना करना पड़ेगा. झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने (Conspiracy to topple Jharkhand government) और कांग्रेस विधायक कैशकांड के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराने वाले अनूप सिंह से ईडी पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए पिछले सप्ताह ईडी ने अनूप को समन जारी किया था. (ED interrogation of Congress MLA Anoop Singh)

  • सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान शहीद

उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक तीखे मोड़ पर स्लिप हो गया (Army vehicle crashes in Zima village of Lachen in North Sikkim). चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है.

  • अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर झारखंड में हंगामा, सीपी सिंह ने बताया टूल किट का हिस्सा

राजद के बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने देश में मुसलमानों को लेकर बयान दिया है. उससे हंगामा मच गया है. झारखंड में भी एक तरफ जहां बीजेपी ने उनके बयान की निंदा की है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और राजद कह रहे हैं कि यह सच है कि देश में माहौल ठीक नहीं है (Jharkhand leaders on Abdul Bari Siddiqui statement).

  • बस ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

रांची-टाटा रोड पर दुर्घटना (Accident on Ranchi Tata road) में दो लोगों की मौत हो गई. बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सावर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

  • 1932 और ओबीसी आरक्षण की SC नहीं कर सकता समीक्षा, सदन में सरकार ने बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of jharkhand assembly) के अंतिम दिन बीजेपी विधायक विधायक अमित मंडल 1932 आधारित स्थानीयता और ओबीसी आरक्षण बिल पर सवाल उठाये. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दोनों विधेयक और प्रस्ताव को भी संसद से पारित कराना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि नवीं अनुसूची में शामिल विधेयकों को न्यायिक समीक्षा से संरक्षण प्राप्त है.

  • जमीन पर कब्जे को लेकर आधी रात धांय-धांय, देखिये वीडियो

रांची के रातू इलाके में बुधवार देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. दरअसल पीएलएफआई उग्रवादी जमीन पर कब्जे को लेकर (PLFI Militants Firing Over Land Grab) जमीन मालिक को डराने धमकाने के लिए आए थे.

  • धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र का मिला शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र (Student doing NCC training in Dhanbad) का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

  • श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब है स्मृति ईरानी का रिश्तेदार: इरफान अंसारी

अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले इरफान अंसारी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है (Controversial statement of Irfan Ansari). इस बार कांग्रेस नेता डॉक्टर इरफान अंसारी ने श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब को स्मृति ईरानी का रिश्तेदार बताया है.

  • फरार अपराधियों की तलाश में जुटी रांची पुलिस की स्पेशल टीम, 38 अफसर 13 राज्यों में कर रहे तलाशी

रांची में अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर दूसरे राज्यो में पनाह लेने वाले अपराधियों को दबोचने के लिए रांची पुलिस की स्पेशल टीम (Ranchi Police Special Team) लगातार काम रही है. टीम में शामिल 38 सब इंस्पेक्टर देश के अलग अलग राज्यो में जाकर फरार अपराधियों की तलाश में जुटे हुए हैं.

  • कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की हाई लेवल बैठक, बन्ना गुप्ता ने मांगे बकाया 110 करोड़ रुपये

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने भारत में कोरोना के बढ़ने की आशंका के बीच राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बैठक की (Mansukh Mandaviya meeting with state health ministers) और कई निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रहे बातचीत के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना काल का बकाया 110 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की.

  • कांग्रेस विधायक कैशकांड: शनिवार को होगी ईडी दफ्तर में अनूप सिंह से पूछताछ

कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को शनिवार को ईडी के सवालों का सामना करना पड़ेगा. झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने (Conspiracy to topple Jharkhand government) और कांग्रेस विधायक कैशकांड के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराने वाले अनूप सिंह से ईडी पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए पिछले सप्ताह ईडी ने अनूप को समन जारी किया था. (ED interrogation of Congress MLA Anoop Singh)

  • सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान शहीद

उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक तीखे मोड़ पर स्लिप हो गया (Army vehicle crashes in Zima village of Lachen in North Sikkim). चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है.

  • अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर झारखंड में हंगामा, सीपी सिंह ने बताया टूल किट का हिस्सा

राजद के बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने देश में मुसलमानों को लेकर बयान दिया है. उससे हंगामा मच गया है. झारखंड में भी एक तरफ जहां बीजेपी ने उनके बयान की निंदा की है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और राजद कह रहे हैं कि यह सच है कि देश में माहौल ठीक नहीं है (Jharkhand leaders on Abdul Bari Siddiqui statement).

  • बस ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

रांची-टाटा रोड पर दुर्घटना (Accident on Ranchi Tata road) में दो लोगों की मौत हो गई. बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सावर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

  • 1932 और ओबीसी आरक्षण की SC नहीं कर सकता समीक्षा, सदन में सरकार ने बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of jharkhand assembly) के अंतिम दिन बीजेपी विधायक विधायक अमित मंडल 1932 आधारित स्थानीयता और ओबीसी आरक्षण बिल पर सवाल उठाये. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दोनों विधेयक और प्रस्ताव को भी संसद से पारित कराना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि नवीं अनुसूची में शामिल विधेयकों को न्यायिक समीक्षा से संरक्षण प्राप्त है.

  • जमीन पर कब्जे को लेकर आधी रात धांय-धांय, देखिये वीडियो

रांची के रातू इलाके में बुधवार देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. दरअसल पीएलएफआई उग्रवादी जमीन पर कब्जे को लेकर (PLFI Militants Firing Over Land Grab) जमीन मालिक को डराने धमकाने के लिए आए थे.

  • धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र का मिला शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र (Student doing NCC training in Dhanbad) का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.