ETV Bharat / state

राजधानी में गर्मियों में पानी की नहीं होगी किल्लत ,77 टैंकरों से की जाएगी जलापूर्ति - Ranchi Municipal Corporation

राजधानी रांची में गर्मियों में जलसंकट को देखते हुए निगम प्रशासन विशेष तैयारी कर रहा है. शहर के सभी वार्डों में जलापूर्ति के लिए निगम ने विशेष प्रबंध किए हैं.

गर्मियों में पानी की नहीं होगी किल्लत
जलापूर्ति
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 6:55 PM IST

रांचीः राजधानी में गर्मी में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है. हर वर्ष निगम की ओर से पानी की समस्या को दूर करने के लिए काम किए जाते रहे हैं. ऐसे में इस वर्ष कोरोना महामारी के बीच भी नगर निगम आम जनता के हलक को सूखने नहीं देगा और शहर में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करने की रणनीति पर निगम काम करेगा.

गर्मियों में पानी की नहीं होगी किल्लत.

शहर की मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि गर्मी के दौरान लोगों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए नगर निगम की तरफ से तैयारियां की गई हैं. इसके तहत शहर में 437 सार्वजनिक स्थानों पर 77 टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी. शहर के 53 वार्डों में पेयजल आपूर्ति का कार्य टैंकर के माध्यम से किया जाएगा.

वर्तमान में निगम के पास 57 टैंकर ठीक हैं, जबकि 10 टैंकर की मरम्मत की जा रही है और 10 टैंकरों के लिए टेंडर निकाला गया है. इसके साथ ही निगम ने निजी आवासों के लिए भी पानी के प्रावधान की व्यवस्था की है.

निगम ने टैंकरों की दरें निर्धारित की

इसके लिए निर्धारित शुल्क चुकाना होगा. 2000 लीटर के लिए 500 रुपये, 4000 लीटर के लिए 800 रुपये, 6000 लीटर के लिए 1000 रुपये और 9000 लीटर के लिए 1200 रुपये चुकाने होंगे.

इन नंबरों पर करें संपर्क

इसके साथ ही मेयर ने शहर के खराब पड़े चापानलों और HDYT को जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है, ताकि गर्मी में किसी को परेशानी न हो. इसके साथ ही शहर के लोगों से अपील की गई है कि वह भी किसी गली मोहल्ले में चापानल या HDYT खराब हो तो वह फोन नम्बर 997381969, 725095596 और 0651 2211215 पर जानकारी दे सकते हैं. ताकि उसकी मरम्मत करायी जा सके.

रांचीः राजधानी में गर्मी में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है. हर वर्ष निगम की ओर से पानी की समस्या को दूर करने के लिए काम किए जाते रहे हैं. ऐसे में इस वर्ष कोरोना महामारी के बीच भी नगर निगम आम जनता के हलक को सूखने नहीं देगा और शहर में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करने की रणनीति पर निगम काम करेगा.

गर्मियों में पानी की नहीं होगी किल्लत.

शहर की मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि गर्मी के दौरान लोगों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए नगर निगम की तरफ से तैयारियां की गई हैं. इसके तहत शहर में 437 सार्वजनिक स्थानों पर 77 टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी. शहर के 53 वार्डों में पेयजल आपूर्ति का कार्य टैंकर के माध्यम से किया जाएगा.

वर्तमान में निगम के पास 57 टैंकर ठीक हैं, जबकि 10 टैंकर की मरम्मत की जा रही है और 10 टैंकरों के लिए टेंडर निकाला गया है. इसके साथ ही निगम ने निजी आवासों के लिए भी पानी के प्रावधान की व्यवस्था की है.

निगम ने टैंकरों की दरें निर्धारित की

इसके लिए निर्धारित शुल्क चुकाना होगा. 2000 लीटर के लिए 500 रुपये, 4000 लीटर के लिए 800 रुपये, 6000 लीटर के लिए 1000 रुपये और 9000 लीटर के लिए 1200 रुपये चुकाने होंगे.

इन नंबरों पर करें संपर्क

इसके साथ ही मेयर ने शहर के खराब पड़े चापानलों और HDYT को जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है, ताकि गर्मी में किसी को परेशानी न हो. इसके साथ ही शहर के लोगों से अपील की गई है कि वह भी किसी गली मोहल्ले में चापानल या HDYT खराब हो तो वह फोन नम्बर 997381969, 725095596 और 0651 2211215 पर जानकारी दे सकते हैं. ताकि उसकी मरम्मत करायी जा सके.

Last Updated : Apr 15, 2020, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.