रांचीः राजधानी की पुलिस ने जगन्नाथपुर की रहने वाली एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने लापुंग इलाके से धर दबोचा है. तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.
20 जनवरी की वारदात
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 20 जनवरी की रात रांची का जगन्नाथपुर इलाके से तीन आरोपियों जागरण उरांव, राजेंद्र लोहरा और संजीव मुंडा ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया. उसे लापुंग ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद नाबालिग के साथ जमकर मारपीट भी की गई. उसे वापस धुर्वा डैम के पास फेंककर अपराधी फरार हो गए. दूसरे दिन जब नाबालिग को होश आया तो, वह अपने परिवार के साथ थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
इसे भी पढ़ें- जमीन की समस्याओं के निदान के लिए बनी कांग्रेस की कमेटी से घबराई है भाजपा, इसलिए लगा रही है आरोप:संजय लाल पासवान
एक आरोपी था नाबालिग का परिचित
पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की की पहचान आरोपी जागरण उरांव के साथ पहले से थी. 20 जनवरी की रात नाबालिग खाना खाकर अपने घर सोने जा रही थी, तभी जागरण में उसे धोखे से घर के बाहर बुलाया और अपने दो साथियों के साथ घूमने जाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया. अपने साथ लापुंग लेकर चले गए, जहां एक सुनसान जगह पर तीनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.