ETV Bharat / state

रांची के बस स्टैंड के पास तीन लोगों पर हमला, खूनी संघर्ष में महिला की गई जान, दो की हालत गंभीर - Jharkhand news

रांची के कांटा टोली बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने तीन लोगों को बेरहमी से पीटा है. इसमें एक ललिता देवी नाम की महिला की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Three people attacked near kanta toli bus stand
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 10:42 AM IST

रांची: राजधानी रांची के कांटा टोली बस स्टैंड के पास भीख मांग कर गुजारा करने वाले तीन लोगों को देर रात बेरहमी से पीटा गया है. इस वारदात में ललिता देवी नाम की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ठाकुरगांव में रांची पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया एरिया कमांडर

क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार ललिता देवी उसके पति बबलू राम और एक अन्य व्यक्ति गुरा राम तीनों ही कांटा टोली बस स्टैंड के अंदर टोल नाके के पास रात में बैठे हुए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. तीनों की पत्थर और ईंट से जमकर पिटाई की गई. तीनों को मरा हुआ समझकर हमलावरों ने उन्हें वहीं छोड़ दिया. अत्यधिक खून बहने के कारण ललिता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आपसी संघर्ष की आशंका: वहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को यह जानकारी मिली है कि पूरा मामला आपसी विवाद का है. इसी विवाद की वजह से तीनों पर हमला किया गया था, जिसमें ललिता की मौत हो गई है. पुलिस को हमला करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है जिनके गिरफ्तारी के लिए एक टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: कांटा टोली बस स्टैंड के आसपास काफी संख्या में भीख मांगकर गुजारा करने वाले लोगों का परिवार रहता है. जिस महिला की मौत हुई है और 2 लोग घायल हुए हैं वह लोग भी इसी तबके से आते हैं. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ऐसा किस बात को लेकर विवाद था कि मामला हत्या तक पहुंच गया. आशंका जताई जा रही है कि विवाद से पहले मौके पर जमकर शराब का सेवन किया गया था. कटाटोली बस स्टैंड के आसपास काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उनका भी अवलोकन पुलिस के द्वारा किया जा रहा है ताकि गुनाहगारों तक जल्द पहुंचा जा सके.

रांची: राजधानी रांची के कांटा टोली बस स्टैंड के पास भीख मांग कर गुजारा करने वाले तीन लोगों को देर रात बेरहमी से पीटा गया है. इस वारदात में ललिता देवी नाम की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ठाकुरगांव में रांची पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया एरिया कमांडर

क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार ललिता देवी उसके पति बबलू राम और एक अन्य व्यक्ति गुरा राम तीनों ही कांटा टोली बस स्टैंड के अंदर टोल नाके के पास रात में बैठे हुए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. तीनों की पत्थर और ईंट से जमकर पिटाई की गई. तीनों को मरा हुआ समझकर हमलावरों ने उन्हें वहीं छोड़ दिया. अत्यधिक खून बहने के कारण ललिता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आपसी संघर्ष की आशंका: वहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को यह जानकारी मिली है कि पूरा मामला आपसी विवाद का है. इसी विवाद की वजह से तीनों पर हमला किया गया था, जिसमें ललिता की मौत हो गई है. पुलिस को हमला करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है जिनके गिरफ्तारी के लिए एक टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: कांटा टोली बस स्टैंड के आसपास काफी संख्या में भीख मांगकर गुजारा करने वाले लोगों का परिवार रहता है. जिस महिला की मौत हुई है और 2 लोग घायल हुए हैं वह लोग भी इसी तबके से आते हैं. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ऐसा किस बात को लेकर विवाद था कि मामला हत्या तक पहुंच गया. आशंका जताई जा रही है कि विवाद से पहले मौके पर जमकर शराब का सेवन किया गया था. कटाटोली बस स्टैंड के आसपास काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उनका भी अवलोकन पुलिस के द्वारा किया जा रहा है ताकि गुनाहगारों तक जल्द पहुंचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.