1. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- मोदी सरकार में न देश सुरक्षित न ही आम लोग
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को राजभवन के समक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने विरोध स्वरूप धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद रहें.
2. जमशेदपुरः लॉकडाउन के चलते परिवहन व्यवसाय की टूटी कमर, बस मालिकों के सामने भारी आर्थिक संकट
जमशेदपुर में लॉकडाउन के कारण परिवहन व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा है. करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराने वाले इस व्यवसाय को लेकर वर्तमान में सरकार को कुछ राहत देने की जरूरत है. 2 महीने से बसों के पहिए थमने से निजी बस मालिकों के सामने भारी आर्थिक संकट बना हुआ है.
3. झारखंड में BJP की नई टीम का होना है गठन, शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे दीपक प्रकाश
झारखंड में बीजेपी की नई टीम के गठन को लेकर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में दीपक प्रकाश बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर जाकर शाम में मुलाकात करेंगे और देर शाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.
4. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होगी जल्द, दूसरे दलों से आये नेताओं को मिल सकती है संगठन में जगह
झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन अगले महीने होगा. इसे लेकर पार्टी के जिला इकाइयों में फेरबदल की कवायद शुरू हो गई है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति में कुछ पुराने चेहरे को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
5. रांचीः रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाजरत महिला कोरोना मरीज की मौत
रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में एक और मरीज की मौत हो गई है. महिला गिरिडीह जिले बगोदर की रहने वाली थी. महिला का इलाज रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. इससे पहले भी महिला का इलाज दूसरे अस्पताल में जारी था और वह कोरोना के अलावा भी हार्ट, ब्रेन, किडनी सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थी. महिला की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है.
6. भगवान बिरसा के गांव में कोरोना को भगा रहे ग्रामीण, आदिकाल से चली आ रही आदिवासियों की ये परंपरा
खूंटी के उलिहातु में रविवार को अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. गांव के बच्चे, युवा और बुजुर्ग अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर घरों से एक साथ निकलकर कोरोना को दूर भगने का नया तरिका निकाला है. उनका कहना है कि ये उनकी वर्षों से चली आ रही परंपरा है और ऐसा करने से कोरोना जल्द खत्म हो जाएगा.
7. रांचीः सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल
रांची के बेड़ो में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जिसके बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
8. अनंतनाग : मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर सहित तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकवादियों में अनंतनाग का रहने वाला हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर तारिक अहमद खान और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी शामिल हैं.
9. पाकिस्तान सेना से प्रशिक्षित 5 से 6 आतंकी के बिहार में घुसने की सूचना, जारी हुआ अलर्ट
स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है. मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार के जिलों को अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के अनुसार सभी आतंकी पाकिस्तान सेना से प्रशिक्षित हैं. आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं.
10. डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को कोविड-19 के उपचार संबंधी प्रोटोकॉल में शामिल कर लिया है. इस स्टेरॉयड का इस्तेमाल पहले सूजन कम करने वाले और प्रतिरक्षा क्षमता को कम करने जैसे इसके प्रभावों के कारण अनेक स्थितियों में किया जाता रहा है.