रांचीः पुलिस ने तूफान गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह राजधानी में चार पहिया वाहन की चोरी और रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में रांची के बेड़ो का पवन उरांव और नामदेव उरांव शामिल है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ेंः रांची के थानों में आइसोलेशन वार्ड, एसएसपी ने जारी की गाइडलाइन
ट्रैक्टर चोरी के बाद हुआ खुलासा
पूरे मामले का खुलासा करते हुए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दो जनवरी को बेड़ो निवासी तीर्थदेव महतो ने ट्रैक्टर चोरी की एफआईआर दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में दोनों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्य की तलाश में जुट गई है. इसके लिए टीम लगातार छापेमारी भी कर रही है.
तूफान गिरोह का सरगना है सुकवीर उरांव
ग्रामीण एसपी ने बताया कि सुकवीर उरांव उर्फ आया तूफान ने सालभर पहले एक गिरोह बनाया था. आरोपी सुकवीर ने गिरोह का नाम तूफान रखा था. गिरोह में आधा दर्जन से ज्यादा सदस्य थे. बेड़ो इलाके में गिरोह के सदस्य चोरी, रंगदारी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. मामले में पुलिस ने गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार जेल भेजा था. लेकिन सभी जेल से छूटने के बाद फिर से आपराधिक घटना को अंजाम देने लगे हैं. पुलिस इस गिरोह पर शिकंजा कस चुकी है. जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे.
बेड़ो से चोरी कर लापुंग में छोड़ा ट्रैक्टर
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस की गठित टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो लोकेशन के आधार पर पवन को गिरफ्तार किया गया. तब उसने पूछताछ में खुलासा किया कि ट्रैक्टर की चोरी उसने गिरोह के सरगना सुकवीर उरांव के साथ मिलकर की थी. आरोपी सुकवीर उसे अपने घर ले गया. जब पुलिस ने छापेमारी की तब वह ट्रैक्टर लेकर लापुंग की ओर भागा. तेल खत्म होने के बाद ट्रैक्टर लापुंग के सेमला में छोड़कर सुकवीर भाग निकला. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर को लापुंग से बरामद किया. इसी क्रम में पुलिस ने नामदेव को भी पकड़ा.