ETV Bharat / state

Three Died due To Lightning: रांची के चान्हो में वज्रपात से तीन की मौत, सात घायल, नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा - परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

रांची के चान्हों में हृदय विदारक घटना घटी है. वज्रपात से दो पर्यटक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं.

Three dead seven injured due to lightning in Chanho Ranchi
Three dead seven injured due to lightning in Chanho Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 9:44 AM IST

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

रांचीः चान्हो में वज्रपात से घायल हुए लोगों को लेकर मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जिसके बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया. बाद में घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में ले गए. चान्हों में ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ेंः Thunderclap In Ranchi: रांची में आसमानी कहर, वज्रपात से दो पर्यटकों की मौत, पांच लोग जख्मी

दो पर्यटकों की मौतः बता दें कि रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में सोमवार को वज्रपात की दो घटना घटी. पहली घटना पर्यटन स्थल नकटा पहाड़ पर घटी. यहां वज्रपात होने से घूमने आये दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये हैं. मृतकों की पहचान कांके के बुकरु निवासी 27 वर्षीय मो अफाहुल व चक्रधरपुर निवाड़ी मो राजा, 30 वर्ष के रूप में की गयी है.

नकटा पहाड़ घूमने आए थेः जानकारी के अनुसार ये सभी लोग कांके के आसपास विभिन्न जगहों पर पर काम करते हैं. सोमवार को करमा की छुट्टी होने के कारण दो कार में आठ दोस्त नकटा पहाड़ घूमने आये थे. इस दौरान ही शाम बारिश के साथ वज्रपात हुआ और सभी उसकी चपेट में आ गये. घायलों ने बताया कि सभी लोग नकटा पहाड़ घूमने के लिए आए थे. पहाड़ के ऊपर चढ़े तो बारिश होने लगी, जिसके बाद वे लोग पहाड़ के उपर में ही एक पत्थर के नीचे बचने लगे, तभी अचानक हुए वज्रपात से सभी लोग बेहोश हो गए. इस बीच नकटा पहाड़ घूमने आए अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

अस्पताल में हंगामाः घटना की जानकारी मिलते थाना प्रभारी रंजय कुमार शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंच घायलों को ग्रामीणो के सहयोग से पहाड़ के नीचे उतारा और अस्पताल भेजा. लगभग एक किलोमीटर ऊपर ढलुआ पत्थर के पहाड़ से घायलों को उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सभी घायल चक्रधरपुर, पिठोरिया और पुंदाग के रहने वाले हैं. लेकिन उनके रिश्तेदार चान्हो थानाक्षेत्र में रहते हैं, जो सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए. इधर घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिजन पहुंचे, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. जिससे स्थानीय लोग उग्र हो गए और हंगामा करने लगे, साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को देखते हुए परिजन अपने अपने स्तर से सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए.

लड़की की मौतः वहीं चान्हो के रघुनाथपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से बकरी चरा रही 13 साल की रोशनी उरांव की मौत हो गयी. जबकि नौ साल की कंचन उरांव घायल हो गयी. आनन- फानन में परिजन दोनों को चान्हो लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने रोशनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल बच्ची का इलाज शुरू किया.

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

रांचीः चान्हो में वज्रपात से घायल हुए लोगों को लेकर मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जिसके बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया. बाद में घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में ले गए. चान्हों में ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ेंः Thunderclap In Ranchi: रांची में आसमानी कहर, वज्रपात से दो पर्यटकों की मौत, पांच लोग जख्मी

दो पर्यटकों की मौतः बता दें कि रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में सोमवार को वज्रपात की दो घटना घटी. पहली घटना पर्यटन स्थल नकटा पहाड़ पर घटी. यहां वज्रपात होने से घूमने आये दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये हैं. मृतकों की पहचान कांके के बुकरु निवासी 27 वर्षीय मो अफाहुल व चक्रधरपुर निवाड़ी मो राजा, 30 वर्ष के रूप में की गयी है.

नकटा पहाड़ घूमने आए थेः जानकारी के अनुसार ये सभी लोग कांके के आसपास विभिन्न जगहों पर पर काम करते हैं. सोमवार को करमा की छुट्टी होने के कारण दो कार में आठ दोस्त नकटा पहाड़ घूमने आये थे. इस दौरान ही शाम बारिश के साथ वज्रपात हुआ और सभी उसकी चपेट में आ गये. घायलों ने बताया कि सभी लोग नकटा पहाड़ घूमने के लिए आए थे. पहाड़ के ऊपर चढ़े तो बारिश होने लगी, जिसके बाद वे लोग पहाड़ के उपर में ही एक पत्थर के नीचे बचने लगे, तभी अचानक हुए वज्रपात से सभी लोग बेहोश हो गए. इस बीच नकटा पहाड़ घूमने आए अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

अस्पताल में हंगामाः घटना की जानकारी मिलते थाना प्रभारी रंजय कुमार शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंच घायलों को ग्रामीणो के सहयोग से पहाड़ के नीचे उतारा और अस्पताल भेजा. लगभग एक किलोमीटर ऊपर ढलुआ पत्थर के पहाड़ से घायलों को उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सभी घायल चक्रधरपुर, पिठोरिया और पुंदाग के रहने वाले हैं. लेकिन उनके रिश्तेदार चान्हो थानाक्षेत्र में रहते हैं, जो सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए. इधर घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिजन पहुंचे, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. जिससे स्थानीय लोग उग्र हो गए और हंगामा करने लगे, साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को देखते हुए परिजन अपने अपने स्तर से सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए.

लड़की की मौतः वहीं चान्हो के रघुनाथपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से बकरी चरा रही 13 साल की रोशनी उरांव की मौत हो गयी. जबकि नौ साल की कंचन उरांव घायल हो गयी. आनन- फानन में परिजन दोनों को चान्हो लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने रोशनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल बच्ची का इलाज शुरू किया.

Last Updated : Sep 26, 2023, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.