रांची: जिले के गोंदा इलाके से गायब 16 वर्षीय छात्र गौरव का शव बरामद हुआ है. गौरव शनिवार की सुबह छह बजे से अपने घर से गायब था. परिजनों ने उसके गुमशुदगी के संबंध में गोंदा थाने में सनहा भी दर्ज करवाया था. गौरव रांची के संत जॉन्स स्कूल के दसवीं का छात्र था. गौरव के शरीर पर किसी तरह के घाव के निशान नहीं मिले हैं. इसके बावजूद पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
शनिवार से था गायब
गोंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय वर्मा का 16 वर्षीय बेटा गौरव शनिवार की सुबह करीब छह बजे अचानक अपने घर से गायब हो गया. मां उषा देवी और पिता संजय शनिवार की सुबह 10 बजे तक गौरव के नहीं लौटने के बाद उसे आसपास खोजना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मिला. गौरव की तलाश में परिजनों ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां भी बात की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. जिसके बाद परिजन गोंदा थाना पहुंचे और गौरव के गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज करवाया.
कुएं से मिला शव
गौरव का शव उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही गोंदा पुलिस मौके पर पहुंची और गौरव के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने बताया कि गौरव के गुमशुदगी की सूचना मिलने पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. यहां तक कि उसके घर से निकलने का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया था. सीसीटीवी फुटेज में भी अपने घर से अकेला जाता हुआ गौरव दिखाई पड़ा था, जिससे यह स्पष्ट था कि उसका अपहरण नहीं हुआ था.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस पर बीजेपी का तंजः महज दिखावा है पार्टी की पदयात्रा- बीजेपी
घर में मोबाइल को लेकर हुआ था झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात गौरव का अपनी बहन के साथ मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. वहीं सोमवार से गौरव की दसवीं का परीक्षा होने वाली थी, जिसे लेकर वह तनाव में था. पुलिस को अंदेशा है कि इसी तनाव में गौरव ने अपनी जान दी है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि गौरव की मौत की वजह का खुलासा हो सके.