ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह में शराब पार्टी के वीडियो से प्रशासन में हड़कंप, जांच के बाद होगी कार्रवाई - बाल सुधार गृह में नशा करते बच्चे

रांची में बाल सुधार गृह के अंदर से वायरल हुए नशाखोरी के वीडियो के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. वीडियो ने बाल सुधार गृह में सुरक्षा की पोल खोल दी है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Drug abuse in Ranchi's juvenile home child-prisoner
रांची के बाल सुधार गृह में नशाखोरी
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:56 PM IST

रांची: रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह के अंदर से वायरल हुए एक वीडियो ने प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी है. वायरल वीडियो ने यह प्रमाणित भी कर दिया कि बाल सुधार गृह में किस तरह भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है जिसकी वजह से हत्या, दुष्कर्म, लूट, चोरी जैसे संगीन आरोपों में पकड़े गए बाल अपराधी सुधरने की बजाय नशे के नए-नए तरीके आजमा रहे है. बाल सुधार गृह में उनके लिए शराब, गांजा, सिगरेट, खैनी या गुटका सब कुछ आसानी से उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: नशे का अड्डा बना रांची बाल सुधार गृह

वायरल वीडियो ने खोली पोल

मंगलावर की सुबह रांची के बाल सुधार गृह से वायरल हुए एक वीडियो ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी. चूंकि वीडियो में सभी बाल कैदी है, ऐसे में किसी का चेहरा नहीं दिखाया जा सकता है. लेकिन, वीडियो सही है और बाल सुधार गृह का ही है, यह प्रमाणित हो चुका है.

देखें पूरी खबर

क्या है वीडियो में ?

बाल सुधार गृह से जारी वीडियो में लाल कुर्ता पहने हुए एक नाबालिग वीडियो बना रहा है, जिसमें वह खुद भी नजर आ रहा है. वीडियो सुधार गृह में चल रही शराब पार्टी का है. वीडियो में लगभग एक दर्जन नाबालिग नजर आ रहे हैं जो भोजपुरी गानों का लुफ्त उठाते हुए और ताश खेलते शराब और सिगरेट पी रहे हैं. 2 मिनट 28 सेकेंड के वीडियो ने रांची के बाल सुधार गृह की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

आनन फानन में पहुंचे अधिकारी

जैसे ही वीडियो जारी हुआ पुलिस और प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में बाल सुधार गृह के नोडल अफसर, रांची के सिटी एसपी, एसडीएम, सदर डीएसपी, सदर थानेदार सहित क्यूआरटी की टीम बाल सुधार गृह पहुंची और लगभग चार घंटे तक अंदर ही रह कर मामले की जांच करते रहे.

मिले वीडियो और बंद बाल कैदियों का चेहरा मिलान होता रहा. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो के आधार पर ही मामले की जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. सिटी एसपी के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे चेहरे का मिलान करवा लिया गया है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

बाल सुधार गृह पहुंचे अधिकारियों ने यह बताया कि पूरे मामले के जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जैसे ही जांच रिपोर्ट दी जाएगी, उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लगातार सामने आते रहे हैं मामले

यह पहली बार नहीं है जब बाल सुधार गृह में बाल कैदियों द्वारा नशे के सेवन से जुड़ा मामला सामने आया है. अक्सर बाल सुधार गृह नशे के सामान की सप्लाई को लेकर सुर्खियां बटोरता रहा है. हर बार औचक निरीक्षण होता है लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगता है. कई बार बाल सुधार गृह परिसर से बड़े पैमाने पर नशे की खेप भी बरामद हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

रांची: रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह के अंदर से वायरल हुए एक वीडियो ने प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी है. वायरल वीडियो ने यह प्रमाणित भी कर दिया कि बाल सुधार गृह में किस तरह भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है जिसकी वजह से हत्या, दुष्कर्म, लूट, चोरी जैसे संगीन आरोपों में पकड़े गए बाल अपराधी सुधरने की बजाय नशे के नए-नए तरीके आजमा रहे है. बाल सुधार गृह में उनके लिए शराब, गांजा, सिगरेट, खैनी या गुटका सब कुछ आसानी से उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: नशे का अड्डा बना रांची बाल सुधार गृह

वायरल वीडियो ने खोली पोल

मंगलावर की सुबह रांची के बाल सुधार गृह से वायरल हुए एक वीडियो ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी. चूंकि वीडियो में सभी बाल कैदी है, ऐसे में किसी का चेहरा नहीं दिखाया जा सकता है. लेकिन, वीडियो सही है और बाल सुधार गृह का ही है, यह प्रमाणित हो चुका है.

देखें पूरी खबर

क्या है वीडियो में ?

बाल सुधार गृह से जारी वीडियो में लाल कुर्ता पहने हुए एक नाबालिग वीडियो बना रहा है, जिसमें वह खुद भी नजर आ रहा है. वीडियो सुधार गृह में चल रही शराब पार्टी का है. वीडियो में लगभग एक दर्जन नाबालिग नजर आ रहे हैं जो भोजपुरी गानों का लुफ्त उठाते हुए और ताश खेलते शराब और सिगरेट पी रहे हैं. 2 मिनट 28 सेकेंड के वीडियो ने रांची के बाल सुधार गृह की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

आनन फानन में पहुंचे अधिकारी

जैसे ही वीडियो जारी हुआ पुलिस और प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में बाल सुधार गृह के नोडल अफसर, रांची के सिटी एसपी, एसडीएम, सदर डीएसपी, सदर थानेदार सहित क्यूआरटी की टीम बाल सुधार गृह पहुंची और लगभग चार घंटे तक अंदर ही रह कर मामले की जांच करते रहे.

मिले वीडियो और बंद बाल कैदियों का चेहरा मिलान होता रहा. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो के आधार पर ही मामले की जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. सिटी एसपी के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे चेहरे का मिलान करवा लिया गया है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

बाल सुधार गृह पहुंचे अधिकारियों ने यह बताया कि पूरे मामले के जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जैसे ही जांच रिपोर्ट दी जाएगी, उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लगातार सामने आते रहे हैं मामले

यह पहली बार नहीं है जब बाल सुधार गृह में बाल कैदियों द्वारा नशे के सेवन से जुड़ा मामला सामने आया है. अक्सर बाल सुधार गृह नशे के सामान की सप्लाई को लेकर सुर्खियां बटोरता रहा है. हर बार औचक निरीक्षण होता है लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगता है. कई बार बाल सुधार गृह परिसर से बड़े पैमाने पर नशे की खेप भी बरामद हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.