ETV Bharat / state

गहना साफ करने का झांसा देकर ज्वेलरी ले उड़े ठग, FIR दर्ज

रांची में लगातार चोरी के मामलों में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को शहर में 2 जगहों पर चोरी हुई है. पीड़ितों ने घटना को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है.

गहने साफ करने का झांसा देकर ज्वैलरी ले उड़े ठग
गहने साफ करने का झांसा देकर ज्वैलरी ले उड़े ठग
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 2:54 AM IST

रांची: राजधानी के लालपुर इलाके में रहने वाली महिला सुचिता के जेवरात साफ करने के चक्कर में ठगों ने उनके सवा लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिए. महिला के बयान पर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

प्राथमिकी दर्ज

महिला ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दो ठग मंगलवार की सुबह उनके घर आए और बर्तन साफ करने का पाउडर दे रहे थे. बर्तन साफ करते वक्त दोनों ठगों ने महिला के जेवरात भी मांग लिए और उससे गर्म पानी लेकर आने को कहा. महिला पानी लेने घर के अंदर गई, तभी दोनों ठग जेवरात लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद

ठग का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद

महिला ने शोर मचाया लेकिन दोनों ठग पकड़ से दूर निकल गए. दोनों ठग का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों ठग को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों ठग जिस बाइक से आए थे, उस बाइक के नंबर प्लेट पर स्टीकर लगा हुआ था. इस वजह से बाइक का डिटेल नहीं निकल पाया.

जग्गनाथपुर में फिर हुई बंद घर मे चोरी

दूसरी घटना रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है, जहां चोरों का उत्पात जारी है. हेसाग पटेल नगर रोड नंबर 15 में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर पांच हजार की नकदी समेत 3.11 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए. घटना 31 अक्तूबर की बताई जा रही है. इस संबंध में पीड़ित कपिलदेव प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

क्या है पीड़ित का कहना

कपिलदेव ने पुलिस को बताया कि वो अपने गांव बिहार के अरवल गए हुए थे. 31 अक्टूबर को दिन के 3.15 बजे जब लौटे, तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा था. आलमारी में रखे 3.11 लाख के जेवर और पांच हजार रुपए गायब थे. इसके बाद उन्होंने जगन्नाथपुर पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

रांची: राजधानी के लालपुर इलाके में रहने वाली महिला सुचिता के जेवरात साफ करने के चक्कर में ठगों ने उनके सवा लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिए. महिला के बयान पर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

प्राथमिकी दर्ज

महिला ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दो ठग मंगलवार की सुबह उनके घर आए और बर्तन साफ करने का पाउडर दे रहे थे. बर्तन साफ करते वक्त दोनों ठगों ने महिला के जेवरात भी मांग लिए और उससे गर्म पानी लेकर आने को कहा. महिला पानी लेने घर के अंदर गई, तभी दोनों ठग जेवरात लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद

ठग का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद

महिला ने शोर मचाया लेकिन दोनों ठग पकड़ से दूर निकल गए. दोनों ठग का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों ठग को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों ठग जिस बाइक से आए थे, उस बाइक के नंबर प्लेट पर स्टीकर लगा हुआ था. इस वजह से बाइक का डिटेल नहीं निकल पाया.

जग्गनाथपुर में फिर हुई बंद घर मे चोरी

दूसरी घटना रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है, जहां चोरों का उत्पात जारी है. हेसाग पटेल नगर रोड नंबर 15 में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर पांच हजार की नकदी समेत 3.11 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए. घटना 31 अक्तूबर की बताई जा रही है. इस संबंध में पीड़ित कपिलदेव प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

क्या है पीड़ित का कहना

कपिलदेव ने पुलिस को बताया कि वो अपने गांव बिहार के अरवल गए हुए थे. 31 अक्टूबर को दिन के 3.15 बजे जब लौटे, तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा था. आलमारी में रखे 3.11 लाख के जेवर और पांच हजार रुपए गायब थे. इसके बाद उन्होंने जगन्नाथपुर पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.