ETV Bharat / state

पिछड़ों को राजनीतिक रूप से दरकिनार करने का षड्यंत्र कर रही हेमंत सरकार: सुदेश कुमार महतो - Jharkhand news

नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation in municipal elections) समाप्त किये जाने के विरोध में आजसू पार्टी ने राज्यस्तरीय आंदोलन किया. रांची में मौरहाबादी मैदान से लेकर राजभवन तक एक मार्च निकाला गया (Sudesh Mahto took out march), इसके बाद सुदेश महतो ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा.

OBC reservation in municipal elections
OBC reservation in municipal elections
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:20 PM IST

रांची: नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation in municipal elections) समाप्त किये जाने के विरोध में आजसू पार्टी ने राज्यस्तरीय आंदोलन किया. मुख्य कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक मार्च के रूप में रहा जिसे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने संबोधित किया (Sudesh Mahto took out march). इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए इसे सोची समझी साजिश बताया.

ये भी पढ़ें: झारखंड नगर निकाय चुनाव की आहट, योजनाओं के शिलान्यास में जुटे वार्ड पार्षद

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने मार्च के दौरान कहा कि सोची समझी साजिश के तहत ओबीसी को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भागीदारी और प्रतिनिधित्व से रोकने के लिए सरकार हर हथकंडे अपना रही है. पंचायत चुनाव के बाद निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण से वंचित किया जाना इसका स्पष्ट प्रमाण है, साथ ही राज्य सरकार ओबीसी हितों को लेकर जो भी दुहाई देती है वह झूठ और फरेब के सिवाय कुछ नहीं होता. सरकार की नीति और नीयत ओबीसी के खिलाफ है.

नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित किए जाने के खिलाफ आजसू का यह राज्यव्यापी आंदोलन रांची के अलावा अन्य जिला मुख्यालयों में भी जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपा गया.

इधर, रांची में मोराबादी मैदान से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में राजभवन मार्च किया और राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा. राजभवन मार्च का नेतृत्व डॉ देवशरण भगत हसन अंसारी भरत काशी संजय महतो, ज्ञान सिन्हा वर्षा गाड़ी ने किया. आजसू प्रमुख ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ओबीसी अपने हक और अधिकार के लिए अब तक संघर्ष करते आए हैं. आजसू पार्टी इस आवाज को बड़े आंदोलन का रूप देने के लिए तैयार है. अगर पंचायत चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में भी ओबीसी के सीटों को सामान्य करना, महज संयोग नहीं हो सकता. यह पिछड़ों को राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से दरकिनार का षड्यंत्र है.

इस मौके पर देवशरण भगत ने कहा कि किसी भी हालत में हम पिछड़ों की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेंगे. पिछड़ों के प्रति सरकार का रवैया शुरु से निराशाजनक रहा है. इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट कराने तथा पिछड़ों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए आजसू पार्टी ने विभिन्न स्तरों पर आवाज मुखर की थी लेकिन सरकार ने ट्रिपल टेस्ट कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाए.

इस विषय को लेकर 03 नवंबर, 2022 पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए पिछड़ों के साथ लगातार होती अनदेखी के बारे में विस्तार से चर्चा भी की थी. उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. अब इस आंदोलन के साथ एक बार फिर महामहिम से सरकार के रवैया के खिलाफ हस्तक्षेप करने का अनुरोध पार्टी करती है.

राजधानी रांची में आजसू पार्टी रांची जिला तथा महानगर इकाई ने हजारों की संख्या में मांग पत्र लेकर मोराबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन कूच किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रांची: नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation in municipal elections) समाप्त किये जाने के विरोध में आजसू पार्टी ने राज्यस्तरीय आंदोलन किया. मुख्य कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक मार्च के रूप में रहा जिसे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने संबोधित किया (Sudesh Mahto took out march). इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए इसे सोची समझी साजिश बताया.

ये भी पढ़ें: झारखंड नगर निकाय चुनाव की आहट, योजनाओं के शिलान्यास में जुटे वार्ड पार्षद

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने मार्च के दौरान कहा कि सोची समझी साजिश के तहत ओबीसी को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भागीदारी और प्रतिनिधित्व से रोकने के लिए सरकार हर हथकंडे अपना रही है. पंचायत चुनाव के बाद निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण से वंचित किया जाना इसका स्पष्ट प्रमाण है, साथ ही राज्य सरकार ओबीसी हितों को लेकर जो भी दुहाई देती है वह झूठ और फरेब के सिवाय कुछ नहीं होता. सरकार की नीति और नीयत ओबीसी के खिलाफ है.

नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित किए जाने के खिलाफ आजसू का यह राज्यव्यापी आंदोलन रांची के अलावा अन्य जिला मुख्यालयों में भी जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपा गया.

इधर, रांची में मोराबादी मैदान से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में राजभवन मार्च किया और राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा. राजभवन मार्च का नेतृत्व डॉ देवशरण भगत हसन अंसारी भरत काशी संजय महतो, ज्ञान सिन्हा वर्षा गाड़ी ने किया. आजसू प्रमुख ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ओबीसी अपने हक और अधिकार के लिए अब तक संघर्ष करते आए हैं. आजसू पार्टी इस आवाज को बड़े आंदोलन का रूप देने के लिए तैयार है. अगर पंचायत चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में भी ओबीसी के सीटों को सामान्य करना, महज संयोग नहीं हो सकता. यह पिछड़ों को राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से दरकिनार का षड्यंत्र है.

इस मौके पर देवशरण भगत ने कहा कि किसी भी हालत में हम पिछड़ों की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेंगे. पिछड़ों के प्रति सरकार का रवैया शुरु से निराशाजनक रहा है. इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट कराने तथा पिछड़ों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए आजसू पार्टी ने विभिन्न स्तरों पर आवाज मुखर की थी लेकिन सरकार ने ट्रिपल टेस्ट कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाए.

इस विषय को लेकर 03 नवंबर, 2022 पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए पिछड़ों के साथ लगातार होती अनदेखी के बारे में विस्तार से चर्चा भी की थी. उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. अब इस आंदोलन के साथ एक बार फिर महामहिम से सरकार के रवैया के खिलाफ हस्तक्षेप करने का अनुरोध पार्टी करती है.

राजधानी रांची में आजसू पार्टी रांची जिला तथा महानगर इकाई ने हजारों की संख्या में मांग पत्र लेकर मोराबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन कूच किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.