ETV Bharat / state

बकरीद को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Ranchi news today

रांची में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) ने पूरी तैयारी कर ली है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 1500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो प्रत्येक चौक-चौराहों के साथ साथ संवेदनशील जगहों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

tight-security-arrangements-for-bakrid-in-ranchi
बकरीद को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 4:15 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच बकरीद का त्योहार है. इस त्योहार को राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुरूप मनाया जाएगा. इसके बावजूद बकरीद को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. शहर के संवेदनशील स्थानों (Sensitive Places) को चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती की गई है. रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर में ही त्योहार मनाए.

यह भी पढ़ेंःरांची: बकरीद पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, डीजीपी की अपील- लॉकडाउन का पालन करें

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (SSP Surendra Kumar Jha) ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने शांतिपूर्वक और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने अफवाह और अशांति फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, ताकि अफवाह फैलाने वाले बख्शा नहीं जा सके. एसएसपी ने कहा कि बकरीद का त्योहर अच्छे से मनाया जाए. इसको लेकर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात
बकरीद को देखते हुए राजधानी में 1500 अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन पुलिस बलों को चौक-चौराहों और संवेदनशील जहगों पर 20-20 की संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही शहर में तैनात सभी पीसीआर और थाने के पेट्राेलिंग वाहनों काे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है. गश्ती के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल सत्यापन करना है. एसएसपी ने थाना प्रभारियाें काे निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर नजर रखें. वहीं, सभी डीएसपी काे भी निगरानी की जिम्मेवारी दी गई है.


सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी गई है. इसको लेकर एक विशेष टीम बनाई गई है, जो सोशल मीडिया पर पाेस्ट किए जाने वाले फाेटाे और वीडियाे पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी फोटो या पोस्ट शेयर ना करें, जिससे किसी दूसरे धर्म या समुदाय के लाेगाें की भावनाओं को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाला पोस्ट शेयर करने वाले लाेगाें के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

कंट्रोल रूम से भी निगरानी
कंट्रोल रूम में लगाए गए सीसीटीवी के जरिए भी शहर के संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जा रही है. खासकर वैसे स्थान, जहां पहले सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. इन जगहों को चिन्हित कर विशेष नजर रखी जा रही है.

रांचीः कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच बकरीद का त्योहार है. इस त्योहार को राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुरूप मनाया जाएगा. इसके बावजूद बकरीद को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. शहर के संवेदनशील स्थानों (Sensitive Places) को चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती की गई है. रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर में ही त्योहार मनाए.

यह भी पढ़ेंःरांची: बकरीद पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, डीजीपी की अपील- लॉकडाउन का पालन करें

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (SSP Surendra Kumar Jha) ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने शांतिपूर्वक और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने अफवाह और अशांति फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, ताकि अफवाह फैलाने वाले बख्शा नहीं जा सके. एसएसपी ने कहा कि बकरीद का त्योहर अच्छे से मनाया जाए. इसको लेकर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात
बकरीद को देखते हुए राजधानी में 1500 अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन पुलिस बलों को चौक-चौराहों और संवेदनशील जहगों पर 20-20 की संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही शहर में तैनात सभी पीसीआर और थाने के पेट्राेलिंग वाहनों काे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है. गश्ती के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल सत्यापन करना है. एसएसपी ने थाना प्रभारियाें काे निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर नजर रखें. वहीं, सभी डीएसपी काे भी निगरानी की जिम्मेवारी दी गई है.


सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी गई है. इसको लेकर एक विशेष टीम बनाई गई है, जो सोशल मीडिया पर पाेस्ट किए जाने वाले फाेटाे और वीडियाे पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी फोटो या पोस्ट शेयर ना करें, जिससे किसी दूसरे धर्म या समुदाय के लाेगाें की भावनाओं को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाला पोस्ट शेयर करने वाले लाेगाें के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

कंट्रोल रूम से भी निगरानी
कंट्रोल रूम में लगाए गए सीसीटीवी के जरिए भी शहर के संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जा रही है. खासकर वैसे स्थान, जहां पहले सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. इन जगहों को चिन्हित कर विशेष नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.