ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..... लातेहार: नक्सलियों ने पुजारी से मांगी पांच लाख लेवी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, हिरण का live रेस्क्यू :भटककर आबादी में पहुंचा हिरण कुएं में गिरा, गांव वालों ने सकुशल बाहर निकाला, रांची मेयर आशा लकड़ा राज्यपाल से मिलीं, टीएसी पर की चर्चा, देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड बरामद, रांची: स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:01 PM IST

top-news-of-jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
  • लातेहार: नक्सलियों ने पुजारी से मांगी पांच लाख लेवी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

लातेहार के मटलौंग गांव के रहने वाले पुजारी भोला भारती से पांच लाख रुपये की लेवी मांग की गई है. इस घटना के बाद पुजारी के पूरा परिवार भयभीत है. वहीं, पुलिस ने बताया कि शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

  • हिरण का live रेस्क्यू :भटककर आबादी में पहुंचा हिरण कुएं में गिरा, गांव वालों ने सकुशल बाहर निकाला

हजारीबाग के अंबाटाड गांव में जगंल से भटका एक हिरण गांव में आ गया. इसके बाद हिरण को आसपास के कुत्तों ने घेर लिया. हमलावरों से बचने के चक्कर में वह कुएं में गिर गया. लेकिन गांववालों ने हिरण को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया.

  • रांची मेयर आशा लकड़ा राज्यपाल से मिलीं, टीएसी पर की चर्चा

रांची नगर निगम के मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मेयर ने टीएसी नियमावली में बदलाव पर चर्चा की. साथ ही इसमें बदलाव पर एतराज जताया.

  • देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड बरामद

जामताड़ा के बाद साइबर अपराधियों के नए गढ़ के रूप में बदनाम हो रहे देवघर में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की ओर से गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है.

  • रांची: स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर दो की मौत

रांची में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

  • रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला, जमकर हुई तोड़फोड़

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में पैसे की लेन-देन को लेकर सागर राम की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के आरोपी के घर पर रविवार को भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा.

  • सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही है. कोविड-19 रोधी टीके हासिल करने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर हो जाने की जरूरत है.

  • रूपा तिर्की मौत मामलाः राज्यपाल से मिले झारखंड भाजपा नेता, सीबीआई जांच की मांग

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और रूपा तिर्की की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की. इसके साथ ही टीएसी में किए गए फेरबदल और उसके असर पर भी चर्चा की.

  • जमशेदपुर: तीन महीने के बाद सदर अस्पताल में फिर शुरू हुई ओपीडी सेवा, मरीजों ने ली राहत की सांस

जमशेदपुर के सदर अस्पताल को कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था. लेकिन अब जैसे ही मामलों में कमी आई फिर से सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है. जिसके बाद दूसरे मरीजों ने राहत की सांस ली है.

  • केजरीवाल का केंद्र से सवाल- पिज्जा की होम डिलीवरी, तो राशन की क्यों नहीं ?

दिल्ली में घर-घर राशन पहुंचाने को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तल्खियां बढ़ती जा रहीं हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर इस योजना को मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि केजरीवाल योजना पर भ्रम फैला रहे हैं. पार्टी ने कहा कि वह केंद्र की योजना को अपने नाम से नहीं चला सकती है. दिल्ली सरकार अपनी योजना चलाने के लिए स्वतंत्र है.

  • लातेहार: नक्सलियों ने पुजारी से मांगी पांच लाख लेवी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

लातेहार के मटलौंग गांव के रहने वाले पुजारी भोला भारती से पांच लाख रुपये की लेवी मांग की गई है. इस घटना के बाद पुजारी के पूरा परिवार भयभीत है. वहीं, पुलिस ने बताया कि शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

  • हिरण का live रेस्क्यू :भटककर आबादी में पहुंचा हिरण कुएं में गिरा, गांव वालों ने सकुशल बाहर निकाला

हजारीबाग के अंबाटाड गांव में जगंल से भटका एक हिरण गांव में आ गया. इसके बाद हिरण को आसपास के कुत्तों ने घेर लिया. हमलावरों से बचने के चक्कर में वह कुएं में गिर गया. लेकिन गांववालों ने हिरण को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया.

  • रांची मेयर आशा लकड़ा राज्यपाल से मिलीं, टीएसी पर की चर्चा

रांची नगर निगम के मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मेयर ने टीएसी नियमावली में बदलाव पर चर्चा की. साथ ही इसमें बदलाव पर एतराज जताया.

  • देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड बरामद

जामताड़ा के बाद साइबर अपराधियों के नए गढ़ के रूप में बदनाम हो रहे देवघर में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की ओर से गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है.

  • रांची: स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर दो की मौत

रांची में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

  • रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला, जमकर हुई तोड़फोड़

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में पैसे की लेन-देन को लेकर सागर राम की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के आरोपी के घर पर रविवार को भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा.

  • सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही है. कोविड-19 रोधी टीके हासिल करने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर हो जाने की जरूरत है.

  • रूपा तिर्की मौत मामलाः राज्यपाल से मिले झारखंड भाजपा नेता, सीबीआई जांच की मांग

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और रूपा तिर्की की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की. इसके साथ ही टीएसी में किए गए फेरबदल और उसके असर पर भी चर्चा की.

  • जमशेदपुर: तीन महीने के बाद सदर अस्पताल में फिर शुरू हुई ओपीडी सेवा, मरीजों ने ली राहत की सांस

जमशेदपुर के सदर अस्पताल को कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था. लेकिन अब जैसे ही मामलों में कमी आई फिर से सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है. जिसके बाद दूसरे मरीजों ने राहत की सांस ली है.

  • केजरीवाल का केंद्र से सवाल- पिज्जा की होम डिलीवरी, तो राशन की क्यों नहीं ?

दिल्ली में घर-घर राशन पहुंचाने को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तल्खियां बढ़ती जा रहीं हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर इस योजना को मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि केजरीवाल योजना पर भ्रम फैला रहे हैं. पार्टी ने कहा कि वह केंद्र की योजना को अपने नाम से नहीं चला सकती है. दिल्ली सरकार अपनी योजना चलाने के लिए स्वतंत्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.