रांची: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. राजधानी रांची में तेजी से पारा चढ़ रहा है और गर्म हवा चल रही है. लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में लोगों को तेज गर्मी का एहसास होगा. मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. झारखंड में सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज का रहा. डाल्टनगंज में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक आसमान साफ रहेगा और इस दौरान तापमान में वृद्धि होगी. पारा एक से दो डिग्री ऊपर चढ़ सकता है. पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा और राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं ग्रीष्म लहर की स्थिति बनी हुई है. अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है और न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात में भी गर्मी बढ़ेगी.