रांची: मानव तस्करी के शक में आरपीएफ ने 26 बच्चियों को रांची रेलवे स्टेशन पर रोक कर पूछताछ की. बाद में जांच में सबकुछ ठीक-ठाक पाए जाने पर लड़कियों को जाने दिया गया. सभी कौशल विकास की ट्रेनिंग के लिए मदुरई जा रही थी.
दरअसल किसी अंजान व्यक्ति की ने 26 लड़कियों के समूह को रांची रेलवे स्टेशन पर देखा. जिस पर उसे शक हुआ. उसने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. जिस पर संज्ञान लेते हुए आरपीएफ ने लड़कियों को रोक कर उनसे पूछताछ की. जांच के बाद पता चला कि लड़कियों को कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग के लिए मदुरई ले जाया जा रहा था. वे किसी तस्कर के चंगुल में नहीं फंसी थी. पुलिस ने सत्यापन के लिए कौशल विकास अधिकारी से बातचीत की. उसके बाद लड़कियों को पुलिस ने जाने दे दिया.