रांचीः रिम्स में बच्चों का शुक्रवार को इएनटी ऑपरेशन थियेटर में देश के प्रसिद्ध कॉक्लर इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ राजेश विश्वकर्मा की देखरेख में डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. सभी बच्चों का ऑपरेशन सफल रहा.
यह भी पढ़ें- 4th फेज के मतदान से पहले बाघमारा पहुंचे छत्तीसगढ़ के 5 IPS, 8 कंपनियां रहेंगी तैनात
बच्चों के परिजन कई जगह परामर्श लेने के बाद रिम्स के इएनटी विभाग के ओपीडी में आए, जहां उनका इंप्लांट करने का फैसला लिया गया. चतरा का रहनेवाले मासूम अभय साव (दो साल आठ माह), गिरिडीह निवासी सत्यम कुमार (दो साल 11 माह) और देवघर निवासी युवांश कुमार (तीन साल एक माह) का कॉक्लर इंप्लांट किया गया. ये तीनों बच्चे जन्म से सुन और बोल नहीं पाते थे. संध्या कुमारी (8 साल) संक्रमण के कारण सुनना और बोलना बंद कर दी थी. उसका भी सफल ऑपरेशन किया गया.