ETV Bharat / state

डीसी आवास के बाहर बम की खबर निकली अफवाह, संदिग्ध बैग में मिला चार्जर - रांची में बम मिलने की अफवाह

Suspicious bag found near deputy commissioner office
रांची में डीसी आवास के बाहर मिला लावारिस बैग
author img

By

Published : May 21, 2021, 4:50 PM IST

Updated : May 21, 2021, 6:37 PM IST

18:21 May 21

रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान के पास स्थित रांची डीसी के बाउंड्री वॉल से सटे एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच की तो पता चला कि उसमें बैट्री का चार्जर था. इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने राहत की सांस ली.

संदिग्ध वस्तु की सूचना मिलते ही मच गई खलबली

लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को डीसी के गोपनीय कार्यालय से यह सूचना दी गई कि डीसी आवास के बाहर लाल रंग के थैले में एक संदिग्ध वस्तु रखा है. बैग से दो प्लग भी निकले हुए हैं. इसकी तुरंत जांच कराई जाए. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बैरिकेडिंग लगाकर डीसी आवास की तरफ आने-जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया.

18:15 May 21

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार

संदिग्ध वस्तु निकला चार्जर

इस दौरान लालपुर थाना प्रभारी की तरफ से झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया ताकि संदिग्ध वस्तु की जांच की जा सके. मौके पर पहुंची बीडीएस(बम निरोधक दस्ता) की टीम ने पूरी सुरक्षा के संदिग्ध वस्तु की जांच की. पहले संदिग्ध वस्तु में लगे हुए वायर को काटा गया और फिर जब उसकी जांच की गई तो वह बड़े बैट्री का चार्जर निकला. बम निरोधक दस्ते के अधिकारी गणेश ने बताया कि बम की आशंका जताते हुए उन्हें सूचना दी गई थी जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची. जब संदिग्ध वस्तु की जांच की गई तब जाकर मामला साफ हुआ.

18:15 May 21

Suspicious bag found near deputy commissioner office
मौके पर बम निरोधक दस्ते की बुलाया गया.

दरअसल, जिस जगह संदिग्ध वस्तु मिला था वह इलाका रांची का वीआईपी इलाका माना जाता है. पास में ही रांची डीसी का आवास है. रांची के सीनियर एसपी सहित सभी बड़े पुलिस अधिकारियों का आवास भी आसपास ही है. ऐसे में संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पर राजधानी में खलबली मच गई.

16:59 May 21

संवाददाता प्रशांत कुमार

रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान के पास स्थित रांची डीसी के बाउंड्री वॉल से सटे एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस यह आशंका जता रही है कि बैग में बम हो सकता है. इसके बाद आसपास के इलाके को खाली करवा कर वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया है और बीडीएस की टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि संदिग्ध वस्तु की जांच की जा सके.

16:43 May 21

डीसी आवास के बाहर मिला लावारिस बैग.

बीडीएस के टीम मौके के मौके पर पहुंचने के बाद संदिग्ध वस्तु की जांच की जाएगी. उसके बाद ही यह साफ हो जाएगा कि संदिग्ध वस्तु बम है या फिर कोई अन्य चीज. मिली जानकारी के मुताबिक डीसी कार्यालय से लालपुर थाने को सूचना दी गई थी कि डीसी आवास के बाहर स्थित एक लाल रंग के बैग में कोई संदिग्ध वस्तु पड़ा हुआ है जिसमें बैटरी के प्लग दिखाई दे रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई है और बीडीएस की टीम को बुलाकर जांच कराया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम मौके पर म मौजूद है. क्या है पूरा मामला इसे लेकर रांची के लालपुर थानेदार अरविंद कुमार से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

18:21 May 21

रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान के पास स्थित रांची डीसी के बाउंड्री वॉल से सटे एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच की तो पता चला कि उसमें बैट्री का चार्जर था. इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने राहत की सांस ली.

संदिग्ध वस्तु की सूचना मिलते ही मच गई खलबली

लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को डीसी के गोपनीय कार्यालय से यह सूचना दी गई कि डीसी आवास के बाहर लाल रंग के थैले में एक संदिग्ध वस्तु रखा है. बैग से दो प्लग भी निकले हुए हैं. इसकी तुरंत जांच कराई जाए. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बैरिकेडिंग लगाकर डीसी आवास की तरफ आने-जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया.

18:15 May 21

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार

संदिग्ध वस्तु निकला चार्जर

इस दौरान लालपुर थाना प्रभारी की तरफ से झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया ताकि संदिग्ध वस्तु की जांच की जा सके. मौके पर पहुंची बीडीएस(बम निरोधक दस्ता) की टीम ने पूरी सुरक्षा के संदिग्ध वस्तु की जांच की. पहले संदिग्ध वस्तु में लगे हुए वायर को काटा गया और फिर जब उसकी जांच की गई तो वह बड़े बैट्री का चार्जर निकला. बम निरोधक दस्ते के अधिकारी गणेश ने बताया कि बम की आशंका जताते हुए उन्हें सूचना दी गई थी जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची. जब संदिग्ध वस्तु की जांच की गई तब जाकर मामला साफ हुआ.

18:15 May 21

Suspicious bag found near deputy commissioner office
मौके पर बम निरोधक दस्ते की बुलाया गया.

दरअसल, जिस जगह संदिग्ध वस्तु मिला था वह इलाका रांची का वीआईपी इलाका माना जाता है. पास में ही रांची डीसी का आवास है. रांची के सीनियर एसपी सहित सभी बड़े पुलिस अधिकारियों का आवास भी आसपास ही है. ऐसे में संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पर राजधानी में खलबली मच गई.

16:59 May 21

संवाददाता प्रशांत कुमार

रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान के पास स्थित रांची डीसी के बाउंड्री वॉल से सटे एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस यह आशंका जता रही है कि बैग में बम हो सकता है. इसके बाद आसपास के इलाके को खाली करवा कर वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया है और बीडीएस की टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि संदिग्ध वस्तु की जांच की जा सके.

16:43 May 21

डीसी आवास के बाहर मिला लावारिस बैग.

बीडीएस के टीम मौके के मौके पर पहुंचने के बाद संदिग्ध वस्तु की जांच की जाएगी. उसके बाद ही यह साफ हो जाएगा कि संदिग्ध वस्तु बम है या फिर कोई अन्य चीज. मिली जानकारी के मुताबिक डीसी कार्यालय से लालपुर थाने को सूचना दी गई थी कि डीसी आवास के बाहर स्थित एक लाल रंग के बैग में कोई संदिग्ध वस्तु पड़ा हुआ है जिसमें बैटरी के प्लग दिखाई दे रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई है और बीडीएस की टीम को बुलाकर जांच कराया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम मौके पर म मौजूद है. क्या है पूरा मामला इसे लेकर रांची के लालपुर थानेदार अरविंद कुमार से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

Last Updated : May 21, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.