10 बड़ी खबरों में सबसे पहले बात करेंगे आज प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी के 22वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. संसद के मानसून सत्र का आज 9वां दिन है. वहीं झारखंड विधानसभा में कोरोना पर सदन में विशेष चर्चा होगी. साथ ही सदन में आज आ सकता सरना धर्म कोड पर प्रस्ताव. वहीं बंधु तिर्की ने जमीन लूट के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू की. आज से CBSE का कंपार्टमेंट एग्जाम शुरू होगा. तो IPL-2020, शारजाह में राजस्थान और चेन्नई में मैच खेला जाएगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आईआईटी, गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. आईआईटी गुवाहाटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर के चैयरमैन डॉ. राजीव आई मोदी, आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर टी. जी. सीताराम कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे.
- संसद के मानसून सत्र का आज 9वां दिन है. शनिवार और रविवार को बिना छुट्टी के ये सत्र लगातार चल रही है. मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक होना है जिसमें कुल 18 बैठकें प्रस्तावित हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इसे पहले खत्म किए जाने की संभावना बन गई है.
- झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन कई अहम मसलों पर चर्चा की जाएगी. जिसमें कोरोना भी अहम मुद्दा है. सदन की दूसरी पाली में इसको लेकर सदस्य चर्चा करेंगे. साथ ही राज्य में इसके ताजा हालात पर सरकार अपना वक्तव्य देगी.
- झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सरना धर्म कोड का प्रस्ताव लाया जा सकता है. सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मीडिया से बात करते हुए संकेत दिया है कि कल विधानसभा सत्र के दौरान सरना धर्म कोड की प्रस्ताव लाया जा सकता है.
- आज से आंदोलन का प्रथम चरण शुरू हो रहा है. आज से कार्यकर्ता राजधानी के सभी 22 अंचलों के कार्यालय की घेराबंदी करेंगे और अंचलाधिकारी को गलत काम ना करने की चेतावनी देते हुए ज्ञापन देंगे. बता दें कि खतियान में हेराफेरी कर स्थानीय लोंगो की जमीन की अंचल कार्यालय के भ्रष्ट पदाधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से हो रही लूट के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिये मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बिगुल फूंक दी है.
- राजधानी रांची में कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से स्टैटिक टेस्टिंग कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है. 6 जगहों पर बनाये गए इस टेस्टिंग सेंटर में 22 सितंबर को सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जाएगा. सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य होगा.
- आज से CBSE का कंपार्टमेंट एग्जाम शुरू हो रहा है. 30 सितंबर तक ये परीक्षा चलेगी. कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत परीक्षा होगी. सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. रांची के तमाम सीबीएसई स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इस एग्जाम को कंडक्ट करने की तैयारी की है.
- जमशेदपुर वीमेंस कालेज में आज से नया सत्र ऑनलाइन शुरू हो जाएगा. सबसे पहले कॉमर्स की स्नातक प्रथम सत्र की नव नामांकित छात्राएं ऑनलाइन की कक्षाओं में जुड़ेंगी. कॉलेज की ओर से ई-मेल से छात्राओं को सूचना भेजी जा रही है इसी क्रम में समाज विज्ञान व मानविकी की ऑनलाइन कक्षाएं 23 और विज्ञान की 24 सितबंर से शुरू होगी.
- मुंबई में दफ्तर ढहाए जाने के खिलाफ कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC की ओर से अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी, और कहा था कि बीएमसी का आचरण "दुर्भावनापूर्ण" और "अपमानजनक" था. अदालत ने बीएमसी को नोटिस दिया है.
- आईपीएल-2020 का रोमांच बढ़ता जा रहा है. आईपीएल का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स एक मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी है तो दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल के 13वें संस्करण में पहला मुकाबला है.