ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @1PM में पढ़ें: झारखंड में आज रात से ढाई रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी. तबलीगी जमात के 16 विदेशी मौलवियों की जमानत याचिका खारिज. आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी. कोरोना के लक्षण महसूस होने पर पहुंच रहे जांच करवाने. एयर इंडिया का कर्मचारी संक्रमित, मुख्यालय सील. पूर्व टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का निधन.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:01 PM IST

  • झारखंड: पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी. आज रात 12:00 बजे से होगी लागू. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए पिछली सरकार द्वारा सेल टैक्स में दी गई छूट को वापस लेने की बात कही है.

  • आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर चर्चा की थी. कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन है.

  • तबलीगी जमात के 16 विदेशी मौलवियों की जमानत याचिका खारिज

रांची में 16 जमातियों की जमानत याचिका पर न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए इन सभी विदेशियों की जमानत याचिका को खारिज किया है. ये सभी विदेशी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे.

  • हिंदपीढ़ी में लोग कोरोना के लक्षण महसूस होने पर पहुंच रहे जांच करवाने

हिंदपीढ़ी से अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. नतीजा अब लोग डायल 100 पर कॉल करने वाले खुद में कोरोना का लक्षण बताते हैं. कॉल करने वाले बताते हैं कि उन्हें सर्दी-खांसी है. यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. इन सूचनाओं पर पुलिस पूरी तरह गंभीर है.

  • शहीद मुन्ना यादव को जैप-9 के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को पैतृक गांव लाया गया. इस दौरान सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • EXCLUSIVE: झारखंड लौट रहे सभी प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मनरेगा योजना इन दिनों सुर्खियों में है. लंबे समय से लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक घर लौट रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने सभी को रोजगार मुहैया कराना सबसे बड़ी चुनौती है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी से खास बातचीत की गई.

  • अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: कोरोना के जंग में इनका है अहम योगदान

12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, क्योंकि बीमार व्यक्ति को ठीक करने में जितना योगदान डॉक्टरों का होता है, उससे ज्यादा योगदान नर्सों का होता है. ऐसे में इनकी सेवा भावना को देखते हुए फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में नर्स डे हर वर्ष मनाया जाता है.

  • एयर इंडिया का कर्मचारी संक्रमित, मुख्यालय सील

एयर इंडिया के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एयरलाइन ने दिल्ली में अपना मुख्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया है ताकि इमारत को संक्रमण मुक्त करने का कार्य हो सके. पढ़ें पूरी खबर...

  • पूर्व टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का निधन

पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. मनमीत 1980 के दशक के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक थे.

  • इंटरनेशनल नर्स डे : बी-टाउन सेलेब्स ने ट्वीट कर उनके जज्बे को किया सलाम

आज के दिन पूरी दुनिया मेडिकल लाइन की सबसे मजबूत पिलर नर्सों को सलाम कर रही है. इस दिन को इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में जाना जाता है. बॉलीवुड सितारों ने भी उनके कार्यों और जज्बे को सलाम किया. जिसमें माधुरी दीक्षित, काजोल और संजय दत्त सहित कई स्टार्स शामिल हैं.

  • झारखंड: पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी. आज रात 12:00 बजे से होगी लागू. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए पिछली सरकार द्वारा सेल टैक्स में दी गई छूट को वापस लेने की बात कही है.

  • आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर चर्चा की थी. कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन है.

  • तबलीगी जमात के 16 विदेशी मौलवियों की जमानत याचिका खारिज

रांची में 16 जमातियों की जमानत याचिका पर न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए इन सभी विदेशियों की जमानत याचिका को खारिज किया है. ये सभी विदेशी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे.

  • हिंदपीढ़ी में लोग कोरोना के लक्षण महसूस होने पर पहुंच रहे जांच करवाने

हिंदपीढ़ी से अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. नतीजा अब लोग डायल 100 पर कॉल करने वाले खुद में कोरोना का लक्षण बताते हैं. कॉल करने वाले बताते हैं कि उन्हें सर्दी-खांसी है. यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. इन सूचनाओं पर पुलिस पूरी तरह गंभीर है.

  • शहीद मुन्ना यादव को जैप-9 के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को पैतृक गांव लाया गया. इस दौरान सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • EXCLUSIVE: झारखंड लौट रहे सभी प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मनरेगा योजना इन दिनों सुर्खियों में है. लंबे समय से लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक घर लौट रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने सभी को रोजगार मुहैया कराना सबसे बड़ी चुनौती है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी से खास बातचीत की गई.

  • अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: कोरोना के जंग में इनका है अहम योगदान

12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, क्योंकि बीमार व्यक्ति को ठीक करने में जितना योगदान डॉक्टरों का होता है, उससे ज्यादा योगदान नर्सों का होता है. ऐसे में इनकी सेवा भावना को देखते हुए फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में नर्स डे हर वर्ष मनाया जाता है.

  • एयर इंडिया का कर्मचारी संक्रमित, मुख्यालय सील

एयर इंडिया के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एयरलाइन ने दिल्ली में अपना मुख्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया है ताकि इमारत को संक्रमण मुक्त करने का कार्य हो सके. पढ़ें पूरी खबर...

  • पूर्व टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का निधन

पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. मनमीत 1980 के दशक के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक थे.

  • इंटरनेशनल नर्स डे : बी-टाउन सेलेब्स ने ट्वीट कर उनके जज्बे को किया सलाम

आज के दिन पूरी दुनिया मेडिकल लाइन की सबसे मजबूत पिलर नर्सों को सलाम कर रही है. इस दिन को इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में जाना जाता है. बॉलीवुड सितारों ने भी उनके कार्यों और जज्बे को सलाम किया. जिसमें माधुरी दीक्षित, काजोल और संजय दत्त सहित कई स्टार्स शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.