ETV Bharat / state

TOP 10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 8, 2020, 1:13 PM IST

पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन मिग-29 क्रैश हो गया है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा. हादसे में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत. सीएम हेमंत सोरेन ने औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर दुख जताया.जानें देश में कोरोना अपडेट. झारखंड की और बड़ी खबरें TOP 10 @1 PM में पढ़ें.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें
  • भारतीय वायुसेना का MiG-29 विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब के होशियारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान MiG-29 था. जानकारी के मुताबिक, विमान का पायलट सुरक्षित है

  • औरंगाबाद ट्रेन हादसा : 16 प्रवासी मजदूरों की मौत, लौट रहे थे मध्य प्रदेश

औरंगाबाद की एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि सुबह 5:15 बजे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, एक मालगाड़ी गुजर रही थी उसके नीचे मजदूर आ गए. इसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई. एक घायल है, 4 लोग जो दूर बैठे थे उनसे हम पूछताछ कर रहे हैं.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर जताया दुख, प्रवासी मजदूरों को धैर्य रखने की दी सलाह

औरंगाबाद में हुए दर्दनाक रेल हादसे पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम ने परमात्मा से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा राज्य सरकार आश्वस्त करना चाहती है कि सभी को उनके घर जरूर वापस लाया जाएगा.

  • TATA STEEL और जिला प्रशासन फिर से जरूरतमंदो को कराए भोजन, सरयू राय की अपील

जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील और जिला प्रशासन से जरूरतमंदों को फिर से भोजन उपलब्ध कराए जाने की अपील की है. सरयू राय की तरफ से प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन कराया जाता है लेकिन अकेले पड़ जाने की वजह से उनपर दबाव बन रहा है.

  • लॉकडाउन में मददगार बनी सरायकेला पुलिस, जरूरतमंद और बुजुर्गों तक एसपी ने पहुंचाई दवाइयां

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में जारी लॉकडाउन 3.0 में सरायकेला पुलिस जरूरतमंदों के घर तक दवाइयां पहुंचा रही है. इसी क्रम में एसपी मोहम्मद अर्शी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के घर तक जाकर उनके जरूरत की दवाइयां पहुंचाई हैं.

  • प्रवासी मजदूरों को लाया जाएगा कोडरमा, उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर 12 बसों को किया रवाना

प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए कोडरमा से 12 बसों को रवाना किया है. उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए बसों को रवाना किया है.

  • धनबाद: लॉकडाउन में मजदूरों की परेशानियां कम नहीं हो रहीं, लगातार पैदल घर जाने को हैं मजबूर

कहने को लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कई राज्यों में स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं लेकिन इसके बाद भी मजदूर पैदल या साइकिल से अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. जिले के जीटी रोड इलाके में लगातार दिख रहा है. कहीं-कहीं पुलिस गाड़ियों में बैठा देती है फिर गाड़ी से उतरने के बाद दूसरी गाड़ी की आशा में पैदल ही चल पड़ते हैं.

  • रांची: नशा का कारोबारी गिरफ्तार, डोरंडा में कुएं से मिला एक युवक का शव

रांची पुलिस ने एक नशा के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने उसके पास से 6 कार्टन कोरेक्स सिरप और भारी मात्रा में नशीला टैबलेट बरामद किया गया. वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने एक युवक का कुएं से शव बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

  • कोरोना से जंग में सभी दलों को एक साथ आना चाहिए : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ऐसा संकट पहली बार आया है. इस संकट में हमें लोगों के रोजगार और उन्हें भी कोरोना से सुरक्षित रखना है. इसमें काफी कठिनाइयां हैं. इसलिए लॉकाडाउन लागू करते समय भी काफी चिंता करनी पड़ी. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करने के बाद ही प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है. मुझे इतना ही कहना है कि हमारा देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है. हम सबको इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा.

  • देश में 1886 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

  • भारतीय वायुसेना का MiG-29 विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब के होशियारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान MiG-29 था. जानकारी के मुताबिक, विमान का पायलट सुरक्षित है

  • औरंगाबाद ट्रेन हादसा : 16 प्रवासी मजदूरों की मौत, लौट रहे थे मध्य प्रदेश

औरंगाबाद की एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि सुबह 5:15 बजे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, एक मालगाड़ी गुजर रही थी उसके नीचे मजदूर आ गए. इसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई. एक घायल है, 4 लोग जो दूर बैठे थे उनसे हम पूछताछ कर रहे हैं.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर जताया दुख, प्रवासी मजदूरों को धैर्य रखने की दी सलाह

औरंगाबाद में हुए दर्दनाक रेल हादसे पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम ने परमात्मा से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा राज्य सरकार आश्वस्त करना चाहती है कि सभी को उनके घर जरूर वापस लाया जाएगा.

  • TATA STEEL और जिला प्रशासन फिर से जरूरतमंदो को कराए भोजन, सरयू राय की अपील

जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील और जिला प्रशासन से जरूरतमंदों को फिर से भोजन उपलब्ध कराए जाने की अपील की है. सरयू राय की तरफ से प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन कराया जाता है लेकिन अकेले पड़ जाने की वजह से उनपर दबाव बन रहा है.

  • लॉकडाउन में मददगार बनी सरायकेला पुलिस, जरूरतमंद और बुजुर्गों तक एसपी ने पहुंचाई दवाइयां

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में जारी लॉकडाउन 3.0 में सरायकेला पुलिस जरूरतमंदों के घर तक दवाइयां पहुंचा रही है. इसी क्रम में एसपी मोहम्मद अर्शी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के घर तक जाकर उनके जरूरत की दवाइयां पहुंचाई हैं.

  • प्रवासी मजदूरों को लाया जाएगा कोडरमा, उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर 12 बसों को किया रवाना

प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए कोडरमा से 12 बसों को रवाना किया है. उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए बसों को रवाना किया है.

  • धनबाद: लॉकडाउन में मजदूरों की परेशानियां कम नहीं हो रहीं, लगातार पैदल घर जाने को हैं मजबूर

कहने को लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कई राज्यों में स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं लेकिन इसके बाद भी मजदूर पैदल या साइकिल से अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. जिले के जीटी रोड इलाके में लगातार दिख रहा है. कहीं-कहीं पुलिस गाड़ियों में बैठा देती है फिर गाड़ी से उतरने के बाद दूसरी गाड़ी की आशा में पैदल ही चल पड़ते हैं.

  • रांची: नशा का कारोबारी गिरफ्तार, डोरंडा में कुएं से मिला एक युवक का शव

रांची पुलिस ने एक नशा के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने उसके पास से 6 कार्टन कोरेक्स सिरप और भारी मात्रा में नशीला टैबलेट बरामद किया गया. वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने एक युवक का कुएं से शव बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

  • कोरोना से जंग में सभी दलों को एक साथ आना चाहिए : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ऐसा संकट पहली बार आया है. इस संकट में हमें लोगों के रोजगार और उन्हें भी कोरोना से सुरक्षित रखना है. इसमें काफी कठिनाइयां हैं. इसलिए लॉकाडाउन लागू करते समय भी काफी चिंता करनी पड़ी. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करने के बाद ही प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है. मुझे इतना ही कहना है कि हमारा देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है. हम सबको इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा.

  • देश में 1886 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.