ETV Bharat / state

बकरीद को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 1000 जवानों ने संभाली राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:58 PM IST

बकरीद के मौके पर पूरे झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.

Tight security arrangements in Jharkhand regarding Bakrid
Tight security arrangements in Jharkhand regarding Bakrid

रांची: बकरीद को लेकर राजधानी रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस विशेष रूप से नजर रख रही है. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष रहने का आदेश जारी किया गया है.


सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी: इस बार पूरे शहर पर नजर रखने के लिए 170 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनकी निगरानी करने के लिए 50 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. कंपोजिट कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का जायजा भी शनिवार को अधिकारियों ने लिया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी की निगरानी कर रहे जवानों को अलर्ट रहने का आदेश भी दिया.


पुलिस बल तैनात: 10 जून को रांची में हुए उपद्रव की वजह से पुलिस ने बकरीद को लेकर राजधानी में सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए हैं. प्रशासन ने अपनी तरफ से हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए अपने जवानों को तैयार रखा है. रांची एसएसपी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि अगर शांति और सौहार्द बिगाड़ने का कोई भी प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए. सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का आदेश जारी किया गया है.

Tight security arrangements in Jharkhand regarding Bakrid
रांची में फ्लैग मार्च
झारखंड जगुआर, रैप के साथ सीआरपीएफ की महिला बटालियन तैनात: रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि सभी संवेदनशील जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप, आईआरबी के जवान भी राजधानी में तैनात किए गए हैं. इस बार झारखंड जगुआर के जवानों को भी राजधानी में तैनात किया गया है.रांची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च: बकरीद पर्व को देखते हुए जिला पुलिस और रैफ के जवानों ने शनिवार की शाम रांची के मेन रोड और दूसरे इलाकों में फ्लैग मार्च किया. मेन रोड में फ्लैग मार्च के दौरान सिटी, कोतवाली डीएसपी के साथ कई थानों के प्रभारी शामिल हुए.

पलामू प्रमंडल में भी हाई अलर्ट: बकरीद को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बकरीद को लेकर पलामू गढ़वा और लातेहार के कई इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने निगरानी शुरू कर दिया है. रविवार को बकरीद मनाया जाना है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि इस संबंध में तीनों जिलों के एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं और पुलिस निगरानी कर रही है. उन्होंने बताया कि तीनों जिलों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है.

खूंटी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च: बकरीद को लेकर पूर्व संध्या में पुलिस प्रशासन ने खूंटी शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान एसपी अमन कुमार के निर्देश पर डीएसपी अमित कुमार, सीओ मधुश्री मिश्रा, प्रभारी एसडीओ सह एलआरडीसी जितेन्द्र मुण्डा सहित सौ से अधिक जवानों ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में थाना से निकलकर मिश्रा टोली होते हुए गजटांड़, थाना टोली, कर्रा रोड, भट्टी रोड, आदि क्षेत्रों में परिभ्रमण किया. गली मोहल्लों में परिभ्रमण के दौरान चारों ओर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड में विशेष सतर्कता बरतते हुए खूंटी मुख्य सड़क मार्ग पहुंचे और खूंटी मेन रोड होते हुए सदर थाना में आकर फ्लैग मार्च को समाप्त किया.

गिरिडही में शांति समिति की बैठक: बकरीद को लेकर बगोदर थाना में शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. एसडीपीओ नौशाद आलम बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित हुए. बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित हुए. एसडीपीओ ने दोनों समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि कोई भी पर्व-त्योहार में वह हमें अच्छाई की प्रेरणा देता है. ऐसे में पर्व-त्योहार को इस तरह से आपसी भाईचारे के साथ मनाएं जिससे प्रेरणा और उद्देश्य पूरी हो सके. बकरीद को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस से भी लोगों को अवगत कराया गया.

रांची: बकरीद को लेकर राजधानी रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस विशेष रूप से नजर रख रही है. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष रहने का आदेश जारी किया गया है.


सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी: इस बार पूरे शहर पर नजर रखने के लिए 170 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनकी निगरानी करने के लिए 50 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. कंपोजिट कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का जायजा भी शनिवार को अधिकारियों ने लिया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी की निगरानी कर रहे जवानों को अलर्ट रहने का आदेश भी दिया.


पुलिस बल तैनात: 10 जून को रांची में हुए उपद्रव की वजह से पुलिस ने बकरीद को लेकर राजधानी में सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए हैं. प्रशासन ने अपनी तरफ से हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए अपने जवानों को तैयार रखा है. रांची एसएसपी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि अगर शांति और सौहार्द बिगाड़ने का कोई भी प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए. सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का आदेश जारी किया गया है.

Tight security arrangements in Jharkhand regarding Bakrid
रांची में फ्लैग मार्च
झारखंड जगुआर, रैप के साथ सीआरपीएफ की महिला बटालियन तैनात: रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि सभी संवेदनशील जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप, आईआरबी के जवान भी राजधानी में तैनात किए गए हैं. इस बार झारखंड जगुआर के जवानों को भी राजधानी में तैनात किया गया है.रांची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च: बकरीद पर्व को देखते हुए जिला पुलिस और रैफ के जवानों ने शनिवार की शाम रांची के मेन रोड और दूसरे इलाकों में फ्लैग मार्च किया. मेन रोड में फ्लैग मार्च के दौरान सिटी, कोतवाली डीएसपी के साथ कई थानों के प्रभारी शामिल हुए.

पलामू प्रमंडल में भी हाई अलर्ट: बकरीद को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बकरीद को लेकर पलामू गढ़वा और लातेहार के कई इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने निगरानी शुरू कर दिया है. रविवार को बकरीद मनाया जाना है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि इस संबंध में तीनों जिलों के एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं और पुलिस निगरानी कर रही है. उन्होंने बताया कि तीनों जिलों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है.

खूंटी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च: बकरीद को लेकर पूर्व संध्या में पुलिस प्रशासन ने खूंटी शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान एसपी अमन कुमार के निर्देश पर डीएसपी अमित कुमार, सीओ मधुश्री मिश्रा, प्रभारी एसडीओ सह एलआरडीसी जितेन्द्र मुण्डा सहित सौ से अधिक जवानों ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में थाना से निकलकर मिश्रा टोली होते हुए गजटांड़, थाना टोली, कर्रा रोड, भट्टी रोड, आदि क्षेत्रों में परिभ्रमण किया. गली मोहल्लों में परिभ्रमण के दौरान चारों ओर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड में विशेष सतर्कता बरतते हुए खूंटी मुख्य सड़क मार्ग पहुंचे और खूंटी मेन रोड होते हुए सदर थाना में आकर फ्लैग मार्च को समाप्त किया.

गिरिडही में शांति समिति की बैठक: बकरीद को लेकर बगोदर थाना में शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. एसडीपीओ नौशाद आलम बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित हुए. बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित हुए. एसडीपीओ ने दोनों समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि कोई भी पर्व-त्योहार में वह हमें अच्छाई की प्रेरणा देता है. ऐसे में पर्व-त्योहार को इस तरह से आपसी भाईचारे के साथ मनाएं जिससे प्रेरणा और उद्देश्य पूरी हो सके. बकरीद को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस से भी लोगों को अवगत कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.