कामारेड्डी: तेलंगाना के कामारेड्डी में मंगलवार को एक सड़क हादसे में झारखंड के तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में 18 अन्य मजदूर घायल हो गए.
दरअसल, 21 प्रवासी मजदूर हैदराबाद में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे और सभी को झारखंड जाना था. सभी पैदल झारखंड के लिए निकल गए. इस बीच रास्ते में मजदूरों को गाड़ी मिल गई और मजदूरों ने वैन किराए पर बुक किया और झारखंड के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान NH-44 के कामारेड्डी जिले के डग्गी गांव के पास वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और टायर फटने से वैन पलट गया.
पढ़ें-गिरिडीहः बंगाल से बेगूसराय जा रहे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, जारी है प्रवासियों के आने का सिलसिला
इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दो मजदूरों ने इलाज के दौरन दम तोड़ दिया. वहीं,18 घायल मजदूर झारखंड के लिए रवाना हो गए. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.