ETV Bharat / state

रांची पुलिस के लिए आफत बना शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण बरामद - झारखंड न्यूज

रांची पुलिस के लिए आफत बना शातिर चोर गिरफ्तार हो गया है (Thief arrested in Ranchi). उसके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. (Gold and Silver Jewelery Recovered)

Thief arrested in Ranchi
Thief arrested in Ranchi
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:47 PM IST

रांची: राजधानी में 2 दर्जन से अधिक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर रवि शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया (Thief arrested in Ranchi). गिरफ्तार चोर रवि के पास से भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण के साथ-साथ कीमती सामान भी बरामद किए गए हैं. रवि के पास से सोना चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. (Gold and Silver Jewelery Recovered)

ये भी पढ़ें- Ranchi Theft in Mobile Shop: एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

तीन साल से कर रहा था अकेले चोरी: रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में रवि ने स्वीकार किया है कि वह पिछले तीन साल से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. दरअसल, वह सभी चोरी की वारदातों को अकेले ही अंजाम देता था इसलिए अब तक पकड़ा नहीं गया था. हाल के दिनों में उसने चुटिया इलाके में लगभग आधा दर्जन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था जिसमें उसे काफी गहने हाथ लगे थे.

देखें पूरी खबर

कैसे हुई गिरफ्तारी: रांची एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली की चुटिया इलाके में रहने वाले एक शख्स जिसका नाम रवि है उसके घर में काफी मात्रा में पीतल के बर्तन रखे गए हैं, इसके अलावा कई महंगे टीवी सेट भी हैं. सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार भी शामिल थे. टीम ने गुपचुप तरीके से रवि के घर में छापेमारी की और उसे धर दबोचा. जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस चौंक गई, रवि का पूरा घर चोरी के सामानों से भरा पड़ा था, जिसमें गहने, पीतल के बर्तन, मोबाइल फोन के साथ-साथ दर्जनों कीमती सामान मौजूद थे. रवि के घर से लगभग 200 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी बरामद हुआ है.



पुलिस के सामने स्वीकार किया जुर्म: एसएसपी ने कहा कि पुलिस के सामने रवि ने स्वीकार किया है कि हाल में ही चुटिया इलाके में रहने वाली एक महिला शिक्षक के घर से उसने 40 लाख रुपए के गहने चोरी किए थे. वहीं, उसने निजी कंपनी के एक कर्मी के यहां से पांच लाख के गहने, चुटिया में ही एक अन्य घर से भी उसने 12 लाख के गहने गायब किये थे. अधिकांश आभूषण को वह दूसरे राज्यों में जाकर बेच चुका है.



क्या क्या हुआ बरामद: गिरफ्तार रवि के पास से 02 सोने के कंगन, 01 सोने के चेन, 01 सोने के हार, 09 सोने के टॉप्स, 02 सोने की अंगूठी, 04 सोने की लॉकेट जिसमे हीरा लगा हुआ है. 02 सोने की बाली, वहीं तीन दर्जन चांदी के गहने भी रवि के पास से बरामद किए गए हैं. इसके अलावा रवि के पास से 23 महंगे मोबाइल के साथ-साथ आधा दर्जन साउंड सिस्टम, यूपीएस, लैपटॉप, एलईडी टीवी भी बरामद किए गए हैं.



औजार भी बरामद: रवि जिन औजारों का इस्तेमाल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था वे सभी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

रांची: राजधानी में 2 दर्जन से अधिक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर रवि शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया (Thief arrested in Ranchi). गिरफ्तार चोर रवि के पास से भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण के साथ-साथ कीमती सामान भी बरामद किए गए हैं. रवि के पास से सोना चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. (Gold and Silver Jewelery Recovered)

ये भी पढ़ें- Ranchi Theft in Mobile Shop: एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

तीन साल से कर रहा था अकेले चोरी: रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में रवि ने स्वीकार किया है कि वह पिछले तीन साल से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. दरअसल, वह सभी चोरी की वारदातों को अकेले ही अंजाम देता था इसलिए अब तक पकड़ा नहीं गया था. हाल के दिनों में उसने चुटिया इलाके में लगभग आधा दर्जन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था जिसमें उसे काफी गहने हाथ लगे थे.

देखें पूरी खबर

कैसे हुई गिरफ्तारी: रांची एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली की चुटिया इलाके में रहने वाले एक शख्स जिसका नाम रवि है उसके घर में काफी मात्रा में पीतल के बर्तन रखे गए हैं, इसके अलावा कई महंगे टीवी सेट भी हैं. सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार भी शामिल थे. टीम ने गुपचुप तरीके से रवि के घर में छापेमारी की और उसे धर दबोचा. जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस चौंक गई, रवि का पूरा घर चोरी के सामानों से भरा पड़ा था, जिसमें गहने, पीतल के बर्तन, मोबाइल फोन के साथ-साथ दर्जनों कीमती सामान मौजूद थे. रवि के घर से लगभग 200 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी बरामद हुआ है.



पुलिस के सामने स्वीकार किया जुर्म: एसएसपी ने कहा कि पुलिस के सामने रवि ने स्वीकार किया है कि हाल में ही चुटिया इलाके में रहने वाली एक महिला शिक्षक के घर से उसने 40 लाख रुपए के गहने चोरी किए थे. वहीं, उसने निजी कंपनी के एक कर्मी के यहां से पांच लाख के गहने, चुटिया में ही एक अन्य घर से भी उसने 12 लाख के गहने गायब किये थे. अधिकांश आभूषण को वह दूसरे राज्यों में जाकर बेच चुका है.



क्या क्या हुआ बरामद: गिरफ्तार रवि के पास से 02 सोने के कंगन, 01 सोने के चेन, 01 सोने के हार, 09 सोने के टॉप्स, 02 सोने की अंगूठी, 04 सोने की लॉकेट जिसमे हीरा लगा हुआ है. 02 सोने की बाली, वहीं तीन दर्जन चांदी के गहने भी रवि के पास से बरामद किए गए हैं. इसके अलावा रवि के पास से 23 महंगे मोबाइल के साथ-साथ आधा दर्जन साउंड सिस्टम, यूपीएस, लैपटॉप, एलईडी टीवी भी बरामद किए गए हैं.



औजार भी बरामद: रवि जिन औजारों का इस्तेमाल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था वे सभी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.