ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav In Ranchi: रांची में राजद का मिलन समारोह, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव होंगे शामिल - झारखंड न्यूज

झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव झारखंड दौरे पर हैं. रविवार को रांची में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान राजद के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. वहीं तेजस्वी यादव झारखंड में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के टिप्स देंगे.

JPG
RJD Meeting Ceremony In Ranchi
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 2:28 PM IST

रांचीः झारखंड में लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के संगठन की ताकत को परखने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 11 फरवरी से रांची में हैं. रविवार को रांची के कार्निवल बैंकेट हॉल के मैदान में तेजस्वी यादव मिलन समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में तेजस्वी यादव के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और जयप्रकाश यादव भी शामिल होने वाले हैं.

ये भी पढे़ं-Tejashwi Yadav Jharkhand Visit: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत में पहुंची महिला नेता आपस में भिड़ी, प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए कई आरोप

तेजस्वी यादव इस मिलन समारोह में पंचायत से प्रदेश स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों को संगठन को धारदार बनाने के लिए जरूरी टिप्स देंगे. सूत्रों की मानें तो वर्ष 2024 में झारखंड में राजद को एक सशक्त पॉलिटिकल फोर्स बनाने की योजना तेजस्वी यादव की है. 'संगठन से सत्ता की प्राप्ति' को तेजस्वी यादव झारखंड में अमलीजामा पहनाना चाहते हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष कह चुके हैं कि जब संगठन मजबूत होगा तब सत्ता खुद-ब-खुद दरवाजे पर दस्तक देती है.

दो बजे मिलन समारोह में शिरकत करेंगे तेजस्वी यादव: राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुरेंद्र यादव के अनुसार कार्निवल स्थित राजद मिलन समारोह स्थल पर तेजस्वी यादव करीब दो बजे पहुंचेंगे और राज्य के अलग-अलग जिलों से आए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनावी टिप्स देंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं और नेताओं को संगठन को धारदार बनाने का भी मंत्र देंगे.

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर प्रसाद हो सकते हैं आज राजद में शामिल: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता ने ईटीवी भारत को बताया कि पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर प्रसाद ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि संभव है कि आज मिलन समारोह में ही कामेश्वर बैठा राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो जाएं.

झारखंड में महागठबंधन में उपेक्षा से आहत है राजद परिवार: झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल का सिर्फ एक विधायक सदन में हैं और वह हेमंत सोरेन सरकार में शामिल भी हैं. बावजूद इसके राष्ट्रीय जनता दल खुद को उपेक्षित इसलिए समझता है. क्योंकि प्रदेश में बनी सरकार की को-ऑर्डिनेशन कमेटी में झामुमो और कांग्रेस के नेताओं को स्थान मिला, लेकिन राजद कोटे से एक भी सदस्य नहीं हैं.

हकमारी से राजद कार्यकर्ताओं में है नाराजगीः इसी तरह 20 सूत्री, 15 सूत्री में भी राजद नेताओं को लगता है कि उसकी हकमारी हुई है. राजद के कई नेताओं ने पहले भी कहा है कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए एक-एक कर राजद ने गठबंधन में अपनी मजबूत सीटें सहयोगी दलों को दिए जाने का नतीजा हुआ है कि आज राजद का संगठन कमजोर हुआ है. जबकि 20 से अधिक विधानसभा सीट पर राजद के बहुत मजबूत जनाधार हैं.

मिलन समारोह में ये नेता और कार्यकर्ता रहेंगे शामिलः रविवार के राजद मिलन समारोह में राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन प्रसाद, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं.

रांचीः झारखंड में लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के संगठन की ताकत को परखने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 11 फरवरी से रांची में हैं. रविवार को रांची के कार्निवल बैंकेट हॉल के मैदान में तेजस्वी यादव मिलन समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में तेजस्वी यादव के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और जयप्रकाश यादव भी शामिल होने वाले हैं.

ये भी पढे़ं-Tejashwi Yadav Jharkhand Visit: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत में पहुंची महिला नेता आपस में भिड़ी, प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए कई आरोप

तेजस्वी यादव इस मिलन समारोह में पंचायत से प्रदेश स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों को संगठन को धारदार बनाने के लिए जरूरी टिप्स देंगे. सूत्रों की मानें तो वर्ष 2024 में झारखंड में राजद को एक सशक्त पॉलिटिकल फोर्स बनाने की योजना तेजस्वी यादव की है. 'संगठन से सत्ता की प्राप्ति' को तेजस्वी यादव झारखंड में अमलीजामा पहनाना चाहते हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष कह चुके हैं कि जब संगठन मजबूत होगा तब सत्ता खुद-ब-खुद दरवाजे पर दस्तक देती है.

दो बजे मिलन समारोह में शिरकत करेंगे तेजस्वी यादव: राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुरेंद्र यादव के अनुसार कार्निवल स्थित राजद मिलन समारोह स्थल पर तेजस्वी यादव करीब दो बजे पहुंचेंगे और राज्य के अलग-अलग जिलों से आए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनावी टिप्स देंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं और नेताओं को संगठन को धारदार बनाने का भी मंत्र देंगे.

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर प्रसाद हो सकते हैं आज राजद में शामिल: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता ने ईटीवी भारत को बताया कि पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर प्रसाद ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि संभव है कि आज मिलन समारोह में ही कामेश्वर बैठा राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो जाएं.

झारखंड में महागठबंधन में उपेक्षा से आहत है राजद परिवार: झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल का सिर्फ एक विधायक सदन में हैं और वह हेमंत सोरेन सरकार में शामिल भी हैं. बावजूद इसके राष्ट्रीय जनता दल खुद को उपेक्षित इसलिए समझता है. क्योंकि प्रदेश में बनी सरकार की को-ऑर्डिनेशन कमेटी में झामुमो और कांग्रेस के नेताओं को स्थान मिला, लेकिन राजद कोटे से एक भी सदस्य नहीं हैं.

हकमारी से राजद कार्यकर्ताओं में है नाराजगीः इसी तरह 20 सूत्री, 15 सूत्री में भी राजद नेताओं को लगता है कि उसकी हकमारी हुई है. राजद के कई नेताओं ने पहले भी कहा है कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए एक-एक कर राजद ने गठबंधन में अपनी मजबूत सीटें सहयोगी दलों को दिए जाने का नतीजा हुआ है कि आज राजद का संगठन कमजोर हुआ है. जबकि 20 से अधिक विधानसभा सीट पर राजद के बहुत मजबूत जनाधार हैं.

मिलन समारोह में ये नेता और कार्यकर्ता रहेंगे शामिलः रविवार के राजद मिलन समारोह में राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन प्रसाद, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.