ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता की व्यवस्था सुधरी, लापरवाही करने वाले नपे - शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की

रांची के खेलगांव में चल रहे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की खामियों को ईटीवी भारत ने दिखाया था. जिस पर विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया है. लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की गई है. व्यवस्था में सुधार करते हुए यह तय किया गया है कि खिलाड़ियों को आगे किसी तरह की कोई असुविधा ना हो(system of state level sports competition Improved).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 2:21 PM IST

रांचीः खेलगांव में चल रहे राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता की खामियां उजागर होने पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद कैटरिंग सिस्टम को दुरूस्त कर दिया गया है.(system of state level sports competition Improved) 15 दिसंबर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. लेकिन आयोजन के पहले ही दिन ईटीवी भारत को जानकारी मिली कि खिलाड़ियों को नास्ता के लिए प्लेट कम पड़ गया. ऐसे में लाचार खिलाड़ियों को जूठे प्लेट धोकर नास्ता के लिए जद्दोजहद करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! जूठे बर्तन धोने को मजबूर हैं राज्यस्तरीय खिलाड़ी, कैसे बढ़ेगा झारखंड

ईटीवी भारत ने जब इस खबर को दिखाया तो शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया. आज झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण पासी ने ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह को फोन पर बताया कि कैटरर की लापरवाही के कारण खिलाड़ियों को परेशानी उठानी पड़ी थी. इसकी जानकारी मिलते ही एक दूसरी कैटरिंग एजेंसी को अटैच कर दिया गया है. साथ ही सभी खेल पदाधिकारियों को पूरे आयोजन के दौरान खेलगांव में ही जमे रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि जिस कैटटर की तरफ से यह लापरवाही की गई थी, उसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है. अब आगे किसी भी आयोजन में उस कैटरर को शामिल नहीं किया जाएगा. उनसे पूछा गया कि रात के वक्त खिलाड़ियों को जमीन पर सोना पड़ रहा है. इस बारे में उन्होंने कहा कि खेलगांव में मौजूद संसाधन के हिसाब से सभी उपाय किए गये हैं. खिलाड़ियों को कंबल के अलावा अन्य गर्म कपड़े भी मुहैया कराए गये हैं. इसके अलावा बाथरूम की साफ सफाई की भी व्यवस्था की गई है.

आपको बता दें कि 15 दिसंबर को ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित करने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से वहां की कुव्यवस्था पर बात की गई थी. उसी वक्त उन्होंने भरोसा दिलाया था कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उनके आश्वासन के बाद डिनर के दौरान ईटीवी भारत की टीम ने खेलगांव में मौजूद स्कूली सूत्रों से फीड बैक लिया तो सभी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहते हुए बताया कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि व्यवस्था में इस कदर बदलाव हो जाएगा. सूत्रों ने बताया कि रात के वक्त बेहतरीन डिनर दिया गया. शाम के वक्त सभी को चाय भी दिया गया. नाश्ता के दौरान भीड़ न हो इसके लिए कई काउंटर बना दिए गये हैं.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं में छिपी खेल प्रतिभा को उभारने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत स्कूल, प्रखंड और जिलास्तर पर खिलाड़ियों का चयन कर राज्यस्तरीय खेल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के स्कूलों से चयनित करीब 2,500 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. 15 दिसंबर से शुरू पहले फेज का समापन 17 दिसंबर को होगा. इसके बाद दूसरा फेज 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान एथलेटिक्स, हॉकी, कुश्ती, कराटे, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबाल और तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी.

रांचीः खेलगांव में चल रहे राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता की खामियां उजागर होने पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद कैटरिंग सिस्टम को दुरूस्त कर दिया गया है.(system of state level sports competition Improved) 15 दिसंबर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. लेकिन आयोजन के पहले ही दिन ईटीवी भारत को जानकारी मिली कि खिलाड़ियों को नास्ता के लिए प्लेट कम पड़ गया. ऐसे में लाचार खिलाड़ियों को जूठे प्लेट धोकर नास्ता के लिए जद्दोजहद करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! जूठे बर्तन धोने को मजबूर हैं राज्यस्तरीय खिलाड़ी, कैसे बढ़ेगा झारखंड

ईटीवी भारत ने जब इस खबर को दिखाया तो शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया. आज झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण पासी ने ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह को फोन पर बताया कि कैटरर की लापरवाही के कारण खिलाड़ियों को परेशानी उठानी पड़ी थी. इसकी जानकारी मिलते ही एक दूसरी कैटरिंग एजेंसी को अटैच कर दिया गया है. साथ ही सभी खेल पदाधिकारियों को पूरे आयोजन के दौरान खेलगांव में ही जमे रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि जिस कैटटर की तरफ से यह लापरवाही की गई थी, उसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है. अब आगे किसी भी आयोजन में उस कैटरर को शामिल नहीं किया जाएगा. उनसे पूछा गया कि रात के वक्त खिलाड़ियों को जमीन पर सोना पड़ रहा है. इस बारे में उन्होंने कहा कि खेलगांव में मौजूद संसाधन के हिसाब से सभी उपाय किए गये हैं. खिलाड़ियों को कंबल के अलावा अन्य गर्म कपड़े भी मुहैया कराए गये हैं. इसके अलावा बाथरूम की साफ सफाई की भी व्यवस्था की गई है.

आपको बता दें कि 15 दिसंबर को ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित करने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से वहां की कुव्यवस्था पर बात की गई थी. उसी वक्त उन्होंने भरोसा दिलाया था कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उनके आश्वासन के बाद डिनर के दौरान ईटीवी भारत की टीम ने खेलगांव में मौजूद स्कूली सूत्रों से फीड बैक लिया तो सभी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहते हुए बताया कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि व्यवस्था में इस कदर बदलाव हो जाएगा. सूत्रों ने बताया कि रात के वक्त बेहतरीन डिनर दिया गया. शाम के वक्त सभी को चाय भी दिया गया. नाश्ता के दौरान भीड़ न हो इसके लिए कई काउंटर बना दिए गये हैं.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं में छिपी खेल प्रतिभा को उभारने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत स्कूल, प्रखंड और जिलास्तर पर खिलाड़ियों का चयन कर राज्यस्तरीय खेल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के स्कूलों से चयनित करीब 2,500 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. 15 दिसंबर से शुरू पहले फेज का समापन 17 दिसंबर को होगा. इसके बाद दूसरा फेज 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान एथलेटिक्स, हॉकी, कुश्ती, कराटे, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबाल और तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी.

Last Updated : Dec 16, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.