ETV Bharat / state

जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता, विजेता टीम में शामिल झारखंड की तीन खिलाड़ी सम्मानित, सीएम को दिया क्रेडिट - हॉकी खिलाड़ी रोशनी कुमारी

जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता की विजेता टीम में शामिल झारखंड की तीन खिलाड़ियों को रांची में सम्मानित किया गया है. इस मौके पर खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का क्रेडिट राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और सीएम को दिया.

Junior Asia Cup Hockey Competition
सम्मानित झारखंड की महिला हॉकी खिलाड़ी
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 6:50 PM IST

रांची: झारखंड की तीन बेटियों ने एक बार फिर राज्य का नाम रौशन किया है. जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता की विजेता टीम में शामिल महिमा टेटे, रोशनी कुमारी और दीपिका सोरेन को रांची एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के सेमिनार हॉल में सम्मानित किया गया. इस मौके पर तीनों खिलाड़ियों ने कहा कि झारखंड सरकार हम जैसे सभी खिलाड़ियों के लिए आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का संचालन कर रही है. यहां उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की वजह से ही हम आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा प्रदर्शन कर पा रहे हैं. खिलाड़ियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई टर्फ उपलब्ध कराये हैं. इससे प्रशिक्षण में बहुत मदद मिल रही है. खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खेल विभाग को दिया. साथ ही भरोसा दिलाया कि आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर हम झारखंड का मान बढ़ाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- चैंपियन बेटियों का घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत, महिला जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु मोहन ने कहा कि आप अपना गोल निश्चित कर लें तो उसे पूरा करने में कोई परेशानी नहीं आएगी. इसलिए आप अपना गोल लेकर चलें, तभी आपको सफलता मिलेगी. वहीं हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि अब झारखंड के बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम में अपना स्थान बना रहे हैं. यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं. खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने कहा कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम सही ढंग से करें आपको सभी सुविधा देने के लिए झारखंड सरकार तैयार खड़ी है, किसी तरह की कोई परेशानी हो तो आप इसकी सूचना विभाग को दे सकते हैं ताकि कमियों को पूरा किया जा सके.

  • Women's Junior Asia Cup 2023 Hockey winning team members Deepika Soren, Ropni Kumari and Mahima Tete of Jharkhand and Senior players Albela Rani Toppo and Kiran Bara were presented with international standard hockey sticks by Hockey Jharkhand.#HockeyIndia #IndiaKaGame pic.twitter.com/kzOW5nijyS

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन ने खिलाड़ियों को बुके मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो, उपनिदेशक साझा देव शंकर दास के अलावे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हॉकी के खिलाड़ी ,आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बरियातू के खिलाड़ी और निदेशालय साझा के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

रांची: झारखंड की तीन बेटियों ने एक बार फिर राज्य का नाम रौशन किया है. जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता की विजेता टीम में शामिल महिमा टेटे, रोशनी कुमारी और दीपिका सोरेन को रांची एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के सेमिनार हॉल में सम्मानित किया गया. इस मौके पर तीनों खिलाड़ियों ने कहा कि झारखंड सरकार हम जैसे सभी खिलाड़ियों के लिए आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का संचालन कर रही है. यहां उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की वजह से ही हम आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा प्रदर्शन कर पा रहे हैं. खिलाड़ियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई टर्फ उपलब्ध कराये हैं. इससे प्रशिक्षण में बहुत मदद मिल रही है. खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खेल विभाग को दिया. साथ ही भरोसा दिलाया कि आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर हम झारखंड का मान बढ़ाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- चैंपियन बेटियों का घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत, महिला जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु मोहन ने कहा कि आप अपना गोल निश्चित कर लें तो उसे पूरा करने में कोई परेशानी नहीं आएगी. इसलिए आप अपना गोल लेकर चलें, तभी आपको सफलता मिलेगी. वहीं हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि अब झारखंड के बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम में अपना स्थान बना रहे हैं. यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं. खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने कहा कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम सही ढंग से करें आपको सभी सुविधा देने के लिए झारखंड सरकार तैयार खड़ी है, किसी तरह की कोई परेशानी हो तो आप इसकी सूचना विभाग को दे सकते हैं ताकि कमियों को पूरा किया जा सके.

  • Women's Junior Asia Cup 2023 Hockey winning team members Deepika Soren, Ropni Kumari and Mahima Tete of Jharkhand and Senior players Albela Rani Toppo and Kiran Bara were presented with international standard hockey sticks by Hockey Jharkhand.#HockeyIndia #IndiaKaGame pic.twitter.com/kzOW5nijyS

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन ने खिलाड़ियों को बुके मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो, उपनिदेशक साझा देव शंकर दास के अलावे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हॉकी के खिलाड़ी ,आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बरियातू के खिलाड़ी और निदेशालय साझा के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.