नई दिल्ली: झारखंड में 30 नवंबर को प्रथम चरण का चुनाव होने जा रहा है. वहीं एनडीए को लेकर तस्वीरें अब तक साफ नहीं हो सकी है. झारखंड में एनडीए का स्वरुप तय नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर चर्चा है कि आजसू 19 सीट की मांग पर अड़ी है तो वहीं लोजपा 6 सीट मांग रही है, जबकि बीजेपी दोनों पार्टियों को इतनी सीटें देने के मूड में नहीं है. हालांकि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि पार्टी सोमवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने जा रही है.
अमित शाह से हुई है मुलाकात
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है. अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुदेश महतो ने बताया कि अमित शाह को उन सीटों के बारे में अवगत कराया गया है जिनपर आजसू ने चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की है और जहां उनकी पार्टी पूरी तरह मजबूत है.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा सीट पर संशय बरकरार, आजसू ने समझौता नहीं किया तो सुखदेव का क्या होगा?
19 सीटों पर आजसू पार्टी कर रही दावा
सुदेश महतो ने बताया कि 19 सीटों पर आजसू पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है. जिसमें चंदनकियारी, लोहरदगा सीट शामिल है. 19 सीट कौन सी हैं इसकी सूची भी अमित शाह को दे दी गई है. वहीं सुदेश महतो का कहना है कि चुनाव से पहले झारखंड में एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनना चाहिए, जिसमें उन मुद्दे को भी रखा जाये जो आजसू उठाते रहा है. वहीं सूत्रों के अनुसार बीजेपी आजसू को 12 सीट दे सकती है.