पलामू: पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बाघ दाखिल हो गया है. शुक्रवार को पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर के इलाके में महुआ चुनरी कुछ ग्रामीणों पर बाघ ने हमला किया था. इस हमले में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. शुरुआत में यह खबर सामने आई थी कि जख्मी व्यक्ति पर तेंदुआ या किसी अन्य जंगली जीव ने हमला किया है, लेकिन शनिवार को पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि हमला बाघ ने किया है. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि पीटीआर के कोर एरिया में बाघ दाखिल हुआ है, वन कर्मियों ने महुआ चुन रहे लोगों पर हमला करते हुए बाघ को देखा है.
ये भी पढ़ें: पीटीआर में पहुंचा बाघ आदमखोर नहीं, तीन दिनों में कर चुका है दो शिकार, एक दिन में चलता है 20 किलोमीटर
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमले में जख्मी व्यक्ति को प्रावधान के अनुसार विभाग मुआवजा दिया जाएगा. बाघ की हर हरकत देखने के लिए इलाके में 50 से अधिक ट्रैक्टर और कैमरे की लगाए गए हैं, बाघ की गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. इलाके में बाघ के पग मार्क को लिया जा रहा है, जबकि उसके द्वारा किए गए शिकार को भी खोजा जा रहा है. इलाके में पलामू टाइगर रिजर्व के टॉप अधिकारी कैंप कर रहे हैं.
बूढ़ापहाड़ के इलाके से कोर एरिया में दाखिल हुआ बाघ: दरअसल पिछले शुक्रवार को पलामू टाइगर रिजर्व के बूढ़ापहाड़ से सटे इलाकों में बाग को देखा गया था. करीब एक सप्ताह बाद विभाग पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में दाखिल हुआ है. पीटीआर के कोर एरिया में ग्रामीण पर हमला करने के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जंगल में जाने के दौरान ग्रामीणों को सावधान रहने को कहा गया है. ग्रामीणों को बेवजह जंगल में जाने से मना किया गया है, जबकि जंगल इलाके में मवेशी का शिकार होने पर उन्हें मुआवजा का आश्वासन दिया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व का कोर एरिया करीब 421 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इलाके में कई जगहों पर उच्च क्षमता वाले ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं.