मेष राशि
सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश आपके लिए धन और वैभव में वृद्धि करने वाला होगा. हालांकि इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. परिवार के लोगों के साथ कुछ विवाद हो सकता है. उपाय- आपको रोजाना गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए.
वृषभ राशि
सूर्य के वृषभ राशि में आने से आपके अहंकार में वृद्धि हो सकती है. हालांकि आप जीवन की कई समस्याओं को आसानी से हल करने में सक्षम रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आपका कोई मतभेद उभर सकते हैं. बिजनेस पार्टनर के साथ बोलचाल में सावधानी बरतनी होगी. उपाय- रोजाना भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.
मिथुन राशि
सूर्य के वृषभ में प्रवेश से मिथुन राशि के लिए विदेश से जुड़े काम में आ रही दिक्कतें दूर होंगी. आपको काम के लिए कोई नया अवसर भी मिल सकता है. रिश्तों में बेहतरी के लिए आपको समझदारी से काम लेना होगा. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा.
कर्क राशि
वृषभ संक्रांति के बाद से एक महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और नए लोगों के साथ आप संपर्क में आएंगे. इस दौरान आय के साधन बढ़ाने के लिए भी आप कोशिश करेंगे. सरकारी काम से आपको लाभ हो सकता है. उपाय- रोजाना गाय को गुड़ खिलाएं और भगवान सूर्य के किसी एक मंत्र का जाप करें.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश औसत रहेगा. इस दौरान आप अपने व्यवसाय और काम को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क रहेंगे. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा. इस दौरान पिता से आपको विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. उपाय- रोजाना सूर्य नमस्कार योग के जरिए सूर्य की आराधना करें.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश साधारण रहेगा. इस दौरान भाग्य का साथ कम मिलेगा. पिता के स्वास्थ्य की चिंता भी हो सकती है. हालांकि भाई-बंधुओं से आपके रिश्ते में चल रहा मतभेद दूर होने की संभावना है. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि के लिए सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश के कारण आपको त्वचा संबंधी कोई बीमारी हो सकती है. इस दौरान ससुराल पक्ष की चिंता भी हो सकती है. आपको वाहन आदि का उपयोग बेहद ध्यान से करना चाहिए. उपाय- भगवान सूर्य को कुमकुम डालकर अर्घ्य दें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश साधारण से कुछ अच्छा रहेगा. हालांकि इस दौरान जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद होने की संभावना है. आपको अपने अहंकार को वश में रखना होगा. उपाय- गायत्री चालीसा का पाठ करें. साथ ही भगवान सूर्य की आराधना करें.
धनु राशि
धनु राशि के लिए सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश से शत्रुओं का नाश होगा. इस दौरान आपको किसी भी तरह की शल्य चिकित्सा से बचना चाहिए. हालांकि बड़ी बीमारी होने की संभावना नहीं रहेगी. रोगियों को भी राहत मिलेगी. लोन लेने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. उपाय- भगवान सूर्य के प्रसिद्ध नामों का जाप करें.
मकर राशि
सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए किसी मतभेद की आशंका रहेगी. विद्यार्थियों के लिए यह गोचर महत्वपूर्ण साबित होगा. आप किसी खास विषय की तैयारी कर पाने में विशेष रुचि लेंगे. उपाय- रोजाना अपने पिता का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश घरेलू मामलों के लिए कुछ मुश्किल रहने वाला है. इस दौरान आपको अपनी माता के स्वास्थ्य की भी चिंता होगी. नौकरी या बिजनेस में आप किसी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने की योजना बनाएंगे. उपाय- भगवान सूर्य को लाल चंदन डालकर अर्घ्य दें.
मीन राशि
सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश आपकी एकाग्रता और पराक्रम को बढ़ाएगा. भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं या फिर किसी धार्मिक गतिविधि का हिस्सा बनेंगे. उपाय- रोजाना सूर्योदय के दौरान रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें.