ETV Bharat / state

एक लाख लूटने के बाद जमशेदपुर के युवक की अपराधियों ने की थी हत्या, तीन गिरफ्तार - Jharkhand news

रांची पुलिस ने एक लाख लूटने के बाद जमशेदपुर के युवक की हत्या मामले को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Three arrested in Jamshedpur youth murder case
Three arrested in Jamshedpur youth murder case
author img

By

Published : May 9, 2023, 8:04 PM IST

रांची: राजधानी रांची के तमाड़ में एक हफ्ते पहले हुए अनूप दास हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जमशेदपुर के रहने वाले अनूप दास की हत्या एक लाख रुपये लूटने के बाद अपराधियों ने कर दी थी. मामले में पुलिस ने तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सत्यजीत पाठक, राजेश लोहरा और बिपिन सिंह मुंडा शामिल हैं. तीनों अपराधी तमाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Gumla News: आपसी विवाद में पति ने खोया आपा, कर दी पत्नी की हत्या

पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटा हुआ एक लाख रुपए नगद के अलावा तीन फोन और हत्या में प्रत्युक्त किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि राजेश लोहरा शातिर अपराधी है और वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है.

पोस्ता दाना खरीदने के लिए तमाड़ पहुंचा था अमित: ग्रामीण एसपी ने बताया कि अनूप कुमार दास और जमशेदपुर के मानगो स्थित टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले अनूप की आरोपी सत्यजीत पाठक से पुरानी जान पहचान थी. अनूप ने सत्याजीत से अफीम पोस्ता दाना मुहैया कराने की बात कही, तब आरोपी सत्याजीत ने उससे कहा कि उसकी जान पहचान अफीम की खेती करने वालों के साथ है. पैसा लेकर तमाड़ आएं, दाना दिलवा दिया जाएगा. पोस्ता दाना खरीदने के लिए अनूप दो मई को तमाड़ पहुंचा था.

तीनों ने लूट कर हत्या करने की बनायी थी योजना: अनूप से बातचीत होने की जानकारी आरोपी सत्यजीत ने अपने साथी राजेश और विपिन को दी. तीनों ने मिलकर अनूप से पैसे लूटने की योजना बनायी. दो मई को अनूप पैसे लेकर तमाड़ पहुंचा और आरोपी सत्याजीत से मिला, इसी दौरान सत्याजीत समेत तीनों ने अनूप पर हमला कर दिया. शरीर के कई हिस्सों में अनूप को चाकू से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीनों ने स्कूटी पर अनूप को रखा और जंगल में ले जाने लगे, रास्ते में ठोकर लगने से शव जमीन पर गिर गया. आसपास में मौजूद लोगों ने यह देखकर शोर मचाया, तब तीनों भाग निकले थे.

रांची: राजधानी रांची के तमाड़ में एक हफ्ते पहले हुए अनूप दास हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जमशेदपुर के रहने वाले अनूप दास की हत्या एक लाख रुपये लूटने के बाद अपराधियों ने कर दी थी. मामले में पुलिस ने तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सत्यजीत पाठक, राजेश लोहरा और बिपिन सिंह मुंडा शामिल हैं. तीनों अपराधी तमाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Gumla News: आपसी विवाद में पति ने खोया आपा, कर दी पत्नी की हत्या

पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटा हुआ एक लाख रुपए नगद के अलावा तीन फोन और हत्या में प्रत्युक्त किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि राजेश लोहरा शातिर अपराधी है और वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है.

पोस्ता दाना खरीदने के लिए तमाड़ पहुंचा था अमित: ग्रामीण एसपी ने बताया कि अनूप कुमार दास और जमशेदपुर के मानगो स्थित टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले अनूप की आरोपी सत्यजीत पाठक से पुरानी जान पहचान थी. अनूप ने सत्याजीत से अफीम पोस्ता दाना मुहैया कराने की बात कही, तब आरोपी सत्याजीत ने उससे कहा कि उसकी जान पहचान अफीम की खेती करने वालों के साथ है. पैसा लेकर तमाड़ आएं, दाना दिलवा दिया जाएगा. पोस्ता दाना खरीदने के लिए अनूप दो मई को तमाड़ पहुंचा था.

तीनों ने लूट कर हत्या करने की बनायी थी योजना: अनूप से बातचीत होने की जानकारी आरोपी सत्यजीत ने अपने साथी राजेश और विपिन को दी. तीनों ने मिलकर अनूप से पैसे लूटने की योजना बनायी. दो मई को अनूप पैसे लेकर तमाड़ पहुंचा और आरोपी सत्याजीत से मिला, इसी दौरान सत्याजीत समेत तीनों ने अनूप पर हमला कर दिया. शरीर के कई हिस्सों में अनूप को चाकू से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीनों ने स्कूटी पर अनूप को रखा और जंगल में ले जाने लगे, रास्ते में ठोकर लगने से शव जमीन पर गिर गया. आसपास में मौजूद लोगों ने यह देखकर शोर मचाया, तब तीनों भाग निकले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.