रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर रेड्डी ने एक देश एक चुनाव की अवधारणा को संविधान के खिलाफ बताया है. केंद्रीय बजट को उन्होंने लोगों को भ्रमित करने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से देश में महंगाई बढ़ेगी.
रांची स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में राज्य परिषद की बैठक की गई. इस दौरान भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर रेड्डी ने कहा कि एक देश एक चुनाव का कंसेप्ट फेडरल स्ट्रक्चर के खिलाफ है.
उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों, किसानों और बेरोजगारों के विषय पर कुछ भी नहीं कहा गया है. यह सिर्फ लोगों को भ्रमित करने वाला बजट है. इस बजट से देश को काफी नुकसान होने वाला है.
ये भी देखें-पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन
वहीं, बैठक में मौजूद भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी अतुल अंजान ने रेलवे को निजी हाथों में सौंपने, पेट्रोलियम पदार्थों की किमत में वृद्धि और किसानों की समस्या को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ की किमतों में वृद्धि से किसानों पर बोझ डालने का काम किया जा रहा है.