ETV Bharat / state

तीसरे चरण की अधिसूचना जारी, 8 जिलों के 17 विधानसभा इलाकों में 12 दिसंबर को होगी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि 8 जिलों में फैले 17 विधानसभा इलाकों के लिए मतदान 12 दिसंबर को किया जाएगा.

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:05 PM IST

विनय कुमार चौबे

रांची: प्रदेश में तीसरे चरण के अंतर्गत आने वाले 17 विधानसभा इलाकों के लिए आधिकारिक अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है. इस बाबत प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि 8 जिलों में फैले 17 विधानसभा इलाकों के लिए मतदान 12 दिसंबर को किया जाएगा.

जानकारी देतें विनय कुमार चौबे

वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर है. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 56,06,743 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए 7016 मतदान केंद्र बनाए गए है. विनय कुमार चौबे ने कि 8772 बैलट यूनिट और उतने ही कंट्रोल यूनिट की व्यवस्था भी तीसरे चरण के लिए की गई है, जबकि 9123 वीवीपैट उपलब्ध है.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईटीवी भारत पर बोलीं महिला मतदाता, आम आदमी को मार रही महंगाई

उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा इलाकों में 16 से अधिक उम्मीदवार होंगे वहां 2 या उससे अधिक बैलट यूनिट लगाई जाएगी. वहीं, प्रथम चरण के संबंध में उन्होंने बताया कि कुल 17 लोगों ने अपने नाम वापस लिए है और अब प्रथम चरण के लिए कुल 189 उम्मीदवार मैदान में है. उन्होंने बताया कि विश्रामपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा इलाकों में 16 से अधिक उम्मीदवार है, जहां 2 से अधिक बैलट यूनिट उपयोग किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग इलाकों में सक्रिय टीमों ने 2,69,53,627 रुपये से अधिक की सामग्री बरामद की है.

ये भी देखें- जेएमएम पर जनता का शोषण करने का आरोप, बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा- खिसक गया है जनाधार

14 दलों ने जमा किए है स्टार प्रचारकों की लिस्ट
विनय चौबे ने बताया कि राज्य में सक्रिय 14 दलों ने अपने स्टार प्रचारकों के लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है. उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार अधिसूचना जारी होने के 7 दिन पहले स्टार कैंपेनर के लिस्ट चुनाव आयोग को देनी होती है. उन्होंने बताया कि आजसू पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने अधिकतम 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है, जबकि सबसे कम स्टार प्रचारक झारखंड पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के है.

वहीं, उन्होंने कहा कि जो दिशा निर्देश चुनाव आयोग ने दिए है. उसके सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है.17, 23 और 24 नवंबर को अवकाश होने के कारण नॉमिनेशन नहीं हो पायेगा. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का विवरण को भी सामने रखा. जिसके तहत रांची विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 370, पुरुष मतदाता 179071, महिला मतदाता 157564, कुल मतदाता 336666 लिंगानुपात 907 है.

  • हटिया विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 495, पुरुष मतदाता 225098, महिला मतदाता 206353, कुल मतदाता 431433, लिंगानुपात 933 है.
  • कांके विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 483, पुरुष मतदाता 212317, महिला मतदाता 191289, कुल मतदाता 403608, लिंगानुपात 901 है.
  • खिजरी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 413, पुरुष मतदाता 169259, महिला मतदाता 157578, कुल मतदाता 326838, लिंगानुपात 931 है.
  • सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 278, पुरुष मतदाता 101524, महिला मतदाता 97751, कुल मतदाता 199276, लिंगानुपात 963 है.

रांची: प्रदेश में तीसरे चरण के अंतर्गत आने वाले 17 विधानसभा इलाकों के लिए आधिकारिक अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है. इस बाबत प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि 8 जिलों में फैले 17 विधानसभा इलाकों के लिए मतदान 12 दिसंबर को किया जाएगा.

जानकारी देतें विनय कुमार चौबे

वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर है. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 56,06,743 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए 7016 मतदान केंद्र बनाए गए है. विनय कुमार चौबे ने कि 8772 बैलट यूनिट और उतने ही कंट्रोल यूनिट की व्यवस्था भी तीसरे चरण के लिए की गई है, जबकि 9123 वीवीपैट उपलब्ध है.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईटीवी भारत पर बोलीं महिला मतदाता, आम आदमी को मार रही महंगाई

उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा इलाकों में 16 से अधिक उम्मीदवार होंगे वहां 2 या उससे अधिक बैलट यूनिट लगाई जाएगी. वहीं, प्रथम चरण के संबंध में उन्होंने बताया कि कुल 17 लोगों ने अपने नाम वापस लिए है और अब प्रथम चरण के लिए कुल 189 उम्मीदवार मैदान में है. उन्होंने बताया कि विश्रामपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा इलाकों में 16 से अधिक उम्मीदवार है, जहां 2 से अधिक बैलट यूनिट उपयोग किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग इलाकों में सक्रिय टीमों ने 2,69,53,627 रुपये से अधिक की सामग्री बरामद की है.

ये भी देखें- जेएमएम पर जनता का शोषण करने का आरोप, बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा- खिसक गया है जनाधार

14 दलों ने जमा किए है स्टार प्रचारकों की लिस्ट
विनय चौबे ने बताया कि राज्य में सक्रिय 14 दलों ने अपने स्टार प्रचारकों के लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है. उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार अधिसूचना जारी होने के 7 दिन पहले स्टार कैंपेनर के लिस्ट चुनाव आयोग को देनी होती है. उन्होंने बताया कि आजसू पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने अधिकतम 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है, जबकि सबसे कम स्टार प्रचारक झारखंड पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के है.

वहीं, उन्होंने कहा कि जो दिशा निर्देश चुनाव आयोग ने दिए है. उसके सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है.17, 23 और 24 नवंबर को अवकाश होने के कारण नॉमिनेशन नहीं हो पायेगा. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का विवरण को भी सामने रखा. जिसके तहत रांची विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 370, पुरुष मतदाता 179071, महिला मतदाता 157564, कुल मतदाता 336666 लिंगानुपात 907 है.

  • हटिया विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 495, पुरुष मतदाता 225098, महिला मतदाता 206353, कुल मतदाता 431433, लिंगानुपात 933 है.
  • कांके विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 483, पुरुष मतदाता 212317, महिला मतदाता 191289, कुल मतदाता 403608, लिंगानुपात 901 है.
  • खिजरी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 413, पुरुष मतदाता 169259, महिला मतदाता 157578, कुल मतदाता 326838, लिंगानुपात 931 है.
  • सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 278, पुरुष मतदाता 101524, महिला मतदाता 97751, कुल मतदाता 199276, लिंगानुपात 963 है.
Intro:इससे जुड़ा वीडियो लाइव व्यू से गया है।

रांची। प्रदेश में तीसरे चरण के अंतर्गत कवर किए जाने वाले 17 विधानसभा इलाकों के लिए आधिकारिक अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई। इस बाबत प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि 8 जिलों में फैले 17 विधानसभा इलाकों के लिए मतदान 12 दिसंबर को किया जा सकेगा। जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 56,06,743 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए 7016 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 8772 बैलट यूनिट और उतने ही कंट्रोल यूनिट की व्यवस्था भी तीसरे चरण के लिए की गई है। जबकि 9123 वीवीपैट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा इलाकों में 16 से अधिक उम्मीदवार होंगे वहां 2 या उससे अधिक बैलट यूनिट लगाई जाएगी।


Body:वह प्रथम चरण के संबंध में उन्होंने बताया कि कुल 17 लोगों ने अपने नाम वापस लिए हैं और अब प्रथम चरण के लिए कुल 189 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि विश्रामपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा इलाकों में 16 से अधिक उम्मीदवार हैं जहां 2 से अधिक बैलट यूनिट उपयोग किए जाएंगे। हमको उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग इलाकों में सक्रिय टीमों ने 2,69,53,627 रुपये से अधिक की सामग्री बरामद की है।


Conclusion:14 दलों ने जमा किए हैं स्टार प्रचारकों की लिस्ट
चौबे ने बताया कि राज्य में सक्रिय 14 दलों ने अपने स्टार प्रचारकों के लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार अधिसूचना जारी होने के 7 दिन पहले स्टार कैंपेनर के लिस्ट चुनाव आयोग को देनी होती है। उन्होंने बताया कि आजसू पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने अधिकतम 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। जबकि सबसे कम स्टार प्रचारक झारखंड पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.