झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- झारखंड प्रदेश कांग्रेस में खाली पदों को भरने का गुरुवार को अंतिम दिन है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने 10 दिनों के अंदर खाली पदों को भरने की बात कही थी.
- झारखंड में 18 आईएएस अधिकारियों को तबादला किया गया है, जिसमें सुशांत सिंह गौरव को सिमडेगा का नया उपायुक्त बनाया गया है. गुरुवार को वह पदभार संभालेंगे.
- कोरोना सैंपल जांच में सिमडेगा समाहरणालय का एक कर्मी पॉजीटिव पाया गया है. इसे लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा.
- जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट नामांकन के लिए 16 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा. इच्छुक छात्राएं http://jsrwomensintercollege.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
- महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए झारखंड के 8 खिलाड़ियों का फिटनेस शिविर रांची में लगेगा. फिटनेस शिविर मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
- रांची मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी सहित झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. गुरुवार 16 से 31 जुलाई तक राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. हालांकि, आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है.
- गुरुवार को उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जाएगा. इसे लेकर देहरादून डीएम ने एक घंटे में तीन लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है.
- गुरुवार को शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के हाटपिपलिया विधानसभा की जनता से जनसंवाद करेंगे. यह जनसंवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.
- कैदियों को जमानत देने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने वाले एक डॉक्टर के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट गुरुवार को सुनवाई होगी.