ETV Bharat / state

हाई कोर्ट के पास वाली सड़क हुई जाम, नाराज अदालत ने ट्रैफिक एसपी को किया तलब

रांची में हाई कोर्ट के पास वाली सड़क जाम हो गई, जिससे जज और वकील समय से अदालत नहीं पहुंच पाए. इससे नाराज अदालत ने फौरन ट्रैफिक एसपी को तलब किया (Summon to traffic SP over Road Jam in Ranchi). आनन-फानन में अदालत पहुंचे ट्रैफिक एसपी ने अदालत को शीघ्र जाम से निजात जलाने का आश्वासन दिया.

Summon to traffic SP over Road Jam in Ranchi
झारखंड हाई कोर्ट
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:09 PM IST

रांची: राजधानी रांची में हाई कोर्ट के पास वाली सड़क पर वनवे होने के कारण बुधवार सुबह 9:00 बजे जाम हो गयी, जिसके कारण जज और वकील अपने निर्धारित समय से अदालत नहीं पहुंच पाए. अदालत पहुंचने में कठिनाई हुई अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, रांची के ट्रैफिक एसपी को तलब किया (Summon to traffic SP over Road Jam in Ranchi). सरकारी अधिवक्ता ने ट्रैफिक एसपी को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में ट्रैफिक एसपी अदालत पहुंचे और अदालत पहुंचते ही उन्होंने कोर्ट आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सड़क को जाम से निजात दिला दी जाएगी. जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया.

ये भी पढ़ें- रांची में बिना प्लानिंग रास्ते को किया वन वे, जज समेत कई लोग घंटों जाम में फंसे


झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने हाई कोर्ट के पास वनवे होने के कारण जाम की समस्या होने पर समय से जज और वकील के अदालत नहीं पहुंच पाने पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने मौखिक रूप से कहा कि हाई कोर्ट के पास जाम की समस्या हुई, जिससे जज, वकील इन सभी को कोर्ट पहुंचने में देरी हुई और कोर्ट का कीमती समय बर्बाद हुआ है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. अधिकारी को पहले ही इस पर विचार करना चाहिए.

इस पर ट्रैफिक एसपी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राजेंद्र चौक के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. इसलिए ट्रैफिक की वनवे व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ और मैनफोर्स लगाकर हाई कोर्ट के पास ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाई जाएगी. ट्रैफिक एसपी ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि जब तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, तब तक हाई कोर्ट के करीब कुछ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जाएगा. बता दें कि राजेंद्र चौक से मेकॉन चौक के बीच वनवे व्यवस्था के कारण हाई कोर्ट के नजदीक वाली सड़क से लोगों का आवागमन हो रहा है. जिसे लेकर हाई कोर्ट के पास बुधवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जाम देखा गया था. हालांकि, ट्रैफिक एसपी को कोर्ट में तलब करने के बाद दोपहर 2:00 बजे के बाद से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो गई थी.

रांची: राजधानी रांची में हाई कोर्ट के पास वाली सड़क पर वनवे होने के कारण बुधवार सुबह 9:00 बजे जाम हो गयी, जिसके कारण जज और वकील अपने निर्धारित समय से अदालत नहीं पहुंच पाए. अदालत पहुंचने में कठिनाई हुई अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, रांची के ट्रैफिक एसपी को तलब किया (Summon to traffic SP over Road Jam in Ranchi). सरकारी अधिवक्ता ने ट्रैफिक एसपी को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में ट्रैफिक एसपी अदालत पहुंचे और अदालत पहुंचते ही उन्होंने कोर्ट आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सड़क को जाम से निजात दिला दी जाएगी. जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया.

ये भी पढ़ें- रांची में बिना प्लानिंग रास्ते को किया वन वे, जज समेत कई लोग घंटों जाम में फंसे


झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने हाई कोर्ट के पास वनवे होने के कारण जाम की समस्या होने पर समय से जज और वकील के अदालत नहीं पहुंच पाने पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने मौखिक रूप से कहा कि हाई कोर्ट के पास जाम की समस्या हुई, जिससे जज, वकील इन सभी को कोर्ट पहुंचने में देरी हुई और कोर्ट का कीमती समय बर्बाद हुआ है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. अधिकारी को पहले ही इस पर विचार करना चाहिए.

इस पर ट्रैफिक एसपी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राजेंद्र चौक के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. इसलिए ट्रैफिक की वनवे व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ और मैनफोर्स लगाकर हाई कोर्ट के पास ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाई जाएगी. ट्रैफिक एसपी ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि जब तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, तब तक हाई कोर्ट के करीब कुछ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जाएगा. बता दें कि राजेंद्र चौक से मेकॉन चौक के बीच वनवे व्यवस्था के कारण हाई कोर्ट के नजदीक वाली सड़क से लोगों का आवागमन हो रहा है. जिसे लेकर हाई कोर्ट के पास बुधवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जाम देखा गया था. हालांकि, ट्रैफिक एसपी को कोर्ट में तलब करने के बाद दोपहर 2:00 बजे के बाद से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.